SEO क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है? जाने पूरी जानकारी 

यदि आप भी वेबसाइट या ब्लॉगिंग के फील्ड में करियर बनाना चाहते है, तो आपके पास SEO का भी ज्ञान होना चाहिए। यह एक ऐसी तकनीक है, जिसकी मदद से आप अपने साइट या ब्लॉग को अच्छी रैंक दिला सकते है।

आप चाहे अपने आर्टिकल को कितने भी अच्छे तरीके से लिख ले या फिर उसमें संपूर्ण जानकारी भी भर दे, इसके बावजूद आपके लेख को अच्छी रैंक नहीं मिलेगी। इसके लिए उसका SEO करना आवश्यक है। अपने वेबसाइट या वीडियो को फर्स्ट पेज में लाने पर ही लोग आपके पेज को ओपन करते है, अन्यथा ब्लॉगिंग या वीडियो से आपकी कभी भी कमाई नहीं हो पाएगी। 

आज के समय में किसी भी जानकारी के लिए लोग गूगल या यूट्यूब का उपयोग करते है और जो पेज ऊपर रैंक पर रहती है, उस पर ही भरोसा करते है। अपने लेख को टॉप में लाने के लिए आपको उसे अच्छे से Optimize करना होगा।

आज हम आपको बताएंगे कि SEO क्या है, इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है, आप खुद से SEO कैसे कर सकते है,इत्यादि। इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और फिर अपने ब्लॉग में सारे तकनीक का इस्तेमाल करें।

SEO क्या है – What is SEO in Hindi? 

आपका सबसे पहला सवाल यहीं होता है कि SEO क्या है, आखिर कितना दम है इसमें जो आपकी रैंकिंग पर इतना फर्क कर देता है। दरअसल, SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization होता है। इसकी मदद से ही आपकी वेबसाइट सर्च इंजन की रैंकिंग में ऊपर आती है।

यदि आप इसका इस्तेमाल करके कोई लेख लिखते है और पब्लिश करते है, तो आपके साइट पर खुद से Organic Traffic आते है। इसे हम आपको एक उदाहरण के जरिए अच्छे से समझाते है। 

जब हम गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर कुछ खोजते है, तो उसके लिए कुछ टाइप करते है। गूगल इनमें से मेन कीवर्ड को देख कर अपने इंडेक्स में चेक करता है। वह कीवर्ड और उससे संबंधित जितने भी आर्टिकल होते है, उसे रैंकिंग के अनुसार First Page में दिखाया जाता है।

जिस भी पेज का SEO अच्छे से किया रहता है, उसमें ऑर्गेनिक ट्रैफिक ज्यादा आने लगते है और इसी तरह गूगल की तरफ से एडसेंस अप्रूव भी हो जाता है। उसके बाद जितनी ज्यादा ट्रैफिक, उतना ही अधिक कमाई भी होने लगता है। उम्मीद करते है आपको इसका मतलब समझ में आ गया होगा, अब जानेंगे कि यह इतना जरूरी क्यों है। 

वेबसाइट के लिए SEO क्यों जरूरी है?

अगर आप कोई साइट बनाते है और उस पर काफी अच्छा आर्टिकल भी पोस्ट करते है, फिर भी कोई ट्रैफिक नहीं आता है। इसका मतलब है कि आपके ब्लॉग में SEO की कमी है, और कभी भी आपका पेज सर्च इंजन में रैंक नहीं कर पाएगा।

आपके आर्टिकल में वह सारे कीवर्ड भी है, जिसकी सहायता से अच्छा रैंक हासिल किया जा सकता है, इसके बाद भी बिना SEO के यूजर को आपका पेज नहीं दिखाई देगा। किंतु, SEO करने के बाद भी कुछ गड़बड़ी होती है, तो आपने पूरा काम अच्छे से नहीं किया है। 

आपको अपने साइट की SEO को ठीक करके सर्च कॉन्सोल में सबमिट करना होता है, उसके बाद ही सर्च इंजन में आपका वेबसाइट दिखाई देता है। SEO सीखना काफी आसान है और आप इससे हर महीने अच्छा कमा भी सकते है।

यदि आपने नया नया ब्लॉगिंग शुरू किया है, तो इसे थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन, लगातार काम करने से और हर आर्टिकल का SEO सही रहने पर जल्द ही आपको अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा। 

SEO के कितने प्रकार होते है?

अब हम बात करेंगे SEO के टाइप के बारे में, आपको बता दे इसके दो प्रकार होते है:- On Page SEO और Off Page SEO, इन दोनों के अतिरिक्त हम Local SEO के बारे में पढ़ते है।

आपके लिए इसके मुख्य दो प्रकार में जानना अति आवश्यक है। 

On Page SEO 

इसकी मदद से ब्लॉग के यूजर अनुभव को बेहतर बनाया जाता है। इसमें आपको वेबसाइट के टेम्पलेट और डिजाइन पर काम करना होता है। यदि आप इन दोनों को अच्छे से optimize करते है, तो आपके वेबसाइट को एक अच्छी रैंक मिलती है।

आपको On Page SEO में अच्छा कंटेंट लिखना होता है और सभी कीवर्ड का अच्छे से चुनाव भी करना पड़ता है।

अगर आपको यह समझ में आ जाता है कि किस कीवर्ड को टारगेट किया जाएं, जिससे अधिक ट्रैफिक आएं, तो फिर आपको टॉप में रहने से कोई नहीं रोक पाएगा। 

On Page SEO कैसे करते है?

अब बारी है On Page SEO करने की, आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना होगा, उसके बाद ही आपका वेबसाइट बेहतर तरीके से काम करेगा। 

a. Title Tag

जब भी आप वेबसाइट में कुछ पोस्ट करते है, तो आपको उसका टाइटल लिखना होता है। आपका टाइटल ऐसा होना चाहिए कि कोई भी उसे देखते ही क्लिक कर दे।

जितने लोग आपके वेबसाइट पर क्लिक करेंगे, आपका CTR भी उतना ही बढ़ेगा और इससे रैंकिंग में भी बढ़ोतरी होती है।

अपने टाइटल टैग को छोटा ही रखें ताकि सर्च इंजन में पूरा दिखाई दे। इसमें कुछ पावरफुल वर्ड या भी नंबर का भी इस्तेमाल करें, इससे भी गूगल रैंकिंग में काफी फर्क आ जाता है। 

उदाहरण के लिए यदि आप टाइटल रखते है, “आसान तरीके से पैसे कमाएं” और वहीं इसे optimize करना है, तब इस प्रकार लिखे,”11 आसान तरीके से पैसे कमाएं”। सिर्फ एक ही नंबर से 100 रैंकिंग का अंतर आ सकता है। 

b. Post URL

Post URL को हमेशा छोटा रखें और उसमें टारगेट कीवर्ड को भी रखें। कभी भी गलती से कोई नंबर या ईयर ना लिखें, इससे आगे चल कर अपडेट करना मुश्किल होता है। इसलिए कीवर्ड को टारगेट करें और अपने साइट का भी नाम उसमें ना डालें। 

c. Alt Tag

इसका उपयोग वेबसाइट में यूज किए हुए Image के लिए किया जाता है। अगर आप अपने सारे इमेज में इसका इस्तेमाल करते है, तो इससे सर्च करने पर इमेज भी सर्च इंजन में रैंक कर जाता है।

जितना सब में कीवर्ड अधिक मौजूद होगा, उतना रैंकिंग में उछाल आती है।

d. Internal Link

अपने पेज की रैंकिंग सही करने के लिए आपको इंटरनल लिंकिंग का भी इस्तेमाल करना चाहिए।

आपको अपने आर्टिकल में वैसे ही शब्दों का इस्तेमाल करना है, जिनका उपयोग करके आप उस वर्ड पर Internal Linking कर सकते है। 

e. Website Speed

यदि आपके वेबसाइट की स्पीड अच्छी रहती है, तो आपके वेबसाइट पर यूजर अधिक समय गुजारते है। आपका साइट लगभग 5-7 सेकेंड में पूरा ओपन हो जाना चाहिए, इससे अधिक समय लगने पर लोग तुरंत वापस चले जाते है और ऐसे में बाउंस रेट अधिक हो जाता है।

यदि बाउंस रेट बढ़ जाता है, तो आपके साइट की रैंकिंग डाउन हो जाती है। इसके लिए एक अच्छा होस्टिंग खरीदें, डोमेन भी लाइट होना चाहिए और साथ ही इमेज भी कम KB का हो। आपका वेबसाइट जितना हल्का होगा, इसकी स्पीड भी उतनी अधिक होगी। 

f. Website Navigation

आपके पेज का नेविगेशन भी अच्छा होना चाहिए, ताकि यूजर को किसी दूसरे पेज पर जाने में कोई दिक्कत ना हो। अपने मेन्यू को यूजर फ्रेंडली बनाएं और सभी चीजों को कम मेमोरी में ही क्रिएट करें। 

g. Whole Content

अब बात आती है कंटेंट की, आपके कंटेंट में एक लिमिट तक वर्ड भी होने चाहिए, कम से कम 1000 शब्दों का इस्तेमाल जरूर करें।

हेडिंग का भी सही सीक्वेंस में प्रयोग करें और हेडिंग में फोकस कीवर्ड को जरूर इंसर्ट करें। अपने कंटेंट में Long Tail Keyword का इस्तेमाल करें और महत्वपूर्ण शब्दों को Bold करें। इन सबसे आर्टिकल पढ़ने में भी अच्छी लगती है और SEO भी अच्छे से हो जाता है। 

Off Page SEO

Off Page SEO करने के लिए आपको पैनल में लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसके लिए सिर्फ URL की जरूरत पड़ती है, आप इसके लिए कई अन्य तरीके भी अपना सकते है।

इसके लिए सोशल मीडिया या अन्य पॉपुलर ब्लॉग की भी सहायता ले सकते है। 

Off Page SEO कैसे करते है?

इसके लिए आपको विभिन्न तरीके मिल सकते है, जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में अच्छा सुधार आ सकता है।

आपको Off Page भी करना जरूरी होती है, अन्यथा ट्रैफिक आने में आपको काफी इंतजार करना पड़ता है। आइए, इसके उन विभिन्न तरीकों के बारे में देखते है। 

a. Bookmarking Submission

यह सबसे अच्छा तरीका होता है, आप इंटरनेट में बुकमार्किंग वाले वेबसाइट में जाकर अपने वेबसाइट का URL या आर्टिकल को वहां सबमिट कर सकते है।

बुकमार्किंग के कुछ साइट यहां दिए गए है, जैसे- Dribble, Slashdot, Pocket, Twitter, Pinterest, इत्यादि। 

b. Directory Submission

इसके अंर्तगत अपने वेबसाइट को High Domain Authority और High Page Authority वाले वेबसाइट में सबमिट करना होता है। ऐसा करने से आपके वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी में बढ़ोतरी होती है। 

c. Search Engine Submission

यहां आपको अपने वेबसाइट को सर्च इंजन में सबमिट करते है, इससे आपकी रैंकिंग तुरंत बढ़ जाती है। कुछ ऐसे लिंक भी है, जहां आप अपने वेबसाइट को सबमिट कर सकते है। जैसे- activesearchresults, whatuseek, scrubtheweb, इत्यादि। 

d. Social Media

सोशल मीडिया में अपने वेबसाइट का एक पेज बनाकर उसमें अपने वेबसाइट का लिंक जोड़ सकते है। आप अपने हर नए आर्टिकल को भी अपने सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है, इससे वहां से आपके साइट पर ट्रैफिक बढ़ जाती है। 

e. Blog Commenting

आप अपने जैसे टॉपिक वाले टॉप रैंकिंग ब्लॉग में जाकर वहां कमेंट कर सकते है और अपने वेबसाइट का लिंक भी डाल सकते है।

इससे आपको एक बैकलिंक भी मिल जाता है और आपके वेबसाइट में ट्रैफिक भी बढ़ सकती है। 

f. Forum Website

आपने कुछ ऐसे वेबसाइट भी देखें होंगे जहां लोग सवालों के जवाब देते है। आप इन वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बना सकते है और अपने साइट के टॉपिक से संबंधित सवालों के जवाब दे सकते है और अपने पेज का लिंक भी शेयर कर सकते है। 

g. Guest Post

इसके अंतर्गत आप टॉप रैंकिंग वाले वेबसाइट के ऑनर से संपर्क करके उनसे एक Guest Post ले सकते है। गूगल में ऐसे कई वेबसाइट भी है, जहां आप फ्री में Guest Post कर सकते है।

आप वहां अच्छे से आर्टिकल लिख कर अपने वेबसाइट का लिंक भी लगा सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो सिर्फ अपने वेबसाइट का लिंक सबमिट कर सकते है। 

Local SEO क्या होता है? 

इस SEO में हमारा मकसद होता है लोकल ऑडियंस को टारगेट करना। आपको अपने वेबसाइट को इस तरह से Optimize करना होता है कि टारगेट सिटी में ही सर्च किया जाएं।

इसके अतिरिक्त आप कुछ ऐसे कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते है, जो अधिकांश लोग अपने एरिया में सर्च कर सकते है। इसके कुछ उदाहरण ऐसे है, Best School in the Mumbai, Best Restaurant in the Mumbai, इत्यादि। 

निष्कर्ष:

यदि आपको आज का लेख पसंद आया हो, तो कॉमेंट बॉक्स के जरिए हमें जरूर बताएं। हमने आपको बताया कि SEO क्या है और उससे संबंधित अन्य सारी महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवा दी है। इसके बाद भी आपके मन में कोई अन्य सवाल है, तो आप सीधे हमसे पूछ सकते है।

इसी तरह के जानकारी भरे लेखों को पढ़ने के लिए हमारे पेज के नोटिफिकेशन को ऑन कर दे ताकि आपको हर नए पोस्ट को पढ़ने का मौका मिले। 

Leave a Comment