पौधों का Nursery बिजनेस कैसे शुरू करें? कम निवेश से होगी दो गुनी कमाई

प्लांट नर्सरी मतलब पौधे उगाकर उन्हें बेचना, आप विभिन्न प्रकार के पौधे बेच सकते है। आज के समय में आपको कहीं भी पेड़ पौधे कम ही देखने को मिलेंगे, ऐसे में लोग अपने घर में, दफ्तर में या फिर कहीं भी खुले स्थान में पौधे रखना या लगाना पसंद करते है ताकि वातावरण स्वच्छ रहे। अगर आपको भी पेड़ों से बेहद लगाव है, तो इस बिजनेस को आप बड़े शौक से शुरू कर सकते है। 

इसके लिए आपके पास एक बड़ी जगह या फिर छत होना चाहिए, जहां पर पौधों को छोटे छोटे गमलों में लगाया जा सके और वहां धूप, छाव, पानी, इत्यादि भरपूर मात्रा में आसानी से मिले, ऐसी जगह का चुनाव करें। आजकल सरकारी कामों के लिए भी बड़ी मात्रा में पौधों की मांग होती है, इसलिए आप भी पौधों का नर्सरी बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आइए, आज के आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। 

पौधों का नर्सरी बिजनेस क्या है?

आप नाम से ही समझ गए होंगे कि यह बिजनेस पौधों से जुड़ा हुआ है। दरअसल, पौधों को एक स्थान पर उगाकर उन्हें बेचना ही प्लांट नर्सरी बिजनेस कहलाता है।

इस व्यापार को कृषि का ही एक भाग माना जाता है, जिसे व्यवसाय के रूप में किया जाता है। देशी और विदेशी, हर प्रकार के पौधों को छोटे छोटे गमलों में उगाया जाता है और इन्हें रिटेल या फिर थोक में बेचा जाता है। 

एक प्लांट नर्सरी में घर में लगाने वाले छोटे पौधों से लेकर आंगन में लगाने वाले फलों या फिर अन्य लकड़ियों वाले बड़े पेड़ों के पौधे भी रहते है।

इस व्यापार को करने के लिए आपके पास पौधों के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए, जैसे खाद, बीज, कीटनाशक, मिट्टी का मिश्रण, केमिकल, गार्डन टूल, किसी मौसम में कौन सा पौधा लगाना चाहिए, इत्यादि की बारे में आपको पूरी जानकारी रहनी चाहिए। 

प्लांट नर्सरी बिजनेस कितने तरह का होता है? 

आपको सबसे पहले चयन करना होगा कि किस प्रकार का नर्सरी प्लांट बिजनेस आप शुरू करना चाहते है। नर्सरी में बीजों की मदद से छोटे छोटे पौधों को उगाया जाता है और फिर उन्हें बेच दिया जाता है।

आप चाहे तो फूलों की, सब्जियों की या फिर सजावट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आकर्षित पौधों को अपने जगह में उगा सकते है, जिनकी मांग सबसे ज्यादा रहती है। आप किस स्तर का व्यापार करना चाहते है, उसे लेकर सजक रहें। आइए, आपको बताते है उन्हीं प्रकारों के बारे में।

ये भी अवश्य पढ़ें: फ्रूट का बिजनेस कैसे शुरू करें?

1. कमर्शियल नर्सरी

इसे शुरू करने के लिए काफी अधिक निवेश की आवश्यकता पड़ती है, इसमें बड़ी मात्रा में पौधे उगाए जाते है। इस बिजनेस में पौधों को बड़े किसानों, सरकारी प्रोजेक्ट, इत्यादि को बेचा जाता है। इतना ही नहीं, कमर्शियल नर्सरी से छोटे स्तर के नर्सरी को भी पौधे बेचे जाते है। 

2. लैंडस्केप नर्सरी

इस प्रकार में पौधों को डिमांड के हिसाब से उगाया जाता है, इसमें अपने ग्राहकों को बागबानी की सेवा भी दी जाती है। इसमें आपको किसी भी स्थान या फिर घर के बाहर पौधों को लगाने की जिम्मेवारी दी जाती है, जिसके लिए आपको अपने नर्सरी में ग्राहक की मांग के अनुसार पौधे उगाने होते है और फिर उसे किसी खास स्थान पर परमानेंटली लगा दिया जाता है।

3. रिटेल नर्सरी

यदि आप एकदम बेसिक से नर्सरी बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आपके लिए रिटेल अच्छा विकल्प होगा। इस व्यापार को आप अपने घर से भी कर सकते है। इसमें वैसे पौधे होते है, जो लोग घरों में, दफ्तर में या फिर किसी छोटे से बागान में लगाना पसंद करते है। इस नर्सरी में छोटे एरिया में पौधे उगाए जाते है या फिर किसी बड़े नर्सरी से पौधों को खरीद कर उन्हें सीधे बेचा जाता है।

प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरू करने में कितना निवेश करना होगा?

प्लांट नर्सरी व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यदि आप सबसे छोटे स्तर से इस बिजनेस को शुरू कर रहे है, तो हज़ार रुपए में भी इसकी शुरूआत कर सकते है।

पौधों को उगाने के लिए आपको पास बस छोटी सी जमीन चाहिए होती है, जो आपके घर के आंगन में भी हो सकता है। आप यदि बड़े स्तर पर व्यापार करना चाहते है, तो उसके लिए कोई जमीन लीज पर भी के सकते है। नर्सरी के लिए निवेश हज़ार से लेकर लाखों तक हो सकता है, यह आपके बिजनेस प्रकार पर निर्भर करता है। 

ये भी अवश्य पढ़ें: मुंबई में कौन सा बिजनेस करें? कम निवेश से शुरू करें अपना व्यवसाय

पौधों का Nursery बिजनेस कैसे शुरू करें?

यदि आपने तय कर लिया है कि किस स्तर का नर्सरी बिजनेस आप करना चाहते है, आपने पूंजी भी जमा कर ली है, तो अब बारी है व्यापार को शुरू करने के लिए स्टेप्स की जानकारी प्राप्त करना। यहां हम आपको हर महत्वपूर्ण स्टेप के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

1. पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त करें

आप किस लोकेशन में रहते है, वहां पर कैसे पौधों की अधिक मांग रहती है, किस पौधे को किस मौसम में उगाया जाता है, इत्यादि जानकारी आपके पास होनी चाहिए।

आप पौधों के बारे में सारी जानकारी किसी अन्य नर्सरी बिजनेस करने वाले से या फिर किसान से ले सकते है। किस पौधे को कितनी पानी की आवश्यकता होती है, किसके लिए कौन से मिट्टी की जरूरत पड़ती है, इन सारे सवालों के जवाब खोज ले ताकि आपको आगे कोई परेशानी ना हो। 

2. एक जगह तैयार करें

नर्सरी आप यूं ही कहीं भी शुरू नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको एक जगह तैयार करनी होगी। यह जगह बड़ा और खुला होना चाहिए ताकि अधिक मात्रा में पौधों को लगाया जा सके और उन्हें उचित मात्रा में धूप, हवा और नमी भी प्राप्त हो।

अगर आप रिटेल बिजनेस करना चाहते है, तो आप कहीं भी छोटे से जगह से शुरू कर सकते है, वहीं अगर आप बड़े पैमाने पर व्यापार शुरू करने की सोच रहे है, तब आपको बड़ी जगह लेनी पड़ेगी। इस व्यवसाय के लिए ऐसी जगह चुनें जो सड़क के किनारे ही होनी चाहिए ताकि आते जाते हर किसी की नजर नर्सरी पड़े। 

3. पानी की अच्छी व्यवस्था रखें

पौधों के लिए पानी की अति आवश्यकता पड़ती है, इसलिए जिस भी जगह को फाइनल करें, वहां पानी की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। एक दिन भी बिना पानी के पौधों की गुणवता खराब हो सकती है। अपने बिजनेस को सही से चलाने के लिए पानी का उचित प्रबंधन का होना जरूरी है। 

4. मिश्रित मिट्टी का उपयोग करें

जगह को चुनते समय उसकी मिट्टी की भी जांच अवश्य करवा ले, उपजाऊ मिट्टी के लिए आप मिश्रित मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते है।

मिश्रित मिट्टी में रेत, मिट्टी और अन्य जरूरी मिनरल्स मिले होने चाहिए, जिससे आपके पौधों की उपज अच्छी हो। 

5. लकड़ी और हरे कपड़े से शेड बनाएं

नर्सरी में पौधों को सूर्य के हानिकारक किरणों से बचाने के लिए लकड़ी और हरे कपड़े से शेड बनाया जाता है।

इससे आपके पौधों को जानवरों से भी सुरक्षा मिलती है और कीड़े मकौड़े भी दूर रहते है। कहीं कहीं पर लोग अलग अलग सुरक्षा कवर भी इस्तेमाल करते है। 

6. खाद, कीटनाशक और उर्वरक खरीदे

आपने किसानों को देखा ही होगा, अपने फसल की अच्छी उपज के लिए वो लोग विभिन्न प्रकार के खाद, कीटनाशक या उर्वरक का उपयोग करते है।

यदि आप भी प्लांट नर्सरी बिजनेस कर रहे है, तो आपको भी उर्वरक और कीटनाशक खरीदनी होगी। आप चाहे तो सरकारी योजना के तहत भी कम दामों में यह सारे सामग्री ले सकते है। 

7. उपकरण और जरूरी औजार रखें

चाहे बागवानी करनी हो या फिर खेती, विभिन्न प्रकार के उपकरणों और औजारों की आवश्यकता पड़ती है।

आपको नर्सरी बिजनेस शुरू करने के लिए पावड़ा, गेती, हैमर, टोकरी, गमले, कैंची, इत्यादि भी खरीदना होगा। 

8. कर्मचारी के साथ काम करें

यदि आप किसी दूसरे नर्सरी से पौधे लाकर बेचना चाहते है, तो यह काम आप अकेले भी कर सकते है। यदि आप बड़े स्तर पर नर्सरी करना है, तो आपको 4 से 5 कर्मचारी की आवश्यकता पड़ेगी।

इस व्यापार में बीज लगाना, पानी देना, कीटनाशक का छिड़काव करना, इत्यादि कार्य शामिल रहता है। पौधों को बेचने के लिए और उनकी हर दिन देखभाल करने के लिए भी अधिक व्यक्तियों की जरूरत होती है। 

9. जरूरी लाइसेंस प्राप्त करें

अन्य बिजनेस की तरह ही आपको प्लांट नर्सरी के लिए भी कुछ आवश्यक लाइसेंस लेने होंगे। आप नगर निगम से बिजनेस शुरू करने के लिए अनुमति लाइसेंस प्राप्त कर ले।

इसके अलावा आपको अपने बिजनेस को रजिस्टर करवाना होगा और साथ ही कंपनी का पैन कार्ड भी बनवाना होगा।

कंपनी के नाम पर करेंट अकाउंट भी खुलवाना होता है और नर्सरी का इंश्योरेंस भी करवा ले। इन सबसे आप आगे नुकसान की भरपाई आसानी से कर सकते है। 

10. मार्केटिंग के तरीके अपनाएं

अपने बिजनेस के बारे में ऑनलाइन मार्केटिंग सबसे उत्तम माना जाता है। इसके लिए आप सोशल मीडिया पेज बना सकते है और वहां पर लोगों के बीच अपने बिजनेस के बारे में शेयर कर सकते है।

अपने नर्सरी के बारे में बताने के लिए आप यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकते है, जहां हर प्रकार की जानकारी दे सकते है और अलग अलग पौधों के बारे में बता कर उन्हें खरीदने के लिए आकर्षित कर सकते है। 

पौधों के Nursery बिजनेस के लिए आवश्यक जानकारी:

किसी भी बिजनेस में सफलता हासिल करने के लिए उसके बारे में आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

नर्सरी बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ योग्यता का होना जरूरी है। आइए, आपकी मदद के लिए कुछ अहम बातें बताते है, जो बिजनेस चलाने में सहायक होगा। 

  • पौधों के सारी जानकारी रखें, ज्ञान के अभाव में आपके पौधे बरबाद हो सकते है। किस मौसम में कौन सा बीज लगाना सही होगा, किसे कितने मात्रा में जल की आवश्यकता होगी और खाद, उर्वरक की भी सारी जानकारी आपके पास होनी चाहिए। 
  • किस पौधे की क्या खासियत है, इसके बारे में आपको ज्ञान होना चाहिए। यदि आपको कोई भी प्रोडक्ट बेचना हो, तो उससे जुड़े हर सवाल का जवाब आपके पास मौजूद होना चाहिए। 
  • इस बिजनेस के लिए आपका पढ़ा लिखा होना आवश्यक है, तभी आप कीटनाशक और खाद के बारे में पढ़ पाएंगे। ऐसा कभी कभी हो जाता है कि आपको एक्सपायरी सामग्री दे दी जाए, ऐसे में आपका नुकसान हो सकता है। 

ये भी अवश्य पढ़ें: दिल्ली में कौन सा बिजनेस करें? 

प्लांट नर्सरी व्यवसाय में क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

बिजनेस में अगर मुनाफा है, तो रिस्क भी उतना ही बढ़ा हुआ होता है। कुछ बातों का आपको ध्यान रखना होता है, तभी आप किसी भी प्रकार की हानि से बच पाएंगे। 

  • हर पौधे को समय समय पर खाद, कीटनाशक, पानी और उर्वरक देते रहे, तभी इनकी उपज में अधिक से अधिक होगी। 
  • यदि आप अंकुरित बीज की प्रक्रिया शुरू करते है, तो इसे सुबह या शाम में ही करें। अन्य किसी समय में अंकुरण प्रक्रिया करने से बीज सड़ सकते है।
  • समय अनुसार ही किसी भी पौधे को लगाएं, उसकी देखभाल करें और उचित समय पर ही कटाई और छंटाई करें। 
  • हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाले और सूखे बीजों का ही इस्तेमाल करें। कच्चे और खोखले बीज को लगाने से परिणाम गलत मिलता है। 
  • पौधों को कभी भी खुले धूप या फिर अधिक पानी में ना रखें। दोनों ही परिस्थिति में पौधे मर सकते है, या तो धूप में जल जाएंगे या फिर पानी में रह कर गल जाएंगे। 

पौधों के नर्सरी बिजनेस से कितना मुनाफा होता है?

आजकल पौधों की कीमत काफी बढ़ी हुई है, यदि आप एक पौधा भी ₹100 में बेचते है, तो आप दिन भर में 5000 से लेकर 10000 तक कमा सकते है। यदि उसमें से लागत अलग कर दिया जाए, तो न्यूनतम भी आप प्रतिदिन 3000 से 5000 तक का मुनाफा कमा लेंगे।

इस बिजनेस में आप हर महीने लाखों में भी कमा सकते है, बस आपके पौधे अच्छे होने चाहिए और बेचने की जगह भी भीड़ भाड़ वाली होनी चाहिए ताकि हर दिन उनकी बिक्री होते रहे। 

निष्कर्ष

उम्मीद करते है आपको आज का लेख पसंद आया होगा, हम आपके लिए हमेशा ऐसे ही महत्वपूर्ण बिजनेस आइडिया से जुड़े पोस्ट लाते रहेंगे। यदि आपको आज का आर्टिकल रोचक और मददगार लगा हो, तो कमेंट बॉक्स के जरिए हमें जरूर बताएं। अगर आप भी पौधों का नर्सरी बिजनेस करना चाहते है, तो इस पोस्ट में दिए गए बातों का जरूर ध्यान रखें ताकि आपको सफलता मिले। 

Leave a Comment