ऑनलाइन होर्डिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें? कम लागत में बड़ा मौका

जहां सारी दुनिया ऑनलाइन बिजनेस कर रही है, तो भला आप क्यों पीछे रहें। अपने किसी भी आइडिया पर आप मेहनत करके कुछ ही महीनों में अच्छा खासा कमा सकते है। घर में बैठ कर आप पेन से लेकर बड़े अलमारी तक की सेलिंग कर सकते है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको बताने आए है कि ऑनलाइन होर्डिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें।

छोटे से निवेश के साथ ही इस व्यवसाय की शुरूआत की जा सकती है और एक कमरे में भी इन्हें सुरक्षित रखा जा सकता है। अगर आपको भी यह जानना है कि खुद का ऑनलाइन व्यापार कैसे करें, तो इस अंत तक पढ़ें। 

आपको सारे अहम स्टेप फॉलो करने होंगे, अपना बजट तय करना होगा और साथ ही इसके फायदों के बारे में भी जानकारी रखनी होगी। यहां हम आपसे वह सारी महत्वपूर्ण बातें शेयर करने जा रहे है, जो आपके इस नए व्यवसाय में काफी मदद करेंगे। 

होर्डिंग क्या होता है?

आपने आते जाते हुए कहीं रास्ते में बड़े बड़े पोस्टर जरूर देखें होंगे, जहां कंपनियां अपना प्रचार करती है। यह पोस्टर अकसर लोहे के हल्के रॉड से जुड़े होते है और ऊंचे स्थानों पर लगाए जाते है ताकि दूर से ही सबकी नजर उन पर पड़ें। कभी कभी सरकारी योजनाओं या फिर चुनाव के समय नेताओं के बड़े बड़े पोस्टर भी इसी तरह लगाए जाते है। इसी पूरे सेट को होर्डिंग कहा जाता है, जिसके बदले पैसे लिए जाते है। 

ऑनलाइन होर्डिंग बिजनेस क्या है?

आपने यह तो समझ लिए कि होर्डिंग क्या होता है, तो उसी के विज्ञापन को ऑनलाइन प्लेटफार्म के चलाना ही ऑनलाइन होर्डिंग बिजनेस कहलाता है। इसे ऑनलाइन दिखाने के लिए आपको ना तो कोई शॉप खरीदनी पड़ेगी और ना ही घर बैठे अधिक दिनों तक ऑर्डर का इंतजार करना होगा। कंपनियों द्वारा ऑर्डर मिलने के बाद, उनके अनुसार ग्राफिक्स डिजाइन करनी होती है और फिर उसे रेंट में लिए गए होर्डिंग में ऑनलाइन दिखाया जा सकता है। 

ऑनलाइन होर्डिंग बिजनेस के लिए कितना बजट चाहिए?

आपको ऑनलाइन होर्डिंग बिजनेस के लिए सिर्फ कुछ हज़ार रुपयों की आवश्यकता पड़ेगी। आपके पास प्रिंटर होने चाहिए, जिससे बड़े से बड़े आकार का डिजाइन प्रिंट किया जा सके। ग्राफिक्स डिजाइनिंग के लिए एम्प्लॉय को भी सैलरी देनी होगी और होर्डिंग, पोस्टर प्रिंटिंग में लगभग 50 हज़ार का निवेश करना होगा। यदि कुछ एक्स्ट्रा पूंजी हुई भी, तो वो आपके आगे काम आ सकती है। अगर होर्डिंग बनाने के लिए आप कोई बड़ी जगह की तलाश करते है और अधिक मात्रा में कारीगर रखते है, तो आपको और अधिक इन्वेस्ट करने पड़ेंगे। 

ऑनलाइन होर्डिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?

आपके इंतज़ार की घड़ी अब खत्म हुई है, अब हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन होर्डिंग बिजनेस का काम कैसे किया जा सकता है। 

1. जरूरी प्रशिक्षण ले

ऑनलाइन होर्डिंग विज्ञापन के लिए आपके पास वो सारी स्किल होनी चाहिए, जिसकी मदद से आप ग्राफिक्स डिजाइन कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने में किसी खास मैटेरियल की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आपके पास एडवर्टिसमेंट बनाने का टैलेंट होना चाहिए।

अगर आपको कंप्यूटर पर काम करना पसंद है और इसी में अपना करियर भी बनाना चाहते है, तो आपको होर्डिंग बनाने के लिए ट्रेनिंग ले लेनी चाहिए। डिजाइन करने से साथ, आपकी खुद की भी कुछ क्रिएटिविटी दिखनी चाहिए। आपके दिमाग में भी ऐड के लिए भर भर कर आइडिया आते है, तो आप इसे आज ही शुरू कर दें। 

2. कंपनी का नाम सोचें

ऑनलाइन होर्डिंग के लिए तो पहले आपको ही खुद को एक पहचान देना होगा। अपनी शुरू होने वाले कंपनी का नाम जरूर सोच ले। इस बिजनेस में अच्छी कमाई होती है, तो सारे कार्य भी कानूनी रूप से सही होने चाहिए।

अपने बिजनेस का नाम ऐसा रखें,जो पूरी तरह से यूनिक होना चाहिए। आगे आपको इसकी रजिस्ट्री भी करवानी होगी, उस समय एक ही नाम रहने पर लाइसेंस कैंसल भी किया जा सकता है। 

3. अपना वेबसाइट बनवाएं 

अब ऑनलाइन अपना प्रोडक्ट बेचना है, तो इसके लिए वेबसाइट तो बनवाना होगा। अपने कंपनी के नाम का एक डोमेन बुक करें, और उसी की मदद से अपना वेबसाइट डिजाइन करवाएं। यहां आपको सारी डिटेल देनी होगी और कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन भी शेयर करनी होगी।

आपका खुद का साइट होगा, जहां पर दुनिया भर से आपको ऑर्डर आ सकते है। एक वेबसाइट होने के और भी अन्य लाभ है, कम पैसों में एक अच्छा सेल स्टोर आपको मिल जाता है। 

4. जरूरी लाइसेंस प्राप्त करें

आप बिजनेस ऑनलाइन करें या ऑफलाइन, आपको हर हाल में जरूरी पेपर बनवाने होंगे। ट्रेड लाइसेंस, बिजनेस लाइसेंस, GST नंबर, पैन कार्ड, बिजनेस बैंक अकाउंट, आदि सब तैयार करवा ले।

यदि आपकी कमाई हर महीने लाखों में होती है, तो आपको इन्हीं लाइसेंस द्वारा टैक्स में छूट दी जाती है और आने वाले समय में कानूनी करवाई से दूर भी रहेंगे। 

5. सामग्री की व्यवस्था करें

आपको एक लैपटॉप और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी। एक ग्राफिक्स डिजाइनर इन्हीं पर अपने डिजाइन पूरी करते है और उन्हें फाइनल होने के बाद ऑनलाइन होर्डिंग पर लगा देते है।

कभी कभी डिजिटल स्क्रीन ना रहने पर आपको पोस्टर प्रिंट करवाना होगा कर उसे होर्डिंग पर लगा कर ही ऑनलाइन विज्ञापन कर सकते है।।

6. स्टाफ की नियुक्ति

आपमें से ऐसे भी कई होंगे कि उन्हें ऑनलाइन होर्डिंग का बिजनेस तो करना है लेकिन पोस्टर डिजाइन करना नहीं आता है।

इसके लिए आप कुछ ऐसे लोगों को हायर कर सकते है जिन्होने पहले से ही इस क्षेत्र में कार्य किया है और उन्हें अच्छा अनुभव भी आ गया हो। इस तरह के स्टाफ के रहने से आपको कम समय में अधिक काम देखने को मिल जाता है और डिजाइन भी काफी आकर्षित करने वाला होता है। 

7. बिजनेस प्रोमोट करें

अपने भले अपना एक नया वेबसाइट भी बनवा लिया है, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि इससे आप अपने होर्डिंग की ऑनलाइन बिक्री कर पाएंगे। अपने व्यवसाय को चलाने के साथ इसके बारे में प्रोमोट भी जरूर करें, ताकि कोने कोने में रहने वाले लोगों को भी आपके कार्य के बारे में जानकारी मिल सके।

अपने बिजनेस के नाम का एक सोशल मीडिया पेज बनवा ले और वहां पर रेगुलर अपने व्यवसाय के बारे में पोस्ट करते रहें। बीच बीच में ऑनलाइन ऐड कैंप भी चलवा दे, जिससे ज्यादातर लोगों के बीच आपकी सर्विस का प्रचार हो। 

ऑनलाइन होर्डिंग बिजनेस कर कितना कमाया जा सकता है? 

आप जितना निवेश करेंगे, आपको उसी के अनुसार मुनाफा भी मिलेगा। एक छोटे से स्तर से शुरू करने पर आप महीने में 80 हज़ार से लेकर 1 लाख तक कमा सकते है। इसके लिए आपके पास लगातार काम होने चाहिए और वेबसाइट टॉप पर चलनी चाहिए।

शुरूआत में आपको इतना अधिक प्रॉफिट नहीं मिलेगा, लेकिन एक बार बिजनेस के जम जाने से फिर फायदा ही फायदा होगा। एक सर्वे के अनुसार हर दिन अगर तीन ऑर्डर भी आते है और हर ऑर्डर में 3-4 हजार का मुनाफा हो जाएगा। इस हिसाब से आप महीने के पूरे 30 दिन में 80 हज़ार या फिर रूपए भी कमा सकते है। 

ऑनलाइन होर्डिंग का बिजनेस करने का नुकसान

अब बिजनेस किया है तो लाभ हानि तो इसका हिस्सा ही होता है। कभी आपको प्रॉफिट होगा तो कभी नुकसान, आइए आज उन्हीं हानियों के बारे में विस्तार से देखते है। 

  • ऑनलाइन होर्डिंग बेचने से कभी कभी अच्छा खासा चूना भी लग जाता है। कुछ ऐसे व्यापारी होते है, जो बोलते है कि काम पूरा होने के बाद ही पेमेंट करेंगे और बाद में मुकर जाते है। इनसे बचने के लिए शुरू में ही आधे पेमेंट जमा करवा ले ताकि आपको कोई लॉस ना हो। 
  • स्टोर करने की जगह में यदि कोई चूहा घुस आया हो, तो आपके होर्डिंग को काट भी सकता है। इससे दो बातें होंगी, एक तो आपका नुकसान होगा और दूसरी तरफ समय पर ऑनलाइन होर्डिंग ना चलने पर कस्टमर भी हाथ से चले जायेंगे। 
  • कुछ ऐसे भी ग्राहक होते है, जो काम करवाने के बाद उसे बदलने के लिए बोलते है। काम शुरू करने से पहले ग्राफिक डिजाइन की कॉपी देकर उनसे अप्रूव करवा ले। इस बात की पुष्टि दो तीन बार करें, उसके बाद ही फाइनल करें। 
  • अपने पास इंटरनेट की भी सुविधा अच्छी रखें ताकि डिजाइन बनाते समय किसी प्रकार की परेशानी ना हो। यदि डिजाइन में देरी हुई, तो ग्राहक तुरंत किसी अन्य से डील कर लेते है। 
  • कभी कभी डिजिटल स्क्रीन ना रहने पर प्रिंट करके पोस्टर को लगाया जाता है, जिसमें आपको अधिक पैसे इन्वेस्ट करने होते है। यदि कोई डिजाइन को लेने से मना कर देता है, तो बिजनेस का भारी नुकसान होता है। 

निष्कर्ष:- 

दोस्तों, हमें उम्मीद है आपको यह लेख काफी मददगार लगा होगा और आज के टॉपिक से संबंधित सारी जानकारी भी मिल गई होगी। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि ऑनलाइन होर्डिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें। इसमें ना तो अधिक पैसे लगाने होते है और ना ही बिक्री की समस्या होती है। आपके पास बस क्रिएटिविटी होनी चाहिए, बाकी सारे कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे। इसी तरह के खास टिप्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। 

Leave a Comment