मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है, जहां हर किसी के सपने पूरे होते है। यदि आप भी अपना खुद का नाम बनाना चाहते है और मुंबई में बिजनेस शुरू करना है, तो कुछ बातों का ध्यान रखें और सबसे पहले एक अच्छे आइडिया का चुनाव करें।
आज के लेख के माध्यम से हम आपको 15 बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें आप मुंबई में शुरू कर सकते है। हर विचार को अच्छे से पढ़े और अंत में अपना निर्णय ले।
मुंबई में शुरू करें 15 बिज़नेस और कमाएं लाखों:
अब आपको हम बताने जा रहे है उन टॉप आइडिया के बारे में जो आप मुंबई में कर सकते है। आप अपने बजट और टीम के अनुसार किसी एक को चुन सकते है।
1. रेंटल रूम बिज़नेस
छोटे शहर या गांव के लोग मुंबई जैसे बड़े शहर में काम की तलाश में आते है या स्टूडेंट अच्छी शिक्षा के लिए मुंबई में पढ़ने आते है।
घर से दूर रहने के लिए लोग रेंट में रूम लेते है, जहां बेसिक फैसिलिटी हो। इस सिटी में रूम रेंट भी अधिक रहता है और विभिन्न वर्गो के हिसाब से हर रेंट पर रूम उपलब्ध रहते है।
यदि आपके पास भी अपना खुद का घर है या फिर आप नई बिल्डिंग बना रहे है, तो रेंटल सर्विस अच्छा विकल्प होगा। इसमें आपको रेंट में रहने वालों को बिजली, पानी और सिक्योरिटी देनी होगी, तभी लोग वहां रहना चाहेंगे।
2. होम क्लीनिंग सर्विस
मुंबई में अधिकतर लोग नौकरी या व्यवसाय में व्यस्त रहते है, चाहे आदमी हो या औरत, हर कोई कुछ ना कुछ काम कर रहा होता है। ऐसे व्यस्त जीवन में उनके लिए घर की साफ सफाई का ध्यान रख पाना असंभव होता है और इसके लिए लोग होम क्लीनिंग सर्विस लेते है, ताकि उनके घर में धूल ना जमे।
उनकी मदद करने के लिए आप भी यह सेवा दे सकते है और इस काम के बदले में आपको अच्छा भुगतान किया जाता है। साफ सफाई आप अकेले भी शुरू कर सकते है या फिर अपनी एक टीम बना सकते है। इसे शुरू करने के लिए किसी खास निवेश की जरूरत नहीं होती है।
3. रेस्टोरेंट
रेस्टोरेंट कहीं भी किसी भी बड़े या छोटे शहर में हो, हर दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है। मुंबई जैसे बड़े शहर में रेस्टोरेंट खोलना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि जहां जनसंख्या अधिक होती है, वहां पर कमाई का भी मौका अधिक होता है।
आपके पास या फिर आपके टीम के पास अच्छा और स्वादिष्ट खाना बनाने का हुनर होना चाहिए। एक स्कूल भी तभी चलता है, जब वहां पढ़ाई अच्छी होती है, ठीक उसी तरह आपका रेस्टोरेंट भी तभी चलेगा, जब वहां खाना टेस्टी मिलेगा।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अधिक निवेश करना पड़ता है और साथ ही में सुरक्षा भी ध्यान रखना होता है। यह ऐसा व्यवसाय है, जहां आप अपनी पूंजी एक महीने में ही वापस कमा सकते है और साथ में मुनाफा भी कई गुणा मिलता है।
4. फैशन स्टोर
एक ऐसा स्टोर, जहां फैशन की हर चीज मौजूद हो। यहां महिलाओं के लिए कपड़े, ज्वैलरी, एक्सेसरीज,फुटवियर, मेकअप, इत्यादि मिलते है, वो भी एक ही जगह। इस स्टोर को शुरू करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस और परमिशन भी लेने होंगे, ताकि आगे किसी प्रकार की कानूनी दिक्कत ना हो।
इसकी शुरूआत आप एक या दो कैटेगरी से भी कर सकते है और जैसे जैसे आपको मुनाफा होगा, आप आगे इसमें प्रोडक्ट जोड़ सकते है।
मेट्रो सिटी में हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है और इसके लिए वो लोग हर हफ्ते कुछ ना कुछ खरीदते रहते है। यदि उन्हें एक ही स्टोर में सारी चीज़े मिल जाएं, तो वो बार बार आपके पास आना चाहेंगे।
5. जिम सेंटर
चाहे छोटा शहर हो या फिर बड़ा, आज के समय में हर कोई खुद को फिट रखना चाहता है। इसके लिए वो लोग जिम या फिर फिटनेस सेंटर ज्वाइन करते है। मुंबई जैसे बड़े शहर में इसकी संख्या अधिक होती है, क्योंकि वहां लोग अपनी कमाई के साथ पर्सनेलिटी भी अच्छी रखते है।
जिम खोलने के लिए आपको ऐसी जगह देखनी होगी, जो ऑफिस या फिर किसी कॉलोनी के पास हो, ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो।
इस बिजनेस में मशीनों को खरीदने के लिए अधिक लागत लगती है, किंतु प्रॉफिट लाखों में होता है। आपको बार बार इसमें निवेश नहीं करना पड़ता है, बस मशीनों की देखरेख करनी होती है।
ये भी अवश्य पढ़ें:
- जीन्स का बिजनेस कैसे शुरू करें? निवेश, मुनाफा और पूरी प्रक्रिया
- नमक का बिजनेस कैसे करें? जाने व्यवसाय की सारी रणनीति
- फेसबुक पर बिजनेस कैसे करें? मुफ्त में मार्केटिंग करके बिक्री बढ़ाएं
6. बेकरी शॉप
आजकल बेकरी की मांग बढ़ती जा रही है, बेकरी में आपको बिस्किट्स, केक, पेस्ट्री, कुकीज, डोनट्स, इत्यादि मिलते है।
किसी खास मौके पर लोग केक जरूर खरीदते है और मेहमानों की स्वागत के लिए अपने घर में टेस्टी कुकीज भी रखना पसंद करते है। इस बिजनेस में निवेश कम लगता है, पर प्रॉफिट काफी ज्यादा होता है।
आप इसे अकेले भी शुरू कर सकते है या फिर अपना एक टीम बना सकते है। अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए आप होम डिलीवरी सर्विस दे सकते है, ताकि दूर दराज से लोग आपकी बेकरी प्रोडक्ट खरीदे।
7. जूस सेंटर
मेट्रो सिटी में रहने वाले लोग अपनी सेहत को लेकर ज्यादा ही सतर्क रहते है और इसके लिए वो हर दिन जूस पीना पसंद करते है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे कम लागत में और एक जूस बनाने वाली मशीन से शुरू किया जा सकता है। जूस में ढेर सारे सेहत के राज छुपे होते है, जिससे लोग बीमारियों में दूर रहते है।
जूस मेकर के अलावा, आप जूस को ठंडा रखने की मशीन, विभिन्न साइज के ग्लास और अच्छी क्वालिटी के लिए अन्य चीज़े भी मिला सकते है। यदि आपको जूस बनाना नहीं आता है, तो आप कहीं से सीख भी सकते है या फिर यूट्यूब से देखकर जूस बना सकते है।
8. व्हीकल वाशिंग सेंटर
मुंबई में लोग काम की ही तलाश में जाते है और ऐसे में उनके पास इतना वक्त या फुरसत नहीं होता है कि कार और बाइक वॉश कर सके।
अक्सर छुट्टियों के दिन वो लोग व्हीकल वाशिंग सेंटर जाकर अपने गाड़ी की सफाई करवाते है। मुंबई में हर व्यक्ति के पास अपनी गाड़ी होती है और इसीलिए वाशिंग सेंटर में अधिक संख्या में गाड़ियों भी आती है।
इस बिजनेस के लिए आपको गाड़ी की समझ होनी चाहिए और साथ ही में एक बड़ा जगह भी, जहां गाड़ियों को अच्छे से धोया जा सके। इस व्यापार में भी निवेश की अधिक आवश्यकता नहीं होती है, पर लाभ काफी होता है।
9. डांस क्लासेज
मुंबई में लोग या तो एक्टिंग, म्यूजिक या फिर डांस परफॉर्मेंस के लिए आते है। आए दिन कहीं ना कहीं ऑडिशन चल रहा होता है। आजकल के पैरेंट्स भी अपने बच्चों की रुचि को देखते हुए और टीवी शो में बच्चों को देख कर उन्हें डांस क्लासेज में दाखिला दिलवाते है।
यदि आपने भी डांस सीखा है और अब तक कई जगह परफॉर्म कर चुके है, तो फिर आप डांस क्लास खोलने के लिए एकदम काबिल इंसान है।
इसके लिए आपके पास बस एक बड़ा हॉल होना चाहिए, जहां स्टूडेंट्स को आप डांस सीखा सके और साथ में म्यूजिक सिस्टम। अधिक निवेश की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है और आप चाहे तो अपने घर से भी इसे स्टार्ट कर सकते है।
10. ट्रैवल एजेंसी
अपने व्यस्त भरी जिंदगी से हर कोई समय निकाल कर घूमने जरूर जाता है और मुंबई एक ऐसी जगह है जहां पर पर्यटक स्थल काफी अधिक मात्रा में है। दूसरे राज्य या फिर विदेशों से आने वालों को हर जगह के बारे में कुछ खास पता नहीं होता है और इसके लिए वो लोग ट्रैवल एजेंसी से संपर्क करते है।
यदि आप मुंबई के लोकल है और आपको शहर के हर घूमने वाले स्थान, होटल और रेस्ट हाउस के बारे में जानते है, तो यह आपके सबसे उत्तम होगा। आप उन्हें घूमाने से लेकर उनके रहने और खाने की भी व्यवस्था कर सकते है, इस काम के लिए टूरिस्ट अच्छी रकम भी अदा करते है।
11. गिफ्ट सेंटर
गिफ्ट देना जैसे आज का चलन हो गया है, चाहे किसी का जन्मदिन हो, शादी हो या फिर कोई खुशी का मौका, हर खास ऑकेजन पर लोग एक दूसरे की गिफ्ट देते है। हर दिन किसी ना किसी के लिए खास होता है और इस खास दिन के लिए गिफ्ट लेने लोग स्टोर ही जाते है।
आप भी मुंबई के मार्केट वाली जगह में अपना एक गिफ्ट सेंटर खोल सकते है। भीड़ वाली जगह में ही लोगों को आपके स्टोर के बारे में पता चल पाएगा और अधिकांश लोग आपके शॉप से गिफ्ट खरीदेंगे।
12. Ice Cream पार्लर
आइस क्रीम खाने का शौकीन हर कोई होता है, चाहे बच्चा हो या फिर वयस्क, हर कोई इसे खाना चाहता है। मुंबई एक ऐसा शहर है, जहां पूरे साल गरम ही मौसम रहता है और ठंड कुछ ही दिनों के लिए आता है। वहां के लोग हर मौसम में आइस क्रीम खाना पसंद करते है।
आप भी अपना एक आइस क्रीम पार्लर खोल कर उनकी इच्छा पूरी कर सकते है। इसमें आपको थोड़ा अधिक निवेश करना होगा क्योंकि आइस क्रीम को रखने के लिए फ्रीजर की आवश्यकता होती है।
आपके पास अपना एक दुकान होना चाहिए और विभिन्न फ्लेवर के आइस क्रीम भी रहने चाहिए ताकि हर कोई अपनी पसंद से खा सके।
13. ब्यूटी पार्लर
मुंबई शहर का नाम हो और फैशन या स्टाइलिश लुक ना हो, ऐसा असंभव है। मुंबई को चका चौंध वाला शहर ही माना जाता है, ऐसे में लड़कियों को खूबसूरत बनाने के लिए एक ब्यूटी पार्लर का बिजनेस खूब चल सकता है।
यदि आपने कहीं से ब्यूटी कोर्स किया है और कई सालों का अनुभव भी है, तो आपको अपना व्यवसाय शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो होम सर्विस भी से सकते है ताकि अधिक से अधिक कस्टमर आपकी सेवा ले पाए और बदले मे आपका मुनाफा भी हो।
14. सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी
मुंबई को अमीरों का शहर माना जाता है, और जितना अधिक पैसा, सुरक्षा को लेकर उतना अधिक खतरा। कभी किसी को अपने पर्सनल सिक्योरिटी की आवश्यकता होती है तो कभी अपने ऑफिस की चिंता। उनकी सुरक्षा के लिए ही वो लोग सिक्योरिटी एजेंसी से बात करके अपने लिए बॉडीगार्ड रखते है।
यदि आपके पास एक बड़ी टीम है, जिन्हें काम की तलाश है और वो लोग शारीरिक रूप से भी मजबूत है, तो ऐसे में आप अपनी एजेंसी खोल सकते है और उन्हें कस्टमर के अनुसार काम पर लगवा सकते है।
सेवा लेने वाले आपको ही भुगतान करते है, जिससे सिक्योरिटी गार्ड्स को पेमेंट दिया जाता है और कुछ प्रॉफिट रख लिया जाता है।
15. फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी
आजकल सोशल मीडिया पर आपको अनेकों लोगों के वीडियो दिख जाएंगे, इनमें से अधिकांश लोग मुंबई के ही निवासी होते है और एक्टिंग के मामले में सबसे आगे भी रहते है। अपनी अच्छी अच्छी तस्वीरों और वीडियो के लिए वो लोग प्रोफेशनल को हायर करते है और बदले में अच्छी रकम पेमेंट में दी जाती है।
आप भी अपनी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की सेवा दे सकते है, इसके लिए आपके पास बस एक अच्छा सा कैमरा होना चाहिए और तस्वीर खींचने की खास कला भी, तभी आप इस फील्ड में टिक पाएंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों, हमने आपको मुंबई में बिजनेस खोलने के सारे टॉप आइडिया दे दिए है। आशा करते है आपको वह सारे विचार रोचक लगे होंगे और आपने अब तक किसी एक को फाइनल भी कर लिया होगा। यदि आपको मुंबई में अपना सपना पूरा करना है, तो आपको अपने बिजनेस में लगातार मेहनत करनी होगी, तभी मनचाहा परिणाम मिलेगा। इसी तरह जानकारी भरी पोस्ट के लिए हमारे साथ जुड़ें रहे।