मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे करें? पूरी जानकारी विस्तार से पाए, सिर्फ यहां। 

दोस्तों यदि आप मिनरल वाटर का बिजनेस करना चाहते हैं और आपको इस बिजनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या करेंगे?  कैसे करेंगे?  तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपको बेहतर तरीके से बताएंगे कि आप मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं? इसमें कितने खर्चे आएंगे? कितना प्रॉफिट होगा?

पानी की व्यवस्था कहां से करेंगे? कौन-कौन से लाइसेंस की जरूरत होगी? साथ ही कौन-कौन सी मशीनों की आवश्यकता होगी मिनरल वाटर को तैयार करने में? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां इस आर्टिकल में मिलेंगे। तो कृपया करके हमारे इस आर्टिकल को आप ध्यान से पुरा पढ़ें और समझें। 

दोस्तों मिनरल वाटर के बिजनेस को समझने से पहले हम यह जान लेते हैं, कि आखिर  मिनरल वाटर होता क्या? 

मिनरल वाटर क्या है?

प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त होने वाले दूषित जलो  को purify  करके पीने योग्य बनाना ही मिनरल वाटर कहलाता है। 

mineral water मे ऐसे बहुत सारे लाभदायक खनिज तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं। 

किसी भी प्राणी को जीने के लिए भोजन की जितनी आवश्यकता होती है उससे भी कहीं ज्यादा उन्हें पीने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। 

दूसरे शब्दों में कहा जाए तो “जल ही जीवन है” हमारे मनुष्य शरीर को भोजन को पचाने के लिए जल की आवश्यकता होती है,  ऐसे में अगर  दूषित जल का सेवन करेंगे तो हमारा मनुष्य शरीर बीमार पड़ सकता है। 

मिनरल वाटर बिजनेस क्या है? 

दूषित जलो को या फिर पीने योग्य जलो को फिल्टर करके उन्हें अच्छी तरीके से बोतल में पैक करके बेचने की प्रक्रिया को mineral water बिजनेस कहते हैं। यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल बिजनेस है आपको 50% का मार्जिन देने वाला बिजनेस है। 

लोग कहीं अगर बाहर घूमने जाते हैं तो कुछ ना कुछ जरूर खाते हैं बस में या ट्रेन में कहीं सफर कर रहे हो या फिर कहीं travel कर रहे हो तो साथ में मिनरल वाटर जरूर खरीदते हैं।

लोग अगर  रेस्टोरेंट जाते हैं या फिर होटल जाते हैं तो वे होटल या रेस्टोरेंट के पानी को पीना पसंद नहीं करते हैं। वे लोग वहां मिनरल वाटर को ही पीना पसंद करते हैं। 

वर्तमान समय में दिन-प्रतिदिन मिनरल वाटर की डिमांड बढ़ती जा रही है बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो इस बिजनेस को करके आज लाखों करोड़ों रुपए कमा रही है। तो ऐसे में आप भी इस बिजनेस को करके करोड़ों नहीं सही तो लाखों रुपया कमा ही  सकते हैं। 

मार्केट में पहले से कौन कौन सी ब्रांड मौजूद है? 

प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त होने वाले जल दिन प्रतिदिन प्रदूषित होते जा रहे हैं। जिन्हें पीने के बारे में सोच भी नहीं सकते है। तो ऐसे में कुछ ऐसी कंपनियां है जो विज्ञान की सहायता से इन दूषित जलो को filter या purify करके पीने योग्य बनाकर बोतलों मे भर कर बाजारों में बेच रही है। 

आज बहुत ही ऐसी कंपनियां हैं जो इस बिजनेस को करके अपना एक ब्रांड बना चुकी है। 

आपकी जानकारी के लिए हम कुछ ऐसे ब्रांड के नाम बताने जा रहे हैं जिनके प्रोडक्ट market मे ज्यादा बिकते है। 

  1. Kinley 
  2. Bisleri 
  3. Kingfisher 
  4. Bailley 
  5. Aquafina 

मिनरल वाटर बिजनेस करने के लिए कौन-कौन सी मशीनों की आवश्यकता होगी? 

  • Laboratory testing machine 
  • Storage tank
  • RO water purifier
  • Mineral adding machine 
  • Water filling machine 
  • Generator
  • Sticker labelling machine 
  • Bottle packing machine 

पानी को प्यूरिफाई करने के लिए हमें जिन जिन मशीनों की आवश्यकता होगी,उनके बारे में यहां हम बता चुके हैंl अब आइए इन मशीनों के उपयोग के बारे में संक्षेप में थोड़ा जान ले l 

1. Laboratory Testing Machine

लैबोरेट्री टेस्टिंग मशीन का उपयोग पानी के PH लेवल और TDS लेवल को चेक करने के लिए किया जाता है l जिससे पानी की शुद्धता के बारे में जानकारी मिलती है कि वह पानी कितना शुद्ध है I

2. Storage Tank

यहां आपको दो तरह के स्टोरेज टैंक रखने होंगे। पहला जिसमें आप नॉर्मल वाटर को store करके रखेंगे और दूसरा जिसमें आप फिल्टर किया हुआ वाटर रखेंगे। 

3. RO Water Purifier

RO water purifier का उपयोग जल में मौजूद dust particle एवं metal जैसे अशुद्धियों को हटाने के लिए किया जाता है I जिससे पानी को 99% शुद्ध एवं पीने योग्य बनाया जाता है। 

4. Mineral Adding Machine

Chloride, Sodium, Magnesium, Calcium, Potassium जैसे मिनरल RO water में Mineral Adding Machine  की सहायता से Add किए जाते हैं तभी वह Water मिनरल वाटर कहलाता है। 

5. Water Filling Machine

इस मशीन का उपयोग Purifier Water को विभिन्न प्रकार के माप वाले बोतलों मे Filling करने के लिए किया जाता हैI यह मशीन फुली ऑटोमेटिक होती हैI इस मशीन का उपयोग आप 1 लीटर की बोतल से लेकर 50 लीटर तक के जार  को भरने मे किया जा सकता है I 

6. Generator

जब बिजली नहीं होगी तब जनरेटर का उपयोग वाटर प्यूरीफायर मशीनों को बिजली सप्लाई के लिए किया जाता है। 

7. Sticker Labelling Machine

यह मशीन मिनरल वाटर के बोतलों पे स्टीकर और लेबल लगाने का काम करती है।

8. Bottle Packing Machine

Mineral water के बोतलों को seal pack करने के लिए Bottle packing machine का उपयोग किया जाता है।

ये भी अवश्य पढ़ें:

मिनरल वाटर के बिजनेस के लिए किन-किन सामग्रियों  की आवश्यकता होगी ? 

आजकल हमारे वातावरण में जितनी भी बीमारियां पनप रही है। इसका मुख्य कारण अशुद्ध जल एवं अशुद्ध वायु है। जो दोनों ही हमारे शरीर में जाकर हमें तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न कर रहे हैं। 

इन बीमारियों से हमें बचना है तो हमें शुद्ध जल का सेवन करना चाहिए। जो कि अभी मार्केट में शुद्ध जल का बिजनेस बहुत जोरों से चल रहा है। 

मिनरल वाटर का बिजनेस के लिए, मिनरल वाटर को बनाने से लेकर उसकी पैकेजिंग से ट्रांसपोर्टेशन तक। हमें जिन जिन सामग्रियों की आवश्यकता होगी उनकी सूची हम यहां आपको देने जा रहे हैं तो इसे ध्यान से पढ़ें।

  • Water source :- अब हम मिनरल वाटर का बिजनेस कर रहे हैं तो हमें सबसे पहले जिस चीज की आवश्यकता होगी वह है “जल”। जल के लिए आप बोरिंग करवा सकते हैं या फिर तालाब या नदियों का पानी भी ले सकते हैं।  
  • Machine:- पानी को फिल्टर करने के लिए कुछ मशीनो एवं उनमे mineral add करने के लिए जरूरी तत्व लगेंगे। इसके साथ ही उन्हें स्टोरेज करने के लिए बडे टैंक की भी आवश्यकता होगी। 
  • प्लास्टिक जार एवं प्लास्टिक बोतल:– मिनरल वाटर का बिजनेस कर रहे हैं तो आपको पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक के जार एवं बॉटलो की आवश्यकता होगी। अगर आप उसका उत्पादन खुद करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।  नहीं तो आप किसी ऐसे डीलर से बात करें जो इन बोतलों का उत्पादन करते हो। आप वहां से जार एवं वाटर बोटल खरीद सकते हैं।  प्लास्टिक बोतलों की कीमत ₹3 से ₹4 कॉस्टिंग आती है। 
  • Water bottle पैकेजिंग सामग्री: – वाटर बोतल पैकिंग करने के लिए आपको label, tape, brand tag, और कुछ आवश्यक मशीनें लगेंगे।
  • Power backup :- power backup के लिए जनरेटर लगेंगे। 
  • जमीन :–  mineral water के बिजनेस में वाटर प्लांट को लगाने के लिए कम से कम 1500 sq ft  से 2000 sq ft  तक की जमीन लगेंगे। 
  • Transportation: –  Driver, कुछ helper और वाहनों की आवश्यकता होगी। 

शुद्ध जल के बिजनेस को करने में कितना निवेश करना पड़ेगा? 

मिनरल वाटर का बिजनेस हालांकि दो तरीके से किया जाता है एक बड़ी-बड़ी ब्रांड की कंपनियों का फ्रेंचाइजी लेकर मिनरल वाटर का बिजनेस किया जाता है। जिसमें आपको कम से कम 5,00,000 रुपए निवेश करने होंगे।  

वहीं दूसरा तरीका, अशुद्ध जल को शुद्ध जल में बदल कर उसे बेचने के लिए आपको ₹20,00,000 रुपए से लेकर 30,00,000 रूपए तक निवेश करने होंगे।

जिसमें मशीनों की कीमत 2000000 रुपए तक आ सकती है। 

मिनरल वाटर के व्यापार में लाभ कितना होगा ? 

बढ़ते प्रदूषण के कारण मिनरल वाटर की डिमांड लोगों में बढ़ती जा रही है। यह बिजनेस 50% मार्जिन देने वाला बिजनेस है। 

शुरुआत में आपको निवेश ज्यादा करना पड़ेगा और मुनाफा कम होगा। मगर यह एक बिजनेस है एक दिन जरूर चल पड़ेगा और आपको मुनाफा निवेश से कहीं ज्यादा मिलेगा। 

अगर आप उत्पादन करके बेचना चाहते हैं तो एक 1 liter mineral water के बोतल की कीमत 7 से ₹8 लागत पड़ती है जिसे आप रिटेलर को 12 से ₹13 में बेच सकते हैं। 

हालांकि इस बिजनेस में आप ₹10000 तक प्रत्येक दिन कमा सकते हैं और जैसे-जैसे बिजनेस बढ़ता जाएगा वैसे वैसे मुनाफा भी बढ़कर ₹50000 प्रति दिन की कमाई हो जायेगी। 

मिनरल वाटर के बिजनेस को शुरू करने में लगने वाले लाइसेंस एवं डॉक्यूमेंट्स ? 

  • ISI certificate
  • Mineral water business  certificate 
  • GST
  • Firm registration certificate
  • Water licence  
  • Certificate and Permit  related to the Department of Environment and Health

Document

  • Passport size photo
  • Aadhar card
  • Pan card
  • E-mail I’d 
  • Address
  • Mobile number
  • Mineral water Business certificates 

निष्कर्ष 

हेलो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताया है। 

यहां हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। आप मिनरल वाटर का बिजनेस किस प्रकार करेंगे? आपको किन किन चीजों की आवश्यकता होगी? कैसे करेंगे? पूरी जानकारी आपको डिटेल्स में दी गई है। उम्मीद करते हैं आपको हमारा आज का आर्टिकल  पसंद आएगा और आपके लिए मददगार साबित होगा।

Leave a Comment