LED बल्ब का बिजनेस कैसे शुरू करें? मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, मुनाफे और मार्केटिंग

कम पावर में भी अधिक प्रकाश देने की वजह से एलईडी की मांग काफी बढ़ चुकी है। इसलिए इस बल्ब का व्यवसाय करना आपके लिए फायदेमंद ही होगा। आजकल घरेलू और विदेशी बाजारों में भी इसकी मांग बढ़ चुकी है क्योंकि इससे बिजली की काफी बजट होती है।

क्या आपको पता है कि इसके लिए सरकार भी मदद करती है ताकि डिमांड को पूरा किया जा सकें। आज हमको बताएंगे कि LED बल्ब का बिजनेस कैसे शुरू करें और इसमें सफलता पाने के लिए आपको कुछ अहम टिप्स भी देंगे। पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

आप कम निवेश के साथ ही इसके सप्लायर बन सकते है या फिर रिटेल में बेच सकते है। सबसे अधिक मुनाफा तो आपको मैन्युफैक्चरिंग में मिलेगा, जिसके बारे में हम आपको यहां विस्तार से बताने वाले है। 

LED बल्ब की मार्केट में कितनी मांग है?

एलईडी का इस्तेमाल करने से लगभग 0.6-0.7 वाट बिजली की ही खपत होती है, फिर भी उससे अधिक रोशनी मिलती है। पहले के बल्ब अधिक ऊर्जा में कम प्रकाश देते थे और अब एलईडी 50% कम ऊर्जा में ही ज्यादा प्रकाश दे देता है।

एलईडी बल्ब की कीमत भी सीएफएल और ट्यूबलाइट के मुकाबले कम होती है, इसलिए भी इसकी मांग अधिक रहती है। इससे वातावरण को नुकसान भी कम होता है क्योंकि पीले रोशनी वाले बल्ब की तुलना से इससे हीट कम उत्सर्जित होती है।

दिन प्रतिदिन मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है और विदेशों में भी इसका निर्यात शुरू कर दिया गया है।

LED बल्ब का बिजनेस कैसे शुरू करें?

एलईडी बल्ब का बिजनेस आप तीन तरीकों से शुरू कर सकते है। इसके लिए निवेश भी अलग अलग लगते है और व्यवसाय करने का तरीका भी भिन्न होता है। आइए, आपको उन्हीं तीनों के बारे में बताते है। 

1. रिटेल स्टोर

इलेक्ट्रॉनिक स्टोर खोल कर आप वहां से रिटेल में एलईडी बल्ब बेच सकते है। इसके लिए सप्लायर से आपको बल्ब की खरीददारी करनी होगी और एक उचित कीमत तय करके उसकी बिक्री करनी होगी।

यदि आप बल्क में ऑर्डर देना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास एक लाख से लेकर डेढ़ लाख तक बजट होना चाहिए। 

2. एलईडी बल्ब सप्लायर

अब बारी है एलईडी बल्ब का सप्लायर बन कर बिजनेस स्टार्ट करना। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट वालों से आप डील करके उनके द्वारा बनाएं बल्ब को रिटेलर्स को सप्लाई कर सकते है।

इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 3 लाख का निवेश करना होगा। सप्लाई करने के लिए अपनी एक टीम रखनी होगी और मार्केट में मौजूद रिटेलर से भी संपर्क करना होगा। 

3. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा कर

सबसे बड़ा स्तर है एलईडी बल्ब का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करना। अपने फैक्ट्री में खुद की कंपनी के नाम से बल्बों का निर्माण करना चाहिए।

अधिक संख्या में कारीगर रखने होंगे, मशीन और मैन्युफैक्चरिंग मैटेरियल भी खरीदने होंगे। इन सबके लिए आपको 5-7 लाख का इन्वेस्टमेंट लगाना होगा। 

ये भी अवश्य पढ़ें:

LED बल्ब मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कैसे स्थापित करें?

आपको जानना था कि एलईडी बल्ब का मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें, उसी का जवाब हम आपको यहां देंगे। हर स्टेप को फॉलो करके ही अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से संचालित कर सकते है। 

1. मार्केट रिसर्च करें

एलईडी बल्ब की फैक्ट्री लगाने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करना होगा कि आपके एरिया में बल्ब की कितनी मांग है। शुरूआत आपको अपने ही जगह से करनी होगी, इसके बाद आप दूसरे शहरों की ओर अग्रसर कर सकते है। बाजार में यह भी देखें कि प्रतिस्पर्धा कितनी है और कौन सा लोकेशन उचित होगा। 

2. एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण ले

पिछले कुछ सालों में अपने खास क्वालिटी की वजह से एलईडी बल्ब की डिमांड देश और विदेशों में काफी बढ़ गई है। इसे देखते हुए सरकार ने भी युवाओं को इसे बनाने का प्रशिक्षण देने की योजना शुरू की है। आप भी यहां से ट्रेनिंग लेकर अपने बिजनेस को अच्छे से स्टार्ट कर सकते है। 

3. बिजनेस प्लान बनाएं

मार्केट रिसर्च करके और ट्रेनिंग लेने के बाद आप अपना बिजनेस प्लान बना सकते है। इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। एलईडी बल्ब के लिए कितना निवेश लगाएंगे, बिजनेस किस जगह में शुरू करेंगे, कितने कारीगर की आवश्यकता पड़ेगी और मैन्युफैक्चरिंग के लिए क्या क्या खरीदना होगा। अपने बिजनेस को आगे तक ले जाने के लिए भी एक अच्छी प्लान बनाएं, इन सबसे ही आपका व्यापार अच्छे से चलेगा। 

4. व्यापारियों से डील करें

आप सप्लायर या फिर अपने लोकल में बल्ब बेचने वाले स्टोर से संपर्क कर सकते है। उनसे सीधे डील की जा सकती है और अपने बनाएं हुए प्रोडक्ट को उनके वहां सप्लाई करवा दे।

अपने ग्राहकों को जितना अधिक सुविधा देंगे, वह आपसे ही सारा माल लेंगे। 

5. फैक्ट्री के लिए लोकेशन चुनें

अब सबसे अहम हिस्सा है अपने फैक्ट्री के लिए एक अच्छे लोकेशन का चुनाव करना। आपके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से बाकी मार्केट दूर नहीं होने चाहिए, ताकि ग्राहकों को प्रोडक्ट खरीदने में दिक्कत ना हो। आपको वहां से मैटेरियल भी आसानी से मिल जाएं और स्टाफ को भी हर सुविधा आराम से मिलें। 

6. कंपनी का नाम रखें

अपने बिजनेस को ब्रांड बनाने का सबसे बेसिक नियम होगा उसका एक यूनिक नाम रखना। अपने बल्ब के व्यवसाय के लिए एक उचित नाम सोचें, जो किसी अन्य कंपनी का नाम नहीं होना चाहिए।

आपको बिजनेस रजिस्ट्री भी करवानी होती है इसलिए नेम सोच समझ कर ही रखें। 

7. जरूरी लाइसेंस बनवाएं

अपने बिजनेस को बिना किसी कानूनी रुकावट के चलाने के लिए आपको जरूरी दस्तावेज बनवाने होंगे। एलईडी बल्ब निर्माण के लिए विभिन्न पेपरों की आवश्यकता पड़ती है। अपने निर्माण स्थल यानी फर्म को रजिस्टर करवाएं, बिजनेस लाइसेंस, ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन, इत्यादि कार्य पूर्ण करें।

इसके अतिरिक्त आपको जीएसटी नंबर, IEC कोड और ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी सर्टिफिकेट भी प्राप्त करना होगा। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको MSME/SSI रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

एलईडी बल्ब निर्माण करते समय जहरीले गैस निकलने की संभावना रहती है, इसीलिए उसकी जांच करवा कर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी प्राप्त करें। अपने व्यवसाय के नाम एक बैंक अकाउंट खुलवाएं और पैन कार्ड भी लेना होगा। 

8. मशीनों की खरीददारी करें

एलईडी बल्ब बनाने के लिए कई मशीनों की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि इसमें अलग अलग कार्य करने होते है। आपको उन्हीं विशेष मशीनों को अपने फैक्ट्री में स्थापित करना होगा।

इसके लिए कैंडललाइट असेंबली मशीन, हाई स्पीड एलईडी माउंटिंग मशीन, एलईडी चिप SMD माउंटिग मशीन, एलईडी लाइट असेंबली मशीन, LED PCB असेंबली मशीन, एलईडी ट्यूब लाइट असेंबली मशीन, इत्यादि जैसे भारी उपकरणों की जरूरत पड़ेगी। 

आपको एलईडी में कुछ छोटे छोटे पार्ट्स भी लगाने होते है, उसके लिए आपको डिजिटल मल्टीमीटर, कंटीन्यूटी टेस्टर, सील करने वाली मशीन, लक्स मीटर, पैकेजिंग मशीन, स्मॉल ड्रिल मशीन, सोल्डरिंग मशीन, LCR मीटर, आदि लेने होंगे। 

9. बल्ब बनाने की सामग्री का इंतजाम

अब बात करते है उन सामग्रियों की, जिसका इस्तेमाल करके ही एलईडी बल्ब का निर्माण किया जाता है। आपको इसके लिए एक लिस्ट बनानी होगी और इन्हे सीधे इनका उत्पाद करने वाले कंपनियों से ही खरीदें।

कच्चे मालों में आपको कनेक्टिंग वायर, हिट सिंक डिवाइस, सोल्डरिग फ्लक्स, एलईडी चिप, मैटेलिक कैप होल्डर, अन्य छोटे पार्ट्स, प्लास्टिक बॉडी, पैकेजिंग मैटेरियल, रेक्टिफायर सर्किट(फिल्टर के साथ), रिफ्लेक्टर प्लास्टिक ग्लास, इत्यादि खरीदें। 

10. कर्मचारी नियुक्त करें

बल्ब बनाना एक बड़ा कार्य है, आपको अपने यूनिट के अलग अलग कार्यों के लिए कर्मचारियों को हायर भी करना होगा। उनकी नियुक्ति के समय इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें बल्ब मैन्युफैक्चरिंग की संपूर्ण जानकारी हो।

मशीन को ऑपरेट करने से लेकर उसकी पैकेजिंग भी इसमें शामिल हो। अपने कर्मचारियों का बीमा भी अवश्य करवाएं ताकि कोई हादसा होने पर उन्हें आर्थिक मदद मिल सकें। 

11. मार्केटिंग पर ध्यान दे

अब आप छोटा बिजनेस करें या फिर बड़ा, दोनों ही मामलों में आपको मार्केटिंग करनी होगी। अपने व्यापार के प्रमोशन के लिए आप किसी डिजिटल एजेंसी को भी हायर कर सकते है।

अखबारों में विज्ञापन भी निकलवाएं और मार्केटिंग के लिए एक शख्स को हायर करें। 

LED बल्ब बिजनेस से कितना मुनाफा होता है?

अगर आप एलईडी बल्ब का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर रहे है, तो आपको हर महीने शुरूआत में ₹50,000 रूपए का मुनाफा मिलेगा। आगे चल कर यह प्रॉफिट लाखों में भी बदल जाता है और हर दिन भी आपको हजारों का लाभ मिलता है।

वहीं अगर आप सप्लायर बन कर बिजनेस शुरू करेंगे, तो आपको हर महीने ₹20,000 से लेकर ₹50,000 का प्रॉफिट होगा और सबसे छोटे स्तर यानी रिटेल शॉप में आपको सिर्फ मुनाफा ही ₹10,000-₹30,000 का मिल जाएगा। इससे आप समझ सकते है कि आपको हर महीने इस बिजनेस से कितना फायदा हो सकता है। 

एलईडी बल्ब की बिक्री कैसे बढ़ाएं?

अपने नए बिजनेस की बिक्री बढ़ाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी, लेकिन एक बार आपका व्यवसाय चल पड़ा तो फिर आपको प्रॉफिट ही प्रॉफिट होगा। एलईडी बल्ब को अधिक मात्रा में बेचने के लिए आपको कुछ खास टिप्स को फॉलो करना होगा। 

  • इस डिजिटल दुनिया में अपना भी एक ऑनलाइन वेबसाइट बनवाएं, उसके जरिए आप दूर दराज जगहों में भी बल्बों की डिलीवरी दे सकते है। ऐसा करने से आपकी बिक्री में अपने आप ही बढ़ोतरी हो जाएगी। 
  • अपने ब्रांड के बल्बों की कीमत थोड़ी कम रखें, इससे ज्यादातर लोग आपसे ही इसकी खरीददारी करना पसंद करेंगे। 
  • यदि आपको बल्क में दूसरे शहरों या फिर राज्यों में प्रोडक्ट की डिलीवरी करनी है, तो अपने तरफ से ही उन्हें डिलीवरी सर्विस भी उपलब्ध करवाएं। 
  • अपने बिजनेस के लिए सोशल मीडिया की भी मदद ले, फेसबुक पेज बनवाएं और उसके जरिए ऐड कैंपेन भी चला सकते है। इससे अधिक लोगों तक आपके व्यवसाय के बारे में पता चलेगा और ऑर्डर भी बढ़ जायेगा। 
  • एक साथ अधिक मात्रा में बल्ब खरीदने पर उन्हें कुछ खास ऑफर भी दे सकते है। ग्राहक चाहे कोई भी हो, ऑफर्स सबको पसंद आते है। 

निष्कर्ष:- 

आप भी एलईडी बनाने के प्रशिक्षण से जुड़ कर अपना एक नया व्यवसाय शुरू कर सकते है। फैक्ट्री यूनिट शुरू करने के लिए भी सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाती है। हमें उम्मीद है कि आपको सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे और मन में अब कोई शंका शेष नहीं होगी। आपको जानना था कि LED बल्ब का बिजनेस कैसे शुरू करें और उसी से संबंधित संपूर्ण डिटेल शेयर कर दी गई है। इसी तरह की खास जानकारी भरी पोस्ट पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें रहें। 

Leave a Comment