कौन से काम में सबसे ज्यादा पैसा है? जाने 11 सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस आइडिया

आज की युवा पीढ़ी अब जल्द से जल्द अधिक कमाना चाहती है और इसके लिए वो हर काम के लिए पूरी मेहनत करने को तैयार भी रहती है। यदि आपको भी जानना है कि कौन से काम में सबसे ज्यादा पैसा है, तो इसका सबसे सही उत्तर है बिजनेस। आप चाहे कितने भी बड़े पोस्ट पर नौकरी कर ले, पर कभी भी सीधे तरीके से करोड़ों में नहीं कमा पाएंगे। इसलिए अब लोग एक नौकरी की चाह छोड़ कर अपने बिजनेस की ओर बढ़ रहे है। 

आज हम आपको टॉप 11 बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे, जिससे आपको सबसे ज्यादा पैसे मिल सकते है और वो भी काफी कम समय में इसका परिणाम देखने को मिलता है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और पाएं आसान व्यवसाय की लिस्ट, जिससे आप अपने सपने को जल्दी पूरा कर सकते है। 

बिजनेस में सबसे अधिक कमाई क्यों होती है? 

बिजनेस में सबसे अधिक कमाई इसीलिए होती है क्योंकि यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप कितना समय देंगे और कितने प्रोडक्ट बेचेंगे। वहीं दूसरी तरह कहीं जॉब करने के बदले आपको एक फिक्स सैलरी ही दी जाती है, यदि आपने कभी अधिक समय तक काम कर भी दिया, तब भी आपको वहीं वेतन दिया जाता है।

बिजनेस में अगर आप सुबह से लेकर रात के 10-11 बजे तक भी कार्य करते है और आपका व्यवसाय अच्छा चलता है, तो आप एक दिन में हजारों कमा सकते है। इस कमाई से आप महीने के लाखों और आगे चल कर करोड़ों में भी पैसे जमा कर सकते है। यदि आपसे पूछा जाएं कि दुनिया के अमीर लोगों में कौन है, तो आपको उसमें अधिकांश बिजनेसमैन ही नज़र आयेंगे और बाकी एक्टर, खिलाड़ी, इत्यादि शामिल होते है। 

ये भी अवश्य पढ़ें:

टॉप 11 सबसे ज्यादा कमाई वाले आइडिया:-

अब आपसे बात करते है सबसे अहम टॉपिक पर, उन टॉप 11 बिजनेस आइडिया के बारे में जिनके जरिए आप सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते है। हालांकि, इनमें से कुछ में आपको अधिक निवेश भी करना होगा और कुछ आइडिया में छोटे स्तर से आगे बड़े स्तर तक जाया जा सकता है। 

1. फूड सेंटर

भारत में रहने वाले हर व्यक्ति को टेस्टी खाना खाने का बड़ा शौक होता है। यदि आप अपना फूड सेंटर या कोई रेस्टोरेंट खोलते है, तो आपको हर दिन हजारों से लेकर लाखों तक की कमाई हो सकती है। हर दिन लोग पार्टी करते है या फिर कोई मीटिंग, तो इसके लिए वो लोग किसी फूड कॉर्नर या फिर रेस्टोरेंट को ही चुनते है।

इसलिए इसे भारत में सबसे अधिक कमाई वाला आइडिया बोला जाता है, आप इसके कई उदाहरण भी देख सकते है कि एक स्टॉल से लेकर पूरे देश में चेन चलाने का भी लोग रिकॉर्ड बना लेते है। 

2. वेजिटेबल बिजनेस

ऐसा कौन है जो अपने भोजन में सब्जी नहीं खाता हो। आप इसके लिए या तो रिटेल बेचें या फिर होलसेल दामों में, मुनाफा दोनों में ही होने वाला है। हर दिन एक ही एरिया के हजारों लोग सब्जी खरीदते है, इसलिए यह हर दिन कमाई वाला जरिया भी है।

आप सीधे किसानों से संपर्क करके या फिर किसी सब्जी मंडी से सस्ते दामों में सब्जी लाकर उसे अपने एरिया में उचित दाम में बेच सकते है, इससे आपको दौगुना या चौगुना प्रॉफिट होता है। 

3. कोचिंग संस्थान

हर स्टूडेंट या फिर उनके परेंस्ट अच्छे अंकों की उम्मीद करते है और इसके लिए वो लोग कोचिंग ज्वाइन करते है। आप अपने अनुसार स्कूल या कॉलेज के स्टूडेंट को अपने संस्थान में पढ़ा सकते है, इसके लिए आपको प्रचार भी करना होगा।

आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपना कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते है। इसमें आपको मैटेरियल खरीदने में एक बार ही इन्वेस्ट करना होता है, फिर हर नए बैच से आपकी सिर्फ कमाई ही होती है। यह एक ऐसा काम है, जो कभी बंद नहीं हो सकता है बस आपको अपने पढ़ाने के तरीके को मनोरंजक रखना होगा। 

4. पेट्रोल पंप

आपने पेट्रोल की कीमत के बारे में तो सुना होगा ही, आए दिन इसमें बढ़ोतरी होते रहती है। इसकी मांग कभी खत्म भी नहीं होने वाली है और ना ही इसे बेचने के लिए आपको इधर उधर जाने की आवश्यकता है।

इसमें आपको शुरूआत में काफी ज्यादा निवेश करना होता है, लेकिन आगे आपको खूब मुनाफा भी मिलता है। आप बिना किसी रिस्क के इसमें पैसा लगा सकते है क्योंकि हर दिन लोग अपने वाहन में पेट्रोल भरवाते है। 

5. रियल एस्टेट डीलिंग

जब लोगों की अच्छी कमाई होने लगती है, तो अपने लिए घर की तलाश करने लगते है। कभी कभी इसके चक्कर में वो लोग जालसाजी का भी शिकार हो जाते है। आप अपना रियल एस्टेट डीलिंग का बिजनेस शुरू करके उनकी मदद कर सकते है।

अपने इलाके या फिर शहर में जहां जहां नई बिल्डिंग बन रही हो, आपको उनके ऑनर से बात करके डील करनी होती है कि उनके सारे अपार्टमेंट या फिर बिल्डिंग की बिक्री में आप मदद करेंगे। इसके बदले आपको कमीशन दिया जाता है, जो लाखों में होता है क्योंकि एक फ्लैट की कीमत 50-80 लाख तक भी हो सकती है। 

6. मेकअप और ब्यूटी पार्लर 

खुद की शादी हो या फिर किसी पार्टी में जाना हो, हर लड़की खुद को सबसे स्पेशल दिखाना चाहती है। इसके लिए वो काफी पैसे भी खर्च करती है और महीने में दो से तीन बार ब्यूटी केयर भी लेती है।

अगर आपके भी हाथों में वो हुनर है, जिससे आप किसी को भी खूबसूरत बना सकते है, तो आपको यह बिजनेस शुरू करना चाहिए। आपको ब्यूटी एंड मेकअप का कोर्स करना होगा और बेहतर होगा कि किसी के साथ काम शुरू करें। आगे चल कर आप अपना बिजनेस स्थापित कर सकते है, इसमें एक मेकअप का ही ₹10,000-15,000 तक दिया जाता है। 

7. जिम सेंटर

ब्यूटी सिर्फ चेहरे से ही नहीं आती है बल्कि इसके लिए आपको अपने पूरे शरीर को भी खूबसूरत बनाना पड़ता है। अब लोग खुद को फिट रखने के लिए खूब पसीना बहाते है और इसके लिए जिम ज्वाइन कर लेते है।

आप इसे अपने कमाई का जरिया बना सकते है, मशीनों को खरीदने में आपको लाखों रूपए इन्वेस्ट करने होते है और फिर बस उनकी देखभाल करनी पड़ती है। आज के समय में एक जिम सेंटर से महीने में लाखों कमाएं जा रहे है। 

8. कपड़े का बिजनेस

चाहे त्यौहार हो या फिर शादी का दिन, कुछ लोगों को अपने ऑफिस के लिए कपड़े चाहिए होते है तो कुछ को किसी खास ऑकेजन में नए कपड़े लेने होते है।

आप भी अपना कपड़े का शॉप खोल सकते है और सस्ते में आपको लुधियाना, दिल्ली या फिर कोलकाता से कपड़े मिल जाते है। इन्हें आप अपने एरिया में उचित दामों में बेच कर अधिक पैसा कमा सकते है और ऐसे ही कई ब्रांच भी ओपन करके मुनाफा बढ़ा सकते है। 

9. फोटोग्राफी 

लोग अपने खास फंक्शन के यादों को रखने के लिए फोटोग्राफर को बुलाते है और अपने हर लम्हें को कैमरा में कैद करके उन्हें सहेज कर रखते है। अब हर वर्ग के लोग इन्हें बुक करते है और बदले में अच्छी पेमेंट इन्हें दी जाती है।

बड़े बड़े एक्टर या इनफ्लुएंसर भी अपने लिए फोटोग्राफर को हायर करते है और उन्हें अच्छी रकम भी अदा की जाती है। इसके अलावा आप अपनी खींची गई तस्वीरों को ऑनलाइन बेच भी सकते है और उनसे पैसे कमा सकते है। 

10. कैटरिंग बिजनेस

आजकल कैटर्स की आवश्यकता हर किसी को किसी ना किसी फंक्शन के लिए पड़ती है। घर में कोई शादी हो या फिर कोई फंक्शन, अधिक लोगों के लिए खाना बनाना होता है। इतने सारे खाने को बनाने के लिए अकेले घरवालों के लिए संभव नहीं होता है, ऐसे में लोग कैटरिंग के लिए बुकिंग करते है।

यदि आपके टीम का खाना टेस्टी और कम बजट में बन जाता है, तो ज्यादातर लोग आपसे ही संपर्क करेंगे। इसकी शुरूआत करने के लिए आपके पास पूरा सिस्टम जैसे चूल्हा, बर्तन, इत्यादि होने चाहिए और साथ में कुकिंग करने वाली एक बड़ी टीम। 

11. कंस्ट्रक्शन बिजनेस 

आपको भले बिल्डिंग कंस्ट्रक्ट करने नहीं आता हो, पर आप ऐसे कौशल वाले लोगों को हायर करके एक टीम गठित कर सकते है।

हर दिन कहीं ना कहीं बिल्डिंग, रोड, सड़क या ओवरब्रिज बनते है, आपको बस इनके ऑनर या फिर सरकारी कार्यों के लिए कॉन्टैक्ट लेना होता है। पूरे कार्य के लिए आपको कितने बजट की आवश्यकता पड़ेगी, इसकी बिल देनी होती है। इस काम में सबसे ज्यादा पैसे मिलते है क्योंकि एक बिल्डिंग बनाने में करोड़ों का खर्चा भी आता है। 

अन्य बिजनेस से कमाएं लाखों:-

हमने आपको उन सारे कामों के बारे में बताया है, जिनसे आप सालों भर और जल्दी ही अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा कुछ अन्य कार्य भी है, जिनसे आपको कमाई तो होगी पर इसमें आपको मेहनत अधिक करनी होती है और समय भी लगता है। 

1. यूट्यूब वीडियो

अब वो जमाना नहीं रहा कि यूट्यूब में वीडियो बनाने के लिए आपको कई सारे व्यवस्था के बारे में सोचना पड़ें। आपके पास बस अच्छी सी स्किल होनी चाहिए और खुद का मोबाइल कैमरा, आप इनके सहारे भी अपनी शुरूआत कर सकते है।

यदि आप अच्छा गाना गाते है, डांस आता है या फिर कुकिंग स्किल अच्छी है। इसके अलावा आप चाहे तो यूट्यूब वीडियो में अपनी एक्टिंग स्किल भी दिखा सकते है। जैसे जैसे आपके सब्सक्राइबर बढ़ते है और व्यूज भी बढ़ने लगते है, आपकी कमाई भी उसी के अनुसार बढ़ जाती है। इसमें आपको लगातार काम करना होता है और परिणाम पाने के लिए सब्र भी रखना पड़ता है। 

2. ब्लॉगिंग

आजकल ब्लॉगिंग हर कोई करना चाहता है, पर सबके पास पूरी जानकारी नहीं होती है और जल्दी सफलता नहीं मिलने पर लोग काम अधूरा ही छोड़ देते है। आपको बता दे कि ब्लॉगिंग से आप महीने के लगभग ₹70,000 से लेकर लाखों में भी कमा सकते है।

आपको सही टॉपिक का चयन करना होता है हर दिन seo किए हुए आर्टिकल को पोस्ट करना होता है। आपके नियमित प्रयास से ही सफलता मिलती है और इससे घर बैठे में अच्छी कमाई भी होती है। 

3. वेबसाइट डिजाइनिंग

अब हर बिजनेस करने वाले ऑनलाइन प्रेजेंस के लिए अपने बिजनेस के नाम पर वेबसाइट भी बनवा रहे है। यह एक अच्छा काम है क्योंकि एक वेबसाइट बनाने के लगभग ₹10,000 दिया जाता है, जिसे आप एक से लेकर तीन दिन में पूरा कर सकते है।

अब आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि महीने में आप लगातार काम करके लाखों में कमा सकते है। इसके लिए आपको वेबसाइट डिजाइनिंग की कोर्स करनी होगी ताकि आप हर तरह का साइट डिजाइन कर सकें। 

4. पॉडकास्ट सर्विस

अब रेडियो की जगह पॉडकास्ट ने ले ली है, लोग इंटरनेट में अलग अलग ऐप इंस्टॉल करके पॉडकास्ट सुनते है। इसके लिए आपको अपना ऑडियो रिकॉर्ड करना होगा और फिर उसे किसी पॉपुलर प्लेटफार्म में पब्लिश करना होगा। इनके जरिए आप कोई कोर्स दे सकते है या फिर कोई मोटिवेशनल स्पीच हो सकती है। इसके अलावा अब लोग स्टोरी भी सुनते है, आप उन्हें भी रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते है। इसके लिए आप ऐप भी बनवा सकते है या फिर एडवर्टिसमेंट के जरिए पैसे भी कमा सकते है। 

5. एफिलिएट मार्केटिंग 

घर बैठे पैसे कमाने का यह एक अच्छा तरीका है, कई सारी बड़ी कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। आप अपने पसंद के अनुसार उन्हें ज्वाइन कर सकते है और फिर उनके सहारे कमीशन भी कमा सकते है।

इसमें आपको कंपनी के प्रोडक्ट सेल करवाने होते है और बदले में उस प्रोडक्ट का 8-10% कमीशन आपको दिया जाता है। यदि आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अपने वीडियो में आप लोगों से प्रोडक्ट खरीदने के बारे में बोल सकते है और साथ में प्रोडक्ट की लिंक भी शेयर कर दे। 

निष्कर्ष

आपको जितने भी आइडिया के बारे में जानना था, वो सब हमने आपको आज के लेख के माध्यम से बता दिया है। आशा करते है कि आपको समझ में आ गया होगा कि कौन से काम में सबसे ज्यादा पैसा है। यदि आपको ऐसे ही जानकारी भरे पोस्ट पढ़ना है, तो हमारे साथ हमेशा जुड़ें रहें। हमने आपको जो भी बिजनेस आइडिया दिए है, आप अपने बजट के अनुसार ही उनका चुनाव करें और इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके पास उस काम के बारे में जानकारी होनी चाहिए। 

Leave a Comment