कपड़े का बिजनेस कैसे करें? ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बेचे कपड़े

जबसे हमारे देश की अर्थव्यवस्था ने ऊंची उड़ान भरी है, लोगों के भी दिन अच्छे हो गए है। यदि आर्थिक स्थिति ठीक हो, तो खाना और मकान के बाद लोग कपड़े ही खरीदते है। आजकल लोगों के बीच रील्स बनाने का भी ट्रेंड चल रहा है और विडियो क्रिएटर्स हर वीडियो के लिए अलग अलग कपड़े पहनना पसंद करते है। इसलिए आज के समय में कपड़े का बिजनेस करना एक मुनाफे का सौदा है। महिलाओं के कपड़े बेचने में और भी अधिक फायदा है क्योंकि महिलाएं महीने में 3-4 कपड़े आसानी से खरीद लेती है। 

यदि आपने भी ठान लिया है कि आपको कपड़े का व्यवसाय करना है, तो इसके लिए पूरी तरह तैयार भी हो जाएं। यदि अपनी समझदारी और मार्केट के अनुसार कपड़े बेचे गए, तो मुनाफा कई गुणा होता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है। 

रेडीमेड कपड़ों को बेचने का बिजनेस किसे कहते है? 

रेडीमेड कपड़ों को बेचने का मतलब होता है ऐसे कपड़े जो पूरी तरह सिले हुए रहते है। रेडीमेड कपड़े अलग अलग साइज में भी उपलब्ध रहते है। यदि दूसरे शब्दों में कहें तो ऐसे कपड़े रेडी टू वियर होते है।

आज के समय में इनकी मांग अधिक रहती है क्योंकि लोगों के पास कपड़े सिलवाने का वक्त नहीं रहता है। इन कपड़ों को दुकानों में या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए बेचा जाता है। इस बिजनेस से लगभग दौगुना मुनाफा होता है और साथ ही इनके खराब होने की चिंता भी नहीं रहती है। 

मार्केट में कैसे कपड़ों की मांग रहती है?

आजकल वैसे कपड़ों की मांग रहती है, जो लोग किसी सीरियल या मूवी में सेलिब्रिटी को पहने हुए देखते है। मौसम के अनुसार भी लोगों के बीच कपड़ों की मांग अलग हो जाती है। गर्मी में लोग हल्के और आरामदेह कपड़े पहनना पसंद करते है और ठंड में गर्म व मोटे कपड़े। बरसात में लोग ऐसे कपड़े को महत्व देते है, जो जल्दी सूख जाते है।

आपने रोटी, कपड़ा और मकान के बारे सुना होगा ही, यह तीनों चीज हमारे जीवन के आधार होते है।

इसलिए कपड़े खरीदना लोग कभी बंद नहीं करते। कुछ लोग जरूरत के अनुसार कपड़े लेते है, तो कुछ लोगों को नए नए डिजाइनदार कपड़े पहनने का शौक रहता है। अपने बजट के अनुसार भी लोग सस्ते और महंगे कपड़े खरीदते है। त्योहारों में या फिर शादी की सीजन में इनकी डिमांड और अधिक हो जाती है।  

कपड़ों का बिजनेस शुरू करने में कितने लागत की आवश्यकता होगी?

कपड़े के बिजनेस आपको मुनाफा तो खूब मिलेगा, पर इसे शुरू करते समय आपको कुछ महीने संयम रखना होगा। यदि आपके पास अपना दुकान नहीं है और ना ही थोक कपड़ों का माल, तो आपको अधिक पैसों की आवश्यकता पड़ेगी।

दुकान लेने से लेकर उसमें फर्नीचर फिट करवाने, बाहर से थोक में कपड़े लाने में लगभग आपको 4-5 लाख का निवेश करना होगा। आप यह पूंजी चाहे तो किसी सरकारी योजना के तहत लोन लेकर जुगाड़ कर सकते है। 

अवश्य पढ़ें:

भारत में सस्ते कपड़े कहां से खरीदें?

आप चाहे किसी भी प्रोडक्ट को बेचने का बिजनेस कर ले, आपके सामान सस्ता ही खरीदना चाहिए ताकि आप कुछ प्रॉफिट कमा सकें। यदि आपको नहीं पता की भारत में कहां से आप सस्ते कपड़े ले सकते है, तो आपको बता दे कि यहां ऐसे कई जगह है, जहां आपको 10 गुणा कम कीमतों में कपड़े मिल जाएंगे। 

दिल्ली का चांदनी चौक सस्ते कपड़े के लिए पूरे भारत में मशहूर है। आप यहां से थोक में काफी कम दामों में कपड़े खरीद कर अपने क्षेत्र में बेच सकते है। चांदनी चौक के पास कई सारे कपड़ों की फैक्ट्री है, जिस वजह से हर तरह के कपड़े आपको आसानी से मिल जाते है। 

दूसरी जगह है कोलकाता का मंगरा हाट, यहां पर आपको छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक के लिए कपड़े मिल जाते है। आप लेडीज के लिए भी नए डिजाइनदार कपड़े यहां से एकदम सस्ते दामों में खरीद सकते है। 

अब बात करते है लुधियाना की, जिसके कपड़े तो पूरे दुनिया में चलते है। आपको गर्म कपड़ों से लेकर गर्मियों के लिए हल्के सूती कपड़े भी यहां मिल जायेंगे। यहां आप अपने पसंद के अनुसार कपड़े डिजाइन करने का ऑर्डर भी दे सकते है या फिर रेडीमेड कपड़े भी खरीद सकते है। यहां की फैक्ट्रियां पूरे देश में प्रसिद्ध है। 

यदि आपको आधुनिक के साथ परंपरागत कपड़े भी खरीदने है, जैसे साड़ी, लहंगा, सूट पीस, इत्यादि, तो आपको इसके लिए सूरत की ओर जाना चाहिए। सूरत अपने खास साड़ी और लहंगा डिजाइन की वजह से चर्चित है। यहां से खरीदे हुए कपड़ों को आप दौगुने दामों में बाज़ार में बेच सकते है। 

कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें? जाने हर स्टेप:-

कपड़ों का बिजनेस तो आप ठेले से भी कर सकते है, पर वह सिर्फ एक खास वर्ग के लोगों के लिए ही होगा। यदि आप बड़ी जनसंख्या को टारगेट करना चाहते है, तो आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।

यहां हम आपको बताएंगे कि कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरू करें ताकि आपको अधिक लाभ और कम नुकसान हो। 

1. मार्केट रिसर्च करें

कपड़ों की मार्केट में क्या मांग है, आपके एरिया में लोग कैसे कपड़े पहनना पसंद करते है। मार्केट में कितने लोग कपड़े बेचते है, उनकी क्वालिटी क्या रहती है। इन सारे बातों की जानकारी आपको मार्केट रिसर्च करके ही मिलेगी।

आपको सस्ते माल कहां से मिलेंगे और किस तरीके से वहां से निर्यात किया जाता है, इन बातों पर भी रिसर्च अच्छे से कर ले। 

2. अपना बिजनेस प्लान बनाएं

आप अपने बिजनेस में कितने निवेश करना चाहते है, अपने दुकान का क्या नाम रखेंगे, कितने स्टाफ रखेंगे, सबकी पगार, इत्यादि बातों को लेकर अपना एक बिजनेस प्लान बना ले।

अपने प्लान में यह भी शामिल करें कि भविष्य में आप अपने व्यवसाय को किस स्तर पर ले जाना चाहते है, यदि नुकसान हुआ तो उससे आप कैसे निपटेंगे, इन बातों के बारे भी विचार कर ले।

3. कपड़ों के बारे में पूरी जानकारी ले

कहां से आपको किस प्रकार के कपड़े मिलेंगे, इसकी पूरी जानकारी रखें। कौन सा फैब्रिक होता है, किसकी मांग अधिक होती है। जैसे यदि आप साड़ी बेच रहें है, तो उसके अलग अलग वैरायटी के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए जैसे सिल्क, बनारसी, जार्जेट, सेफॉन, सूती, इत्यादि।

वहीं आप जो भी कपड़ा बेच रहें है, उसका नाम आपको पता होना चाहिए और किस मौसम में कौन से कपड़ों की बिक्री होती है, इसके बारे में भी जानकारी रखें। 

4. कपड़े बेचने के लिए सही जगह चुने

बेहतर होगा आप ऐसी जगह चुने जहां लोगों की भीड़ अधिक लगती हो और वहां आस पास कपड़ों की कम दुकान हो।

ऐसा करने से आपके अधिकांश लोग कपड़े खरीदेंगे।

मैन मार्केट या फिर किसी कॉलोनी के नजदीक या फिर सब्जी मंडी के आस पास कपड़ों के दुकान रहने से लोग एक ही जगह से सब कुछ लेना पसन्द करते है, इससे उनका समय भी बच जाता है। 

5. अपने दुकान की इंटीरियर आकर्षित रखें

किसी भी अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कुछ साज सजावट करनी होती है क्योंकि पहला इंप्रेशन बाहरी रूप से ही पड़ता है।

ठीक उसी प्रकार आपको भी अपने दुकान की इंटीरियर को आकर्षित बनाना होगा, अपने दुकान के डिस्प्ले गेट पर नए नए कलेक्शन को सज़ा कर रखें।

लेटेस्ट कलेक्शन को सामने काउंटर पर ही रखें ताकि सबसे पहले उन पर ही लोगों की नज़र जाएं। कपड़ों को आपस में मिक्स ना करें, एक टाइप के कपड़े एक तरफ रखें, इससे समय की बचत भी होती है। 

6. जरूरी व्यवसाय दस्तावेज़ बनवाए

आप कपड़ों का बिजनेस करने जा रहे है, तो आपको TIN नंबर लेना होता है ताकि सरकार को टैक्स देने में आपको कोई असुविधा ना हो। अपने दुकान को, उसके नाम और ट्रेड मार्क को भी रजिस्टर करवा ले, इसके साथ ही GST नंबर भी ले ले।

आपके पास अपना पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, इत्यादि भी होना चाहिए। अपने बिजनेस के लिए आपको एक बिजनेस बैंक अकाउंट भी खुलवाना होगा, जहां आप सिर्फ अपने व्यवसाय का हिसाब किताब रखेंगे।

इन दस्तावेजों के रहने से आपको माल खरीदने में कुछ छूट भी दी जाती है।

7. स्टाफ की नियुक्ति करें

कपड़े बेचने के काम आप अकेले नहीं कर सकते, किसी को बच्चों का कपड़ा चहिए होता है तो किसी को लेडीज कपड़े।

आप उसी के अनुसार अपने पास स्टाफ रखें, शुरूआत में एक या दो मेंबर से ही काम चल जाएंगा और आप पैसों का हिसाब देख लेना।

यदि आप विवाह से संबंधित कपड़े बेचते है, तो आपको कम से कम 5 स्टाफ रखने होंगे क्योंकि मुहूर्त रहने पर दुकान पर खूब भीड़ लग जाती है और कस्टमर को इंतजार करवाने से वो आगे दुकान में चले जाते है। 

8. ऑनलाइन कपड़ों को बेचें

यदि आप अपनी बिक्री बढ़ाना चाहते है, तो आप ऑनलाइन भी इसकी बिक्री कर सकते है। इसके लिए आपको अपना एक ऑफिशियल साइट बनवाना होगा, जहां आप अपने प्रोडक्ट की पूरी लिस्टिंग कर सकें।

यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते, तो फिर आप दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म की सहायता ले सकते है। फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, मिंत्रा, अजीओ, इत्यादि के जरिए आप कपड़ों की बिक्री कर सकते है।

इससे आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरफ से मुनाफा होगा और अच्छी क्वालिटी रहने पर आपको मांग भी अधिक होगी। 

9. मार्केटिंग में ध्यान दे

मार्केटिंग तकनीक के सहारे आप अपनी कमाई कई गुणा बढ़ा सकते है। जैसे फेस्टिवल के समय कुछ डिस्काउंट रखें या फिर शादी सीजन में एक लिमिट में शॉपिंग करने पर कुछ गिफ्ट दे।

डिस्काउंट और गिफ्ट के नाम पर लोग अधिक खरीददारी भी कर लेते है, जिससे आपको नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होगा। इसके अलावा आप चाहे तो अपने दुकान से सामान की होम डिलीवरी भी करवा सकते है। 

कपड़े के बिजनेस से कितना मुनाफा होता है?

आपका मुनाफा आपके कपड़े पर निर्भर करते है, यदि आप फैशन वाले कपड़े बेच रहे है, जैसे जींस या टॉप, तो आपको हर कपड़े में कम से कम ₹400 तक का मुनाफा हो सकता है।

वहीं अगर आप साड़ी या सूट बेचते है, तो आपको ₹500 तक का फायदा हो सकता है। इसके अलावा, अगर आप शादी सीजन को देखते हुए लहंगा, शेरवानी, इत्यादि बेचते है तो आपको इससे ₹2000 से लेकर ₹4000 तक का प्रॉफिट हो सकता है। 

इसी प्रकार हर दिन कुछ अनुमानित संख्या ने कपड़े बेचने पर आपको एक दिन में कम से कम ₹3000 तक का मुनाफा कमा सकते है। इस हिसाब से आपको महीने में 90,000 से 1 लाख तक का फायदा हो सकता है।

आप किस जगह कपड़े बेचते है और आपके क्षेत्र में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति कैसी है, इन सब बातों से ही आपका लाभ भी तय होता है। 

कपड़ा बिजनेस में बरतें कुछ सावधानियां:-

बिजनेस में यदि फायदा है, तो इसके कुछ नुकसान भी है। यदि आप स्वयं को इन परेशानियों से बचाना चाहते है, तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। 

  • अपने दुकान में हमेशा अच्छे क्वालिटी वाले कपड़े रखें। यदि कपड़ों की गुणवता में कोई कमी आती है, तो ग्राहक आपके पास से दोबारा कपड़ा लेना पसंद नहीं करेंगे और आपका ही घाटा होगा। 
  • कभी भी अपने पास अधिक स्टॉक ना रखें। समय और मौसम के साथ कपड़ों में बदलाव आता है और इससे आपके पास स्टॉक बच सकता है। ऐसा होने पर आपको अधिक घाटा होगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
  • अपने दुकान के कपड़ों की कीमत ना ही काफी अधिक रखें और ना ही एकदम कम। कीमतों से भी लोगों को अंदाजा हो जाता है कि कपड़े किस क्वालिटी के है। अधिक रहने पर उनके बजट से बाहर होगा और कम रहने पर वो खराब समझ कर खरीदना नहीं चाहेंगे। 
  • अपने दुकान में आने वाले हर ग्राहक से समान और अच्छा व्यवहार करें। आपकी बातचीत से प्रभावित होकर भी लोग आपसे कपड़े खरीदना पसंद करेंगे। 
  • जब भी आपकी बिक्री अच्छी हो रही हो, उस वक्त पैसों की बचत करें क्योंकि सीजन ना रहने पर आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

निष्कर्ष

उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए भी अपनी बात हम तक पहुंचा सकते है। यदि आप कपड़े का बिजनेस पूरे मन से करते है, तो मुनाफा बहुत मिलेगा। इसी तरह के विभिन्न बिजनेस आइडिया के लिए हमसे जुड़ें रहें। 

Leave a Comment