Import Export बिजनेस कैसे करें? निवेश, लाभ और मार्केटिंग 

हम सबने Import Export के बारे में जरूर सुना है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है कि आखिर इस व्यापार में काम क्या होता है। आपको बता दे कि यह एक ऐसा बिजनेस है, जो एक दिन बंद हो जाएं तो देश को करोड़ों का नुकसान हो जाता है। एक शहर या देश से दूसरे शहर या देश में सामानों का आयात-निर्यात करना ही इंपोर्ट एक्सपोर्ट का व्यवसाय कहलाता है। यदि आप भी इसे शुरू करना चाहते है, तो आज हम आपको बताएंगे कि Import Export का बिजनेस कैसे करें। 

इस बिजनेस से आपकी किस्मत बदल सकती है, हर दिन हजारों से लेकर लाखों रूपए भी इससे कमाएं जा सकते है। इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि इंपोर्ट एक्सपोर्ट कैसे करें, कितने निवेश की आवश्यकता पड़ेगी, इससे क्या लाभ मिलेगा, इत्यादि के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

Import Export बिजनेस क्या होता है? 

Import का मतलब होता है ऐसी वस्तुओं को दूसरे जगह से मंगवाना, जिसकी कमी अपने देश, राज्य या शहर में हो। Export का मतलब होता है कि अपने देश, राज्य या शहर से वस्तुओं का निर्यात करना यानी भेजना, जिसकी कमी मांगने वाले जगह में हो। इसी आयत निर्यात को एक बिजनेस के तौर पर देखा जाता है।

इंपोर्ट तब किया जाता है जब किसी प्रोडक्ट की डिमांड अपने देश या राज्य में हो, किंतु उसका उत्पादन घरेलू स्थान में अधिक नहीं किया जाता है। ठीक उसी प्रकार एक्सपोर्ट उन्हीं प्रोडक्ट का किया जाता है, जिसका उत्पादन हमारे देश में अधिक होता है। 

इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस के कितने प्रकार होते है?

सुनने में तो यही लगता है कि कहीं से भी किसी भी प्रोडक्ट का आयात निर्यात किया जा सकता है। लेकिन, हकीकत में ऐसा नहीं है, अलग प्रकार के अनुसार आपके पास परमिट भी होनी चाहिए।

इंपोर्ट एक्सपोर्ट को सीमाओं के आधार पर तीन टाइप में बांटा जाता है। आइए, उन्हीं के बारे में विस्तार से जानते है। 

1. एक ही स्टेट के अंदर आयत निर्यात करना

इस प्रकार में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है क्योंकि कम दस्तावेजों में ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। आपको एक ही राज्य के किसी एक शहर से दूसरे शहर में सामानों का आयात निर्यात करना होता है।

मान लीजिए आप केरल में रहते है, तो किसी एक जगह से नारियल पानी लेकर उसी राज्य के दूसरे जगह में ले जाना होगा।  

2. एक स्टेट से दूसरे स्टेट में इंपोर्ट एक्सपोर्ट करना

इसमें आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचाना होता है। हमारे देश सबसे अधिक यही कार्य किया जाता है क्योंकि ज्यादातर कंपनियां अपने राज्य से दूसरे राज्य में विस्तार के लिए अपना उत्पाद सारे जगह भेजते है।

जैसे कश्मीर के केसर को अन्य राज्यों में भेजने के लिए इस तरीके को अपनाया जाता है।

3. दो देशों के बीच इंपोर्ट एक्सपोर्ट करना

दो देशों के बीच आयात निर्यात करने के लिए देश की सरकार और सेना से भी परमिशन लेनी होती है क्योंकि इसके तहत आपको दोनों देशों के कानून को मानना होता है।

कई बड़ी कंपनियां दूसरे देश में निर्यात करने के लिए इस प्रकार की चुनती है। इसके लिए ढेर सारे कानूनी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। आपने सुना तो होगा ही मेड इन चाइना, मेड इन फ्रांस, इत्यादि, इन सबका आयात इसी प्रकार से किया जाता है।

ये भी अवश्य पढ़ें: Oil का बिजनेस कैसे शुरू करें? छोटे निवेश से बड़ी कमाई का सफर

इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस के लिए कितने निवेश लगते है?

यदि आप सब कुछ नया लेकर इसे स्टार्ट करने वाले है, तो आपको कम से कम 1 लाख तक की आवश्यकता पड़ेगी। वहीं अगर आप रेंट में ट्रक लेते है, तो उससे कम लागत से शुरूआत की जा सकती है।

आपका बजट बिजनेस तरीके पर भी डिपेंड करता है, एक ही राज्य या दूसरे राज्य या विदेशों के लिए कार्य करना है, तो आपका निवेश भी अधिक जा सकता है। एक अनुमान के अनुसार, न्यूनतम 80 हज़ार से लेकर 1 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस के लग जाता है।

अगर आपका यह पहला व्यवसाय है, तो एक ही राज्य में विस्तार करें और कम से कम पैसों के साथ ही इसकी नींव रखें। 

Import Export बिजनेस कैसे करें?

आपने फिल्मों में या असल जीवन में भी देखा होगा कि जो लोग इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस करते है, वो लोग कभी गरीबी में जीवन नहीं जीते है।

आप भी अपनी लाइफ बदल सकते है यदि आपने अपने व्यवसाय का सही तरीके से संचालन किया तो अन्यथा इसमें नुकसान के भी चांस हो सकते है।

1. बिजनेस का प्रकार चुने

सबसे पहले आपको यह तय करना है कि आप बिजनेस का कौन सा प्रकार शुरू करेंगे। इस बात का निर्णय आपके बजट पर निर्भर करता है।

आप स्टेट में ही इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस से शुरू कर सकते है क्योंकि इसमें आपको निवेश कम करना पड़ता है। 

2. उत्पाद का चयन करें

मार्केट में हजारों प्रोडक्ट मौजूद है, जिन्हें एक जगह से दूसरे जगह ले जाना पड़ता है। आपको अपने इलाके और दूरी के अनुसार ही उत्पाद का चुनाव करना होगा।

आपके एरिया में किस कंपनी की फैक्ट्री है, जो अपने माल बाहर भेजते है, उन्हीं से अपने व्यवसाय की शुरूआत करें। 

3. वाहनों का इंतजाम 

आपको माल का आयात निर्यात करने के लिए गाड़ियों का भी अच्छा इंतजाम करना होगा। यदि आपके पास इतने बजट नहीं है कि आप अपने से वाहन खरीद सकें, तो ट्रांसपोर्ट बिजनेस करने वालों से भाड़ा में ट्रक ले सकते है।

आगे जाकर आप अपने इन्वेस्टमेंट से बिजनेस के नाम पर खुद का वाहन निकलवा ले। लेकिन, अगर आपके पास पूरा बजट है तो शुरू से ही अपने ही गाड़ी का उपयोग करें। इसके पूरे पेपर भी रखें और साथ ही प्रदूषण प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर ले। 

4. बिजनेस लाइसेंस और जरूरी कागजात बनवाएं

जब आप तय कर लेते है कि आपको राज्य में या दूसरे राज्य के साथ या फिर दूसरे देश से आयात निर्यात का बिजनेस करना है, तो उसके बाद आपको उसी के अनुसार लाइसेंस लेने होते है।

आप जहां से माल लेंगे और जहां डिलीवर करेंगे, वहां से तो परमिट लेंगे ही, इसके साथ जहां जहां से आपको गुजरना होगा, वहां की परमिट लेनी होगी।

आपके पास ट्रेड लाइसेंस, बिजनेस लाइसेंस, GST नंबर, इत्यादि होने चाहिए। वाहन भी RTO में रजिस्टर किए हुए हो, जिसके बाद इन्हें पीली नंबर प्लेट दी जाती है। किसी भी कानूनी पचड़े में पड़ने से बेहतर है कि पहले ही सारी प्रक्रिया पूरी कर ले।

ये भी अवश्य पढ़ें: जमीन का बिजनेस कैसे करें? पूरी जिंदगी होगी कमाई 

5. बिजनेस अकाउंट खुलवाएं

यहां आपको हर दिन पैसे जमा करने होते है और निकालने भी पड़ जाते है। इसलिए बिजनेस के नाम एक अकाउंट खुलवाएं। भूल कर भी अपने पर्सनल बैंक अकाउंट से यह काम ना करें, वरना आप टैक्स गबन करने के जुर्म में फंस सकते है।

इसके लिए बिजनेस पैन कार्ड, रजिस्ट्रेशन पेपर, GST पेपर, एड्रेस प्रूफ, आदि दस्तावेज़ देने होते है। यदि आपको भविष्य में लोन भी लेना पड़ा, तो बिजनेस अकाउंट रहने पर कम ब्याज में लोन भी मिल जाता है। 

6. कंपनी के साथ डील करें

आपने एक से ज्यादा कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर प्लानिंग की होगी, तो उन सबसे एक एक करके मिल ले और अपने कार्य के बारे में बताएं।

जब आपके पास सारे पेपर होंगे, तो सामने वाला भरोसा भी कर पाएगा। कमीशन और डिलीवरी वाले स्थान के बारे में अच्छे से चर्चा कर ले, उसके बाद ही डील फाइनल करें। 

7. सुरक्षित गोदाम बनवाएं

कम दूरी के लिए गोदाम की आवश्यकता नहीं पड़ती है, लेकिन यदि कहीं दूसरे राज्य भेजना हो, जहां जाने में आपको एक दिन से अधिक का समय लग जाता है। ऐसे में आपको बीच के किसी शहर या राज्य में अपना गोदाम भी बनवाना होगा।

इन गोदामों में आपको सामान अनलोड नहीं करना है, बस विश्राम करने तक के लिए ट्रक की सुरक्षित रखना है। कभी कभी मौसम भी खराब हो जाता है, ऐसे वक्त में भी इन गोदामों का सहारा मिलता है। 

8. कर्मचारियों की नियुक्ति करें

अगर आप खुद से भी कार्य कर रहे है, तो आप हिसाब किताब का काम देख लेंगे लेकिन माल को लोड करना, अनलोड करना और ट्रक को चलाने के लिए ड्राइवर, इत्यादि की नियुक्ति करनी होगी।

जब आप दूसरे राज्य के साथ अपना बिजनेस शुरू करेंगे या जहां भी गोदाम बनवाएंगे, वहां के लिए भी मैनेजर, कैशियर, आदि की हायर करना होगा। अपने आवश्यकता अनुसार ही इनकी नियुक्ति करें। 

9. कंपनी को डिलीवरी रिपोर्ट सौंपे

जब माल की डिलीवरी हो जाती है, तो इसकी रिपोर्ट कंपनी को देनी होती है। इस कार्य से आप उन कंपनियों का विश्वास बढ़ता है और वह माल पाने वाले से संपर्क भी करते है।

जब सारी चीज़ें सही रहती है, तब जाकर आपको पेमेंट दी जाती है। 

इंपोर्ट एक्सपोर्ट से कितना लाभ है?

हर बिजनेस अपने अपने लाभ होते है, आपको इंपोर्ट एक्सपोर्ट में काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है। उन्हीं लाभों के बारे में हम यहां उल्लेख करेंगे।

  • आपको शुरूआत में अधिक मेहनत करना होगा, एक बार बिजनेस जम जाने से फिर कहीं से भी आप बैठे बैठे ऑर्डर ले सकते है और उसे एक्सपोर्ट करने का काम भी अपने स्टाफ से करवा सकते है। 
  • इस बिजनेस से आपको जितना अधिक कमीशन मिलता है, उतना अन्य किसी कार्य में नहीं मिल सकता। अधिक दिनों तक कंपनी के साथ काम करने से और भी प्रोडक्ट डिलीवरी के लिए आपको ऑर्डर मिलने लगते है। 
  • यह बिजनेस कभी भी बंद नहीं हो सकता, क्योंकि हर दिन लोग कुछ ना कुछ खरीदते रहते है और विक्रेता को पहले से अपना स्टॉक बना कर रखना होता है। अब ऐसे में हर दिन किसी ना किसी को आपकी जरूरत अवश्य पड़ती है। 
  • अपनी कमाई अधिक होने पर आप अपने वाहनों की बढ़ोतरी भी कर सकते है और ऐसे ही एक दिन ऐसा आएगा कि आपके खुद के 100 से भी ज्यादा ट्रक होंगे और हर दिन लाखों की कमाई होगी। 
  • आप भविष्य में दूसरे राज्य के व्यापारियों से भी मिल पाएंगे क्योंकि जब कंपनी दूसरे राज्य में निर्यात करती है तो आपको सामने वाला का सारा डिटेल्स भी दिया जाता है। हो सकता है कि वापस खाली वाहन आने के बजाय वहां के व्यापारी भी आपसे संपर्क करें सामानों के निर्यात के लिए। इससे आपको डबल प्रॉफिट हो सकता है।
  • आपके साथ काम कर रहे लोगों को भी बिजनेस का पूरा अनुभव मिल जाता है। ऐसे में आपको आगे अधिक कार्य नही करने होंगे और आराम से आप अपना जीवन व्यतीत करेंगे। 
  • यदि आपका कारोबार काफी बड़ा है, तो आपको भारत सरकार से लाइसेंस बनवाने होते है। इससे आपके संपर्क में बड़े नामी लोग भी आते है और आप अपना बिजनेस बिना किसी रुकावट के कर पाते है।

Import Export बिजनेस शुरू करने पर रखें खास बातें का ध्यान:-

एक पल के लिए लोग अपने किसी कार्य में गड़बड़ी होने पर झेल भी लेते है, किंतु किसी कंपनी के सामान का आयात निर्यात करने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है।

आप अपने काम को लेकर जितना अधिक सजक रहेंगे, आपके लिए इंपोर्ट एक्सपोर्ट कर पाना उतना ही आसान होगा। 

  • आप जिस भी माल को देने जा रहे है, उसके सुरक्षित होने का पुख्ता इंतजाम करें। यदि कुछ टूटने का सामान है, तो उसकी पैकिंग अच्छे से देखें। कोई खाने की ताज़ा वस्तु है, तो समय पर डिलीवरी दे वरना खराब हो सकती है। अगर पहले ही बार में गलती हो जाएगी, तो आपका बिजनेस चल पाना मुश्किल हो जाएगा। 
  • यदि लंबी दूरी तय करनी है, तो बीच में गोदाम का भी इंतजाम करना होता है। इसे अच्छे से साफ सफाई करके रखें, कोई भी चीज खराब नहीं होना चाहिए। 
  • कोई भी कंपनी आपको जैसी पैकिंग करके दे रही है और जितने भी माल दे रही है, उसे बिना खोले ठीक संख्या में मंजिल तक पहुंचा दे। कुछ भी छेड़छाड़ करने से आपकी इमेज मार्केट में बिगड़ सकती है। 
  • आपको कितने माल दिए गए, कब लोड किया गया और कब अनलोड हुआ, इन सब बातों की जानकारी एक जगह नोट करके रखें। आयात निर्यात करने वाले दोनों ही कंपनी से उस पर साइन भी करवा ले और हो सके तो लोड करवाते समय वीडियो बना कर रखें। 
  • आप जिस भी ड्राइवर को हायर करते है, उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल कर ले क्योंकि बड़े पैमाने में माल को भेजना पड़ता है। आपको कहीं लेने के देने ना पड़ जाएं। इसके अलावा उनके पास लाइसेंस भी होना चाहिए और बड़े वाहनों को चलाने का अच्छा अनुभव भी प्राप्त हो। 

निष्कर्ष:

इस बिजनेस को एक ट्रांसपोर्ट की तरह ही देखा जा सकता है, किंतु इसमें सिर्फ सामानों का ही आदान प्रदान होता है। देश विदेश में व्यापार करने में यह व्यवसाय एक अहम भूमिका निभाता है। उम्मीद करते है आप समझ में आ गया होगा कि Import Export का बिजनेस कैसे करें और हर दिन प्रॉफिट अर्जित करें। यदि आपको यह आर्टिकल मददगार लगा हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़ें रहें और अपने मित्रों के बीच साझा भी करें। 

Leave a Comment