ईकॉमर्स बिजनेस कैसे शुरू करें? घर बैठे होगा अब व्यापार 

अब कुछ भी खरीदने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, घर बैठे ही ऑनलाइन सब कुछ मिल जाता है। पहले के समय में लोगों को बाहर जाने की प्लानिंग करनी पड़ती थी, कई दुकानों के चक्कर लगाने होते थे, तब जाकर सारा सामान मिल पाता था और वो भी महंगा होता था।

अब इंटरनेट की मदद से शॉपिंग करने पर कम बजट में ही अच्छा खासा प्रोडक्ट भी आ जाता है। अगर आप भी घर बैठ कर पैसे कमाना चाहते है, तो इस व्यवसाय की शुरूआत जरूर करें। आज हम बताएंगे कि ईकॉमर्स बिजनेस कैसे शुरू करें और किन किन बातों का ध्यान आपको रखना होगा। 

इस लेख में आपको यह भी बताया जाएगा कि इस व्यापार में कितने निवेश की आवश्यकता होगी और बदले में कितना मुनाफा मिलता है। आपको हर स्टेप को अच्छे से पढ़ना होगा ताकि आगे चल कर कोई दिक्कत ना हो। 

ईकॉमर्स बिजनेस क्या है?

ऑनलाइन प्रोडक्ट पसंद करने, ऑर्डर करने और उसकी डिलीवरी की सेवा जिस प्लेटफार्म के द्वारा दी जाती है। उसी सर्विस को ईकॉमर्स बिजनेस कहते है। एक सरल भाषा में कहें तो ईकॉमर्स एक ऐसा व्यवसाय है, जहां से लोग घर बैठे शॉपिंग भी कर सकते है और प्रोडक्ट को अपने एड्रेस में मंगवा सकते है।

इसकी शुरूआत सबसे पहले अमेरिका से हुई थी और आज के समय में पूरी दुनिया में इसका बोलबाला है। भारत में अकेले इसके करोड़ों से भी ज्यादा उपभोक्ता मौजूद है और लाखों सेलर भी इससे जुड़े हुए है। 

हमारे देश में फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, स्नैपडील, मीशों, इत्यादि जैसी बड़ी कंपनियां यहां ऑनलाइन शॉपिंग का बिजनेस चला रही है। उत्पादों को खरीदने के साथ अपने सामानों को बेचने का भी मौका लोगों को दिया जाता है, खर्चे भी और कमाई भी एक ही प्लेटफार्म पर मिल जाता है। आप चाहे तो अपना बिजनेस शुरू करें या फिर इनके साथ जुड़ कर लाखों की कमाई करें। 

ईकॉमर्स बिजनेस के कितने प्रकार होते है? 

आपको सबसे पहले तो यहीं पता होना चाहिए कि ईकॉमर्स बिजनेस के कितने प्रकार होते है। इसके बाद ही आप आगे अपने व्यवसाय को शुरू करने के बारे में निर्णय ले पाएंगे। आइए, उन्हीं वर्गीकरणों के बारे में जानते है विस्तार से। 

1. B2B बिजनेस

B2B का मतलब होता है बिजनेस टू बिजनेस, जिसमें लोगों को अपने प्रोडक्ट को दूसरे बिजनेस वेबसाइट के साथ जुड़ कर बेचना होता है। जैसे आप किसी वस्तु का उत्पादन करते है और उसे बेचने का काम कोई अन्य वेबसाइट के जरिए किया जाता है, तो उसे ही B2B कहा जाता है। 

2. B2C बिजनेस

इस प्रकार के बिजनेस में कस्टमर को सीधे प्रोडक्ट बेचा जाता है। इसमें बिजनेस करने वाले अपने सामान को ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही तरीके से ग्राहकों को बेचते है। इस तरीके में सबसे ज्यादा प्रॉफिट होता है और ज्यादा लोगों से संपर्क भी बनता है।

3. C2C बिजनेस

इस बिजनेस टाइप में कस्टमर से कस्टमर के बीच व्यवसाय किया जाता है। इस प्रकार में बड़े व्यवसाय अपने से छोटे व्यापारियों को होलसेल में अपना प्रोडक्ट बेचते है और फिर आगे रिटेलर के तौर पर आगे उन उत्पादों को आम ग्राहकों को बेचा जाता है। 

ईकॉमर्स बिजनेस क्यों करना चाहिए?

हालांकि, भारत में आप किसी भी बिजनेस की शुरूआत कर सकते है क्योंकि यहां की जनसंख्या दुनिया में सबसे अधिक है। आज के समय में ऑनलाइन ईकॉमर्स का बिजनेस बड़ी तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है, ऐसे में इसमें इन्वेस्ट करना कोई गलत बात नहीं होगा।

अपना खुद का वेबसाइट बना कर प्रोडक्ट सेलिंग शुरू किया जा सकता है। अगर आपके पास बजट अधिक नहीं है, तो पहले से मौजूद पॉपुलर प्लेटफार्म में रजिस्टर करवा कर भी सेलिंग व्यापार शुरू कर सकते है। 

ईकॉमर्स से आपको अधिक विस्तार करने का मौका मिलता है जबकि एक ऑफलाइन मार्केट में सिर्फ एक या दो इलाके के लोग ही आपको पहचान पाते है। एक सर्वे के अनुसार ईकॉमर्स सबसे तेज़ी से ग्रोथ करने वाला प्लेटफार्म बन चुका है और आने वाले समय में सब कुछ इन्हीं के द्वारा खरीदा जाएगा।

आपको इसमें इसलिए भी हाथ लगाना चाहिए क्योंकि भविष्य में ऑफलाइन शॉपिंग की डिमांड ना के बराबर हो जाएगी। इससे आप बिना भाग दौड़ किए लाखों में कमा सकते है। 

ईकॉमर्स बिजनेस में कितना निवेश लगेगा?

आपको बता दे कि इसमें प्रॉफिट काफी ज्यादा है और निवेश भी कम लगता है। मान लीजिए आपको अपना कपड़ों का दुकान खोलना है, तो उसके लिए कम से कम 1 लाख की लागत आराम से लगेगी।

लेकिन दूसरी तरफ एक ऑनलाइन प्लेटफार्म से आप मात्र 30-40 हज़ार में भी शुरूआत कर सकते है। हालांकि, आप अपने अनुसार अधिक इन्वेस्ट भी कर सकते है अगर आपको शुरू से ही अधिक प्रॉफिट कमाना है या फिर आपके पास पूंजी अधिक है। 

ईकॉमर्स बिजनेस कैसे शुरू करें?

अब हम आपको बताने जा रहे है कि ईकॉमर्स बिजनेस को शुरू करने के लिए किन चरणों पर कार्य करना होता है। एक एक करके सारे स्टेप को ध्यान से समझें और फिर उस पर काम करें। 

ये भी अवश्य पढ़ें:

1. बिजनेस का तरीका तय करें

सबसे पहला काम है कि बिजनेस आप किस तरीके से करना चाहते है, अपनी खुद की कंपनी शुरू करेंगे या फिर किसी अन्य ईकॉमर्स प्लेटफार्म से जुड़ेंगे। इन दोनों में ही कार्य करने का स्टेप भी अलग हो सकता है।

एक तरफ में अपना नाम बनाना होगा और दूसरी तरफ में आपको पहले से ही बना बनाया कस्टमर बेस मिल जाएगा। 

2. कंपनी का नाम चुनें

अपनी एक नई पहचान बनाने के लिए आपको नाम भी नया सोचना होगा। इसलिए अपनी कंपनी का एक अच्छा सा नाम सोचें और ध्यान रखें कि उस नाम का कोई और अन्य कंपनी ना हो।

नाम छोटा, यूनिक होना चाहिए और किसी को भी आसानी से याद हो जाएं। आगे आपको इसे रजिस्टर भी करवाना होता है और साइट भी बनवाना होगा, अतः सोच समझ कर ही नेम चुनें। 

3. बिजनेस रजिस्ट्रेशन करवाएं

जब आप नाम का निर्णय ले लेंगे, तो आगे आपको इसे रजिस्टर भी करवाना होगा और बिजनेस से संबंधित सारे दस्तावेज भी बनवाना होगा।

इसका नाम, ट्रेडमार्क, अकेले है या पार्टनरशिप में, इन सभी का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। कंपनी के नाम GST नंबर भी हो और साथ में पैन कार्ड भी बनवा लेना है। इन सभी जरूरी पेपरों के रहने में लाइसेंस मिलने में कोई दिक्कत नहीं होती है। 

4. डोमेन का नाम सोचें

आपको हम पहले ही बता चुका है कि नाम सोच समझ कर ही रखें क्योंकि उसके नाम का डोमेन भी आपको खरीदना पड़ता है। इसी डोमेन नेम से वेबसाइट बनवाई जाती है और दोनों का नाम लगभग एक जैसा ही होना चाहिए ताकि ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग करने में दिक्कत ना आएं।

सबसे बेहतर तरीका होगा कि कंपनी नाम फाइनल करने से पहले एक बार डोमेन चेक कर ले कि वह उपलब्ध है या नहीं। 

5. अपना ईकॉमर्स वेबसाइट बनवाएं

जब दोनों काम रजिस्ट्रेशन और डोमेन सिलेक्शन हो जाएं, तब आपको अपना एक वेबसाइट बनवाना होगा। अगर आपको खुद से साइट बनाना आता है, तो अच्छी बात है। यदि आपको इसकी कोई जानकारी नहीं है, तब आपको डेवलपर से ईकॉमर्स प्लेटफार्म डिजाइन करवाना होगा।

अगर आप शुरू से ही एक बड़ा बिजनेस करना चाहते है, तो आपको डिजिटल मार्केटिंग वालों से संपर्क करना चाहिए ताकि सारी चीज़ें सुरक्षित बनें। यदि छोटे स्तर से स्टार्ट करना चाहते है,तो आपको कम बजट वाला वेबसाइट तैयार करना होगा।

एक सबसे अहम बात होती है ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की, अपने वेबसाइट में इसे जरूर जुड़वा ले। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय लोग पेमेंट भी उसी टाइम करना पसंद करते है इसीलिए भुगतान के लिए सारी सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए। 

6. प्रोडक्ट लिस्टिंग करें

ईकॉमर्स वेबसाइट के पूरी तरह से बन जाने के बाद आपको वहां अपने अनुसार प्रोडक्ट लिस्टिंग करनी होगी। आप जिन भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते है, उसका प्राइस फिक्स कर ले और लिस्ट में अपलोड कर दे।

इसके लिए उत्पाद की अलग अलग फोटो लेनी होगी, उसका टाइटल देना होगा और छोटा सा डिटेल, डिस्क्रिप्शन, आदि भी लिखना होगा। 

7. विक्रेताओं से डील करें

अगर आप अपना ही ईकॉमर्स वेबसाइट बनवा रहे है तो इससे अन्य लोगों को भी जुड़ने का मौका दे सकते है।

जिस तरह फ्लिपकार्ट या एमेजॉन कार्य करते है, वैसे ही अपना भी प्लेटफार्म रखें। अधिक लोगों को इसका हिस्सा बनाना है, तो कमीशन फीस अन्य के मुकाबले कम ही रखें। 

8. लॉजिस्टिक का इंतजाम

जब ऑर्डर मिलता है, तो वह ऑर्डर आपको किसी भी शहर या राज्य से मिल सकता है। अपनी डिलीवरी की सुविधा को आसान बनाने के लिए लॉजिस्टिक कंपनियों से संपर्क करके डील कर ले।

आपको बस प्रोडक्ट पैक करके उस पर एड्रेस चिपकाना होता है और फिर इन्हें उत्पाद दे दिया जाता है।

आगे का काम ये लॉजिस्टिक पार्टनर पूरी कर देते है, ऑर्डर को ग्राहक तक सही सलामत पहुंचाने की जिम्मेवारी उन्हीं की होती है। 

9. ऑनलाइन मार्केटिंग करें

मार्केट में पहले से ही कई ईकॉमर्स वेबसाइट खुले हुए है, जिनके बारे में सारी दुनिया जानती है। ऐसे में एक नई कंपनी को नाम बनाने में समय लग सकता है, इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट बना कर ऐड कैंपेन चला सकते है, जिससे ज्यादा ग्राहकों को इसकी जानकारी मिलेगी। 

ईकॉमर्स बिजनेस से कितना प्रॉफिट होता है? 

आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि ईकॉमर्स बिजनेस से आप जमीन से आसमान तक का सफर तय कर सकते है। अधिकांश व्यापारी ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए सीधे मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री से साझेदारी कर लेते है या फिर होलसेल में उत्पाद खरीदते है।

उन्हें ना तो दुकान के लिए पैसे देने होते है और ना ही किसी कर्मचारी को हायर करना होता है। घर में बैठ कर ऑर्डर मिलने पर पैकिंग करके अपने तरीके से डिलीवर करना होता है। इससे काफी पैसों की बचत होती है और प्रॉफिट कई गुणा मिलता है।

अगर आप छोटा सा बिजनेस करते है, तो आपको महीने में 30 हज़ार तक का लाभ मिल सकता है। इसके अतिरिक्त बड़े स्तर पर शुरू करने पर लाखों का भी मुनाफा मिलता है। 

निष्कर्ष:-

आज हमने आपको बताया कि ईकॉमर्स बिजनेस कैसे शुरू करें, इसके बारे में पूरी जानकारी भी विस्तार में दे दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अपना ईकॉमर्स का व्यवसाय स्टार्ट कर सकता है और हर महीने लाखों में कमा सकता है। जो लोग घर से ही पैसे कामना चाहते है, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इस व्यापार से जुड़ी कुछ बातों के बारे में हमने आपसे साझा किया है। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। सिर्फ पैसों से इस व्यवसाय को बढ़ाया नहीं जा सकता है बल्कि अपने आइडिया भी लगाने होते है। इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब कर ले। 

Leave a Comment