प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई सपना या फिर लक्ष्य होता ही है, ऐसे कुछ लोगों को शिक्षक बनना होता है। अगर आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं, तो फिर हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपको इससे संबंधित काफी सारी ऐसी जानकारियां प्राप्त होगी, जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होने वाली है। आज हम आपको बताने वाले है कि CTET की तैयारी कैसे करें, उसके लिए आपको क्या रणनीति बनानी होगी, इसके बारे में उल्लेख करेंगे।
इस लेख में आपको बताया जाएगा कि सीटीईटी क्या है, इसके साथ ही साथ यह एग्जाम कौन कौन दे सकते हैं और यह एग्जाम क्लियर करने से क्या फायदा मिलेगा, आदि।इन सभी बातों पर भी हम इस पोस्ट में विचार विमर्श करेंगे। यदि आप भी CTET परीक्षा देने की सोच रहे हैं, तो हमारे इस आर्टिकल से आपको काफी जानकारियां प्राप्त होगी, जो आपको सहायता प्रदान करेगी।
CTET एग्जाम क्या होता है?
CTET एग्जाम अर्थात Central Teacher Eligibility Test है, जिसे केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है, इसे साल में दो बार आयोजित करवाया जाता है। लेकिन अब इस परीक्षा को साल में एक ही बार आयोजित करवाया जाता है। CTET की परीक्षा केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा को पास करने के पश्चात आपको शिक्षक की नौकरी तो प्राप्त नहीं होने वाली है।
किंतु CTET के एग्जाम को क्लियर किए बिना आपको शिक्षक की नौकरी भी नहीं मिल सकती है। यह परीक्षा क्वालीफाइंग होती है। CTET के एग्जाम को मुख्य रूप से दो पेपर्स में विभाजित किया जाता है।
CTET एग्जाम का पैटर्न कैसा रहता है?
CTET एक्जाम की शुरुआत साल 2011 से हुई है, लेकिन अभी पिछले कुछ वर्षों से इस एग्जाम को ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है। कहने का मतलब यह है कि पहले CTET परीक्षा का मोड ऑफलाइन निर्धारित था, जिसमें ओएमआर शीट का प्रयोग किया जाता था। लेकिन अभी इस परीक्षा को ऑनलाइन कर दिया गया है। ध्यान रहे की सीटीईटी की परीक्षा ही केवल ऑनलाइन हुई है। अगर बात की जाए स्टेट TET की तो वह अभी भी ऑफलाइन माध्यम से ही होती है।
यह परीक्षा काफी ज्यादा कठिन नहीं होती है, इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों का स्तर भी काफी बेसिक नॉलेज वाला होता है। इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय से प्रश्न पूछे जा सकते हैं, इस बारे में हम आपको इसी पोस्ट में बताएंगे।
Read Also: BPSC की तैयारी कैसे करें? पहली बार में ही एग्जाम क्लियर
CTET एग्जाम का सिलेबस
एग्जाम को क्लियर करने से पहले उस एग्जाम का सिलेबस जान लेना काफी ज्यादा जरूरी होता है। ताकि उस एग्जाम को क्लियर करने में आसानी हो सके। यदि आप भी CTET के एग्जाम देने की सोच रहे हैं, तो आपको इसके सिलेबस के विषय में भी जानकारी होनी चाहिए।
सबसे पहले तो यह जान लेना जरूरी है कि CTET की परीक्षा को दो भागों में विभक्त किया गया है। आप अपनी रुचि और योग्यता के अनुरूप दोनों में से किसी एक एग्जाम या फिर दोनों एग्जाम को दे सकते हैं।
पेपर – 1
पेपर 1 की परीक्षा वे लोग देते हैं, जो की प्राइमरी स्कूल टीचर बनना चाहते हैं। अर्थात जो लोग प्रथम से लेकर पांचवी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पढाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें पेपर 1 क्लियर करना होता है। पेपर 1 में पांच सब्जेक्ट होते हैं। Child Development And Pedagogy(CDP), Language – I, Language – II, Mathematics, और Environmental Studies।
पेपर 2
पेपर 2 का एग्जाम उन सभी लोगों के लिए जरूरी है, जो कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के छात्रों को पढाने की इच्छा रखते हैं। इस परीक्षा में क्वालीफाई करना ही पर्याप्त होता है।
अगर बात की जाए कि पेपर 2 के लिए किन-किन टॉपिक को पढ़ना पड़ता है, तो इसमें मुख्य रूप से Child Development And Pedagogy(CDP), Language – I, Language – II, Mathematics And Science (For Mathematics And Science Teacher) OR Social Science/Social Studies (For Social Science/ Social Studies Teacher) शामिल है।
CTET के लिए क्या योग्यता चाहिए?
बहुत सारे लोगों की यह सोच रहती है कि CTET की परीक्षा कोई भी छात्र दे सकता है, फिर वह चाहे 12वीं पास आउट है, या फिर ग्रेजुएशन किए हुए हैं। लेकिन हम आपको इस बात से अवगत करवा दे की ऐसा संभव नहीं है। यदि आप CTET की परीक्षा देना चाहते हैं, तो फिर आपको सबसे पहले टीचिंग फील्ड में कोई डिप्लोमा कंपलीट करना होगा। इसके बाद ही आप इस एग्जाम को देने के लिए पात्र माने जाएंगे। 12th के बाद आप टीचिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं, उसके बाद आप इस परीक्षा के योग्य माने जायेंगे।
इसके अलावा CTET की परीक्षा केवल वे लोग ही दे सकते हैं, जिन्होंने बी. एड. किया है। इसके अतिरिक्त आवेदन कर्ता का स्नातक में कम से कम 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है। यदि आप किसी मान्यता प्राप्त संस्था या फिर विश्वविद्यालय से बैचलर आफ एजुकेशन, जिसे B.Ed. भी कहा जाता है की पढ़ाई कर रहे है, तब भी आप इसके लिए आवेदन दे सकते है।
Read Also: DRDO की तैयारी कैसे करें? आवश्यक पात्रता, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि जाने।
CTET की तैयारी कैसे करें? फॉलो करें 9 आसान टिप्स
जैसा कि हमने बताया कि CTET को करने से आपको शिक्षक की नौकरी तो नहीं मिलेगी, लेकिन बगैर सीटीईटी की डिग्री के आप शिक्षक की नौकरी के लिए पत्र भी नहीं माने जाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप इसकी तैयारी हेतु एक सुचारू रणनीति बना लें। जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस परीक्षा की तैयारी हेतु हमने कुल 9 टिप्स नीचे आपको बताया हैं, जिसके माध्यम से आपको इस एग्जाम की तैयारी में सहायता मिलेगी।
1.एग्जाम का सिलेबस देखें
एग्जाम को क्लियर करने से पहले यह जान लेना जरूरी है, कि परीक्षा में क्या पूछा जा सकते हैं? अर्थात आपको सबसे पहले एग्जाम के सिलेबस को अच्छे से देखना और समझना होगा। उसके बाद उसी के अनुरूप आपको तैयारी करनी होगी। एग्जाम के लिए तैयारी करते-करते अक्सर छात्र आउट ऑफ सिलेबस की पढ़ाई भी कर लेते हैं। आपको यह भूल नहीं करनी है, इससे आपका समय भी बर्बाद होगा और परिणाम खराब होगा। आपको अपने सिलेबस को अच्छे से पढ़ कर याद कर लेना है कि आपसे कौन-कौन विषय से संबंधित सवाल पूछे जा सकते हैं।
2.ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करें
यदि आप इस एग्जाम को फर्स्ट अटेम्प्ट में ही अच्छे से पास करना चाहते हैं, तो फिर जरूरी है कि आप ऑनलाइन क्लास भी ज्वाइन कर लें। जिससे आपकी तैयारी को रफ्तार मिले और आप अच्छा प्रदर्शन कर सके। ऑनलाइन कोर्स खरीदने में आपको ₹2000 से लेकर के ₹3000 ही खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा आप सेल्फ स्टडी के द्वारा भी इस एग्जाम के लिए प्रिपरेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन क्लास में आप अपने ही रूम में बैठ कर पढ़ पाते है और इससे आपका काफी समय बचता भी है।
3.उचित किताबों का चयन करें
एग्जाम की तैयारी करने के दौरान अक्सर कुछ छात्र अनावश्यक किताबों की खरीददारी करके उन्हें ही पढ़ना प्रारंभ कर देते हैं। जिसका परिणाम उन्हें परीक्षा के पश्चात देखने को मिलता है। आपको इस तरह की गलतियों को करने से बचना होगा। अर्थात किताबों को खरीदने से पूर्व उससे संबंधित पूरी की पूरी रिसर्च अवश्य से कर ले। इसके लिए आप टॉपर्स की वीडियो देख सकते है या फिर किसी शिक्षक से भी मदद मांग सकते है।
4.अपने नोट्स बनाएं
अभी के समय में जब से ऑनलाइन स्टडी का चलन चल रहा है, तब से सारे नोट्स पीडीएफ फॉर्म में सभी छात्रों में बांटी जाती है। अभी भी काफी सारे ऐसे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप है, जहां पर फ्री में स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। लेकिन आपको एक विशेष बात का ध्यान रखना है कि आपको पीडीएफ फोल्डर या फिर इ-बुक्स का सहारा कम से कम लेना है। कोशिश करें कि आप अपना खुद का नोट्स बनाएं, जिससे कि आपकी प्रिपरेशन औरों से अलग हो सके। अगर आप खुद से नोट्स बनाते है, तो लिखते समय भी आपको बहुत कुछ याद हो जाता है।
5.करेंट अफेयर्स पर मेहनत करें
करंट अफेयर्स हर एक एग्जाम के लिए अति आवश्यक होता हैं। ठीक इसी प्रकार यदि आप CTET की परीक्षा दे रहे हैं, तो आपको अच्छे से करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी होगी। इसके लिए आप न्यूजपेपर पढ़ सकते हैं, वीकली या फिर मंथली करंट अफेयर्स मैगजींस का सहारा ले सकते हैं। इन सबके अलावा यदि आप चाहे तो आप करंट अफेयर्स के लिए खुद का नोट्स भी बना सकते हैं।
6.पुराने सवालों को बनाएं
CTET की तैयारी करने के दौरान एक बात का आपको खास ख्याल रखना है। पिछले वर्षों के सवालों को हल करना ना भूलें, इससे आपको तैयारी की अधिक मजबूती मिलती है। इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप 20-25 साल पुराने क्वेश्चंस को रिवाइज करने लगें। यदि आप अगले साल CTET की परीक्षा देना चाहते हैं, तो फिर आपको साल 2021, 2022 और 2023 के CTET क्वेश्चन को रिवाइज करना होगा।
7.मॉक टेस्ट हल करें
ऊपर बताएं गए स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको एक और जरूरी काम करना होगा। आपको मॉक टेस्ट समय-समय पर देते रहना होगा। इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगा और इसका अच्छा प्रभाव आपके रिजल्ट पर भी दिखेगा। यदि आप मॉक टेस्ट देना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी किसी इंस्टिट्यूट में जा सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन माध्यम से भी मॉक टेस्ट दे सकते है।
8.लगातार रिवीजन करते रहें
एग्जाम के लिए प्रिपरेशन करने के बाद आपको सब कुछ छोड़ नहीं देना है। इसका मतलब यह है कि बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं, जो समय से पूर्व ही अपने सारे सिलेबस कंप्लीट कर लेते हैं और आखिरी दिनों में आराम करते हैं। आपको लगातार रिवीजन करते रहना होगा। ताकि आप पढ़ी हुई चीजों को ज्यादा लंबे समय तक याद रख सके। इसका फायदा आपको परीक्षा के दौरान प्राप्त होगा।
9.कमजोर विषयों पर खास ध्यान दे
एग्जाम में किन-किन सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जा सकते हैं, इसके बारे में तो हमने आपको बता ही दिया है। ऐसे में अगर किसी सब्जेक्ट में आपकी पकड़ कमजोर है, तो आपको उस पर भी ध्यान देना होगा। ध्यान रहे कि आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट में तो अच्छे हैं ही, लेकिन आपको अपने कमजोर सब्जेक्ट को भी मजबूत बनाना होगा। यदि आप सभी विषय पर बराबर ध्यान देते है, तभी आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
निष्कर्ष:-
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप सभी को बताया कि CTET की तैयारी कैसे करें और इससे संबंधित सारी जानकारी भी उपलब्ध करवाई है। हमें आशा है कि हमारा यह प्रयास आपको काफी सहायता प्रदान करेगा। इस लेख में हमने CTET परीक्षा के पैटर्न, सिलेबस, तैयारी करने हेतु रणनीति इत्यादि के बारे में ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की है। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो हमें जरूर बताएं।