CSC बैंक मित्र कैसे बनें? जाने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज़ 

आज के समय में पुरुष हो या महिला, हर किसी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना चाहिए। ऐसे में हम इस बात को भी नहीं झूठला सकते हैं कि काफी सारे सेक्टर में महिलाओं की तुलना में पुरुषों को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन ऐसे भी कई सारे फील्ड है, जहां पर महिला और पुरुष दोनों एक साथ काम किया करते हैं। इसी तरह आज हम बात करने वाले है कि CSC बैंक मित्र कैसे बनें, जहां महिलाओं के लिए अधिक मौके है।  

इसके लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, इन दिनों भारत सरकार के द्वारा देश के प्रत्येक क्षेत्र में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु CSC बैंक मित्र को आरंभ किया है। यदि आपको भी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

CSC क्या होता है?

CSC को “Common Service Center” के नाम से भी जाना जाता हैं। भारत सरकार के द्वारा CSC संस्था के साथ मिलकर के एक समझौता किया गया है। इसके माध्यम से आप पासपोर्ट, बीमा, ई-नागरिक तथा ई-जिला सेवाएं जैसे कई सेवाओं को जिनमें मुख्य रूप से मृत्यु अथवा जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण, पैन कार्ड तथा कई अन्य प्रकार की सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जाती है। 

CSC के माध्यम से लोगों तक बैंकिंग सुविधा भी पहुंचाई जाती है। सामान्यतः सीएससी सेंटर किसी भी राशन दुकान, स्कूल या किसी भी छोटे-छोटे दुकान में हो सकती है। हालांकि, आज हम आपको सीएससी बैंक मित्र के बारे में बताने वाले है, तो यह सेंटर बैंक का ही एक छोटा स्तर होता है। यहां पर ग्राहकों को सारी सुविधा दी जाती है, उन्हें अपने घर से दूर प्रॉपर बैंक जाने की तकलीफ नहीं उठानी पड़ती है। 

CSC बैंक मित्र योजना का उद्देश्य 

भारत सरकार के द्वारा देश के प्रत्येक क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। फिर वह क्षेत्र चाहे सघन क्षेत्र हो या फिर जंगलों से घिरा हुआ क्षेत्र हो। हर इलाके में बैंकिंग सुविधा शुरू की जा सके। इसलिए भारत सरकार के द्वारा CSC बैंक मित्र को शुरू किया गया है। कोई भी नागरिक अपनी सुविधा के अनुरूप सीएससी बैंक के अंदर किसी भी अन्य बैंक की सर्विस प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने से देश के किसी भी कोने के नागरिक तक बैंकिंग सेवा और सुविधा पहुंचाई जा सकती है। 

इस कार्य से ना केवल जनहित संभव हो सकेगा, अपितु इससे अच्छी खासी आमदनी भी प्राप्त की जा सकती है। सीएससी बैंक मित्र ने संपूर्ण देश में CSC VLE के लिए बिज़नेस कारपोरेशन एजेंट (BCA) के रूप में सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के अंतर्गत वर्तमान में 45 से भी ज्यादा निजी बैंक तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को सम्मिलित किया जा चुका हैं। 

Also Read: CBI ऑफिसर कैसे बनें? योग्यता, चयन, कार्य और सैलरी 

सीएससी बैंक मित्र का क्या कार्य होता है?

हालांकि, सीएससी बैंक मित्र बनने से आपको कई फायदे हो सकते है। लेकिन, उससे पहले यह जरूर जान ले कि इसमें आपको क्या क्या कार्य करने होंगे। आपकी मदद करने के लिए हम यहां एक सीएससी के कार्य के बारे में बताने वाले है। 

  • इनका सबसे महत्वपूर्ण काम होता है लोगों का अकाउंट खुलवाना। जिस तरह से बैंक में खाता खोला जाता है, उसी प्रकार यहां भी कार्य होता है। 
  • बैंक की तरह ही पूरी सुविधा यहां दी जाती है, आपको ग्राहकों के पैसे लेन देन में भी मदद करनी होती है। 
  • ग्राहकों के खाते से पैसों की निकासी और जमा करने की सुविधा भी सीएससी बैंक मित्रों द्वारा प्रदान किया जाता है। 
  • सीएससी बैंक मित्र सेंटर से लोन भी प्रोवाइड किया जाता है। लोन के बारे में जानकारी देना, उसके ब्याज दर, इत्यादि के बारे में बताना भी उनकी जिम्मेवारी होती है। यहां से ग्राहकों को पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन, आदि दिया जाता है। 
  • यदि किसी को क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें क्रेडिट कार्ड दिलवाना इनकी ही जिम्मेवारी होगी है। क्रेडिट कार्ड के कैसे इस्तेमाल कर सकते है, इसके बारे में भी जानकारी देना होता है। 

CSC बैंक मित्र बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

बैंक सीएसपी लेना सबके लिए संभव नहीं होता है, इसके लिए आपके अंदर वो योग्यता होनी चाहिए। यदि आप इसके योग्य है, तभी आपको सीएससी सेंटर खोलने की अनुमति मिल सकती है। आइए, अब जानते है इसके बारे में विस्तार से। 

  • CSC लाइसेंस के लिए योग्यता कि यदि बात की जाए, तो आवेदक कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही साथ उसे कंप्यूटर ऑपरेट करना और इंग्लिश भी आना आवश्यक है। 
  • उसकी लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना आवश्यक है। 
  • आपके पास काउंटर खोलने का स्थान हो और साथ ही कंप्यूटर रखने के लिए भी अच्छा जगह होना चाहिए। 
  • हिसाब करने में माहिर हो ताकि पैसों के लेन देन में कोई भी गड़बड़ी ना हो। 
  • आपके पास इंटरनेट की अच्छी वाई फाई सुविधा हो और आपने बैंक मित्र के लिए पंजीकरण भी करवाया हो। 

CSC बैंक मित्र बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

CSC बैंक मित्र बनने के लिए आपको आवेदन देना पड़ता है और इसके लिए कई जरूरी दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ती है। इन सारे डॉक्यूमेंट को अपने पास रख ले ताकि फॉर्म भरते समय आपको कोई दिक्कत ना हो। उन्हीं पेपर के बारे में हम आपको यहां बताने वाले है। 

1.आपके पास आईडी प्रूफ होनी चाहिए और साथ में एड्रेस प्रूफ भी, इसके लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते है। 

2.बैकिंग सुविधा के लिए आपको पैन कार्ड भी देना पड़ता है, यह भी अपने पास बनवा कर रख ले। 

3.आपको अपना एक पासपोर्ट साइज का फोटो भी देना होगा, जिसकी साइज 25 KB से लेकर 50 KB तक होनी चाहिए।

4.अपनी शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी देने होते है, जिसमें आप 10th, 12th और ग्रेजुएशन का पेपर दे सकते है। 

5.बैंक पासबुक का फ्रंट पेज या फिर कोई कैंसल चेक का भी इस्तेमाल कर सकते है। 

6.आपको अपने सीएससी सेंटर का अंदर और बाहर का एक-एक फोटो देना होगा। 

7. आईआईबीएएफ का सर्टिफिकेट और पुलिस वेरिफिकेशन का भी पेपर भी सबमिट करना पड़ता है।

8.आपको NOC सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होता है, जिसका साइज 50 KB से लेकर 100 KB तक होना चाहिए। 

9.अपना एक एक्टिव मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि जैसे छोटे डिटेल भी देने होते है। 

Also Read: DGP कैसे बने? जाने योग्यता, उम्र, प्रक्रिया और सैलरी

CSC बैंक मित्र कैसे बने? जाने पूरी प्रक्रिया 

वैसे तो बैंक मित्र बनने के लिए महिला तथा पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आपके पास सारी योग्यता होनी चाहिए, तभी आप एक सीएससी सेंटर खोल पाएंगे। यदि आपको जानना है कि सीएससी बैंक बनने के लिए पंजीकरण कैसे कर सकते है, तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपने अनुसार बैंक का चयन कर लेना है। अब किसी सीएससी मित्र बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • यहां आपको उन सारे बैंक के नाम दिखेंगे, जहां सीएससी की सुविधा दी जाती है। इनमें से किसी को चुनें, जिससे आप जुड़ना चाहते है। 
  • अब आपको वहां पूछी गई सारी जानकारी भरनी है, जैसे नाम, पता, स्टेट, गांव, इत्यादि। 
  • आप जिस भी बैंक को चुनते है, आपको वहां अपना एक करेंट बैंक अकाउंट खुलवाना पड़ता है। यह सीएसपी लेने के लिए आवश्यक होता है। 
  • अब आपसे जो भी दस्तावेज़ मांगे जाएंगे, उसे वहां अपलोड कर दे। सभी डॉक्यूमेंट को पहले ही स्कैन कर ले ताकि समय से फॉर्म भरा जा सकें।
  • आगे आपसे सीएससी सेंटर के बारे में पूछा जाएगा, जैसे वहां का एड्रेस, जिला, राज्य और लॉन्गिट्यूड भी (यह आप गूगल मैप से निकाल सकते है)। 
  • अंत में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसे संभाल कर रखें क्योंकि यहीं आगे आपके काम आता है। 
  • अब आप अपने बैंक के लोकल ब्रांच मैनेजर से मिल ले ताकि आपकी वहां से जान पहचान हो जाएं और आगे कोई दिक्कत आने पर उनसे मदद भी मिल सकें। 

इसके अतिरिक्त आप बैंक में सीधे जाकर भी यह सारी प्रक्रिया ऑफलाइन भी कर सकते है। आपको सारी दस्तावेज़ वहां देनी होगी और साथ ही फॉर्म भरते समय वहीं मौजदू भी रहना होगा। बैंक मित्र बनने के लिए किसी बहुत बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं है, 12वीं पास होना भी पर्याप्त होता है। बैंक मित्र बनने के लिए बैंक के द्वारा ₹125000 तक की वित्तीय सहायता भी लोन के तौर पर दी जाती है। जिसे की आप कंप्यूटर, आने जाने के लिए गाड़ी,  प्रिंटर इत्यादि सामानों के खरीदारी कर सके। 

इन पैसों को आपको 2 से 5 सालों के समय अंतराल में ईएमआई में वापस बैंक को लौटाना होगा। सीएससी मित्र बनने के बाद आपको बैंक के द्वारा हर महीने ₹5000 पगार के तौर पर दिए जाएंगे। 

सीएससी बैंक मित्र को कितना कमीशन मिलता है?

बैंक मित्र को नियुक्त करने का महत्वपूर्ण कारण है बैंक में होने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। खाता खुलवाना, पैसे जमा करना, पैसे निकालना, पासबुक एंट्री, इत्यादि जैसे काम बैंक मित्र सामान्यतः किया करते हैं। इन सभी कार्यों के लिए बैंक के द्वारा इन्हें हर महीने एक निश्चित धनराशि वेतन के स्वरूप में प्रदान तो कि जाती ही है, इसके अतिरिक्त इन्हें कमीशन भी अपने ग्राहकों के द्वारा प्राप्त होता है। 

अर्थात यदि किसी ने बैंक अकाउंट खुलवाया, तो उन्हें ₹20 से लेकर ₹25 तक प्राप्त होता है। पैसों की निकासी करने पर ₹5 से लेकर ₹10 तक प्रति हजार के ऊपर यह कमीशन ले सकते हैं। अकाउंट में पैसे डालने के लिए सामान्यत: ₹2 से लेकर ₹5 तक का कमीशन बैंक मित्र को प्राप्त होता है। 

सरकारी योजनाओं में बैंक मित्रों का योगदान

बैंक मित्र सामान्यतः बैंक के ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। जैसे कि पैसे निकालना, पैसे जमा करना, अकाउंट खुलवाना पासबुक एंट्री करवाना इत्यादि। यह सब कार्य तो आम है, जो हर दिन होते है। 

किंतु बैंक मित्रों का कार्य केवल यही तक सीमित नहीं है। सरकार के द्वारा लाई जाने वाली नई-नई स्कीम्स के बारे में लोगों के बीच में जानकारी वितरित करने का कार्य भी बैंक मित्रों का होता है। इसके अतिरिक्त केवाईसी करना, फॉर्म भरना या फिर किसी सरकारी योजना के लिए लाभार्थी को पहचान कर, उन्हें योजना के तहत लाभ प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना। 

CSC बैंक मित्र बनने के क्या लाभ है?

CSC बैंक मित्र बनने के लिए एक छोटी सी दुकान होना पर्याप्त है। ऐसा नहीं है कि इसके लिए एक निश्चित क्षेत्रफल होना अनिवार्य है। यदि आपकी पहले से ही कोई दुकान है, तो आप उसे दुकान के साथ-साथ ही CSC सेंटर को भी चला सकते हैं। 

राशन दुकान, किराना दुकान, चाय दुकान, स्कूल, पेट्रोल पंप इत्यादि से संबंधित लोग भी CSC सेंटर खोलने के लिए पूर्णता योग्य है। क्योंकि इनके पास अक्सर लोगों का आना-जाना बना रहता है।

इस प्रकार से बैंक मित्र होने का फायदा भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। केवल बैंक के माध्यम से आपको इस कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान करने की देर है। इसके बाद अपने व्यवसाय स्थल पर ही आप सीएससी सेंटर खोल सकते हैं।  CSC केंद्र होने का फायदा यह है कि ₹20000 से लेकर के ₹25000 की अतिरिक्त आय आप हर महीने कमा सकते है। 

किन बैंकों में सीएससी के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

वर्तमान में CSC बैंक मित्र के साथ तीन क्षेत्र जिन में Public Sector के 8 bank , Private Sector के 3 bank , Regional Rural के 13 bank मुख्य रूप से जुड़े हुए हैं। आप अपने अनुसार नीचे बताएं गए बैंकों के नाम से किसी को भी चुन सकते है। 

Public Sector

ऐसे बैंक सरकार के अंर्तगत कार्य करते है, इन्हें ही अधिकांश सरकारी योजनाओं का काम भी सौंपा जाता है। सीएससी के साथ 8 बैंक जुड़ें हुए है, उनके नाम नीचे दिए गए है।

  1. UCO Bank
  2. State Bank of India
  3. Bank of Baroda
  4. Oriental’s Bank of Commerce
  5. Bank of India
  6. Punjab National Bank
  7. Allahabad Bank
  8. Central Bank of India

Regional Rural

यह बैंक भी सरकार के अंतर्गत कार्य करती है, ऐसे बैंक सिर्फ किसी राज्य में ही काम करते है। उन्हीं का नाम हम यहां बता रहे है, आप इनमें से भी किसी को चुन सकते है। 

  1. Baroda Gujarat Gramin Bank
  2. Rajasthan Marudhara Gramin Bank
  3. Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
  4. Sarva UP Gramin Bank
  5. Wananchi Gramin Bank
  6. Chhattisgarh Rajya Bank
  7. Purvanchal Gramin Bank
  8. Punjab Gramin Bank
  9. Kashi Gomti Samyut Gramin Bank
  10. Himachal Gramin Bank
  11. Utkal Grameen Bank
  12. Jharkhand Gramin Bank
  13. Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank

Private Sector

अब बारी आती है प्राइवेट सेक्टर की, जहां आपको बैंकिंग से संबंधित कार्य अधिक करने पड़ते है। हालांकि, सारे बैंक सीएससी सेंटर की सुविधा नहीं देते है, आपको 3 बैंकों में से ही किसी एक को चुनना होगा। 

  1. South Indian Bank Limited
  2. Catholic Syrian Bank
  3. Federal Bank

निष्कर्ष:-

सीएससी को बैंक का ही एक छोटा रूप कहा जा सकता है, जिसे दूर दराज इलाकों में खोला जाता है। ऐसे एरिया में मेन मार्केट काफी दूर होती है और सबके लिए बैंक जा पाना भी असंभव होता है। इसलिए देश के हर कोने में लोगों की मदद करने के लिए ही इनकी नींव रखी गई थी। आज हमने आपको बताया कि CSC बैंक मित्र कैसे बनें, उसकी सारी प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज़ और योग्यता, आदि के बारे में भी उल्लेख किया है। इसी तरह की जानकारी भरी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और ढेर सारी नॉलेज प्राप्त करते रहें। 

Leave a Comment