बात कैसे करें? किसी व्यक्ति से बात करने के आसान टिप्स 

आपको सुनने बड़ा अजीब लगेगा कि भला बात करने के लिए कौन सा टिप्स चाहिए, किसी से भी किसी तरह भी बात किया जा सकता है। लेकिन कई बार आप किसी अपरिचित व्यक्ति से बात करने से घबराते है और अपनी बात बोलने में हिचकिचाहट होती है। आप घबराएं नहीं, किसी से बात करने के लिए आपको यह समझना आवश्यक है कि कब क्या बोला जाएं और कब चुप होकर सामने वाले की सुननी चाहिए। 

आज के लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे वो सारे टिप्स, जिसकी मदद से आप अच्छे से बात करना सीख जायेंगे। इनसे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और किसी भी समस्या का आप आसानी से सामना भी कर पाएंगे। अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और किसी अनजान व्यक्ति से भी बेखौफ बात कर सकेंगे। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करें। 

बात कैसे करें? जाने 11 आसान तरीके:

अब हम आपको बताने जा रहे है कि आपको बात करते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। यहां हम आपको बताएंगे वो सारे आसान से 11 टिप्स, जिनकी सहायता से आप अच्छे से बात करना सीख लेंगे। 

1. आंखें मिलाकर बातें करें

सबसे जरूरी है कि सामने वाले की आंखों में देखकर बात करें, यदि आप बात करते समय उनसे आंखें नहीं मिलाते है, तो इससे लगता है कि आप कुछ छुपा रहे है।

अकसर लोग ऐसा तभी करते है, जब वह झूठ बोल रहे हो। इस व्यवहार से सामने वाले आपसे बात करना पसंद नहीं करेगा। यदि आप एक साथ कई लोगों के साथ बात कर रहे है, तो कुछ कुछ सेकंड के लिए सबसे आंखे मिलाकर अपनी बात रखें।

2. मुस्कुरा कर बात रखें

यदि आप बात करते समय अजीब सी शक्ल बनाएंगे, तो सामने वाला आपसे अच्छे तरीके से बात नहीं करेगा। बात करते समय अपने चेहरे पर एक मुस्कान बनाएं रखे, ऐसा करने से आपकी बातें लंबी चल सकती है।

अब इसका मतलब बिल्कुल नहीं है कि दुख भरी बातों के समय भी आपके चेहरे पर मुस्कुराहट हो, उस समय आपको गंभीर होने की आवश्यकता है। 

3. आत्मविश्वास बनाएं रखें 

कई लोगों के अंदर किसी से बात करते समय स्वयं में विश्वास की कमी लगती है। अगर आप चाहते है कि आप दूसरों से अच्छे से बात करें, तो अपने अंदर आत्मविश्वास जगाएं। यदि आपके मन को खुद को लेकर डाउन महसूस होता है, तो ऐसे विचार अपने मन से निकाल दे। जब भी बात शुरू करें, उनमें आपकी पर्सनेलिटी दिखनी चाहिए, फिर सामने वाला आपसे प्रभावित हो जाएगा। 

4. शब्दों का सही चयन करें

अपने शब्दों का सही से चयन करें, यदि आपलोग किसी टॉपिक पर बात कर रहे है और दोनों के ही विचार विपरीत है, तो स्वयं पर संयम रखें।

कभी कभी हमारी एक दूसरे से बहस हो जाती है और मुंह से गाली निकल जाती है। इन बातों का आपको विशेष ध्यान रखना है। यदि आप किसी अन्य को भी उनके सामने अपशब्द कह रहे है, तो उन व्यक्ति को लगेगा कि आप कितने घटिया किस्म के आदमी है। 

5. सामने वाले की बात सुने

सिर्फ अपनी बातें कहना सही नहीं माना जाता है, एक बार आप बोलिए और फिर सामने वाले को बोलने का मौका दे। यदि वह खुद से कुछ नहीं बोल पा रहे है, तो उनसे कुछ पूछकर आप यह मौका दे सकते है।

जब दूसरा व्यक्ति अपनी बात कह रहा हो, तो उन्हें बीच में ना टोके। उनकी बात जब पूरी तरह से खत्म हो जाएं, उसके बाद ही आप बोलना शुरू करें। इससे आप दोनों ही बातचीत में बराबर शामिल होंगे, अन्यथा यह एक रेडियो सुनने जैसी बात हो जाएगी। 

6. एक दूसरे के साथ सहज रहें

ऐसा कोई भी विषय ना उठाएं, जिससे दूसरा व्यक्ति असहज महसूस हो। कुछ लोगों को किसी और के बारे में बात करना पसंद नहीं होता, वो एक दूसरे के ही बारे में बात करना जानते है। अपने बातों को सार्थक बनाएं, बिना लक्ष्य वाले बातों से बचे और सामने वाले को मौका दे। उनसे बात करते हुए इधर उधर ना देखें, इससे भी दूसरा इंसान को बुरा लग सकता है। 

7. सामने वाले को समझें

अपनी बात शुरू करने से पहले, आपका यह जानना जरूरी है कि सामने वाला किस टाइप का व्यक्ति है। जैसे कुछ लोग गंभीर होते है, तो कुछ मजाकिया मिज़ाज के रहते है। कुछ लोगों को अपना हंसी मज़ाक करना पसंद नहीं आएगा तो कुछ लोग आपके सीरियस नेचर से बोर हो सकते है।

दोनों ही मामलों में सोच समझ कर बात करें, सामने वाले के अनुसार ही आपको बात करनी चाहिए। बात करते वक्त उनके मूड के बारे में भी जान ले, यदि दूसरा व्यक्ति गुस्से में है, तो आपको बुरा सुनने को मिल सकता है। 

8. सही समय पर बात करें

बात करने के लिए ऐसा समय चुनें, जब आप दोनों ही अपने कामों से फ्री हो। अब आप यह बात ना सुने जैसा सीरियल में दिखाया जाता है कि सारे काम छोड़ कर भी आपसे बात करें।

रियल जीवन में सबको अपने अपने काम रहते है, इसलिए एक दूसरे का वक्त का भी ध्यान रखें। यदि सामने वाला किसी अन्य काम में व्यस्त है और आप तब भी बात किए जा रहे है, तो आप अपना समय बर्बाद ना करें। एक दूसरे के दिनचर्या के बारे में समझे और उसी समय बात करें, जब दोनों के पास पूरा वक्त हो। 

9. दूसरों की बुराई ना करें

आप जब भी किसी व्यक्ति से पहली बार मिल रहे है, तो उसी समय किसी के बारे में बुराई शुरू ना कर दे। यदि आप अपने मित्रों या फिर घर के किसी सदस्य से परेशान रहते है, तो उनके बारे में उन्हें ना बताएं।

ऐसी बातों से सामने वाले को बुरा लग सकता है और हो सकता है कि वह खुल कर फिर बात ना कर पाएं। आपकी ऐसी हरकत से उन्हें लग सकता है कि कल को एक छोटी से भी गलती को लेकर आप उनके बारे में दूसरों को कुछ बुरा कह सकते है। 

10. सवाल जवाब करें

एक दूसरे से सवाल जवाब करके भी बात को बना कर रखा जा सकता है। आप सामने वाले की पसंदीदा चीजों के बारे में पूछ सकते है, उनके पढ़ाई, नौकरी, इत्यादि के बारे में भी जानकारी ले सकते है।

इससे बदले में दूसरा व्यक्ति भी आपसे वहीं सवाल कर सकता है। इसके अलावा आप उनके आइडियल के बारे में जान सकते है और वो उन्हें ही क्यों आदर्श मानते है, ऐसा प्रश्न भी कर सकते है। इस तरह आप दोनों के बीच बात थोड़ी लंबी हो सकती है, वरना कुछ देर बाद ही आप दोनों चुप हो जायेंगे और कहने को कुछ बचेगा नहीं। 

11. पॉजिटिव टॉपिक पर बात करें

आज के समय ज्यादातर लोगों के दिमाग में नेगेटिव बातें भरी रहती है, आए दिन लोगों को वहीं सब चीज़ें देखने को और सुनने को मिलती है। आप भले कुछ बातों को लेकर अपने नेगेटिव विचार रख सकते है, किंतु पूरी टॉपिक ही नेगेटिव हो, तो ऐसे मामलों से बचे।

पॉजिटिव बातों का अनुपात ज्यादा रखें, तभी सामने वाला आपसे बात करने में रुचि रखेगा। यदि आप सिर्फ नेगेटिव बात करते है, तो सामने वाले हताश हो जाते है और इसलिए अगली बार वो आपसे बात ना करने के बहाना तलाशेंगे। 

लड़की से बात कैसे करें?

क्या आप भी किसी लड़की से बात करने से शरमाते है? और इस वजह से आपने आज तक किसी भी महिला से बात ही नहीं किया है। आज हम आपकी मदद करने जा रहे है कुछ खास टिप्स से, जो आपको काम आ सकते है। 

1. अपना परिचय दे

लड़कियां किसी अनजान व्यक्ति से बात करना पसंद नहीं करती, यदि आपको कोई लड़की किसी पार्टी या ऑफिस में मिल जाती है, तो आप अपना अच्छे से परिचय दे।

आपका नाम क्या है, आप कहां रहते है, क्या काम करते है, इत्यादि। इसके अलावा अपने फैमिली, हॉबी, के बारे में भी शेयर कर सकते है। आप लड़की से भी उसका परिचय ले सकते है, इससे आप दोनों के बीच बात शुरू होगी। 

2. धीमे आवाज़ में बात करें

लड़की से बात करते समय अपनी आवाज सॉफ्ट रखें, यदि आपकी आवाज कड़क होगी तो लड़कियां आपसे दूर भागेगी। इसलिए अपने आवाज़ में बदलाव लाएं और धीमे ही बात करें। इस बात का खास खयाल रखें और सौम्यता से अपने बात की शुरूआत करें। 

3. हंसी मज़ाक करें

अपनापन महसूस करवाने के लिए उनसे थोड़ा हंसी मज़ाक भी करें। उनसे बात करने के लिए कई सारे ऑप्शन रहते है, अपने में कुछ बदलाव लाएं। उनके बातों को ध्यान में रखते हुए ही जोक करें, कुछ लड़कियों को अपना मजाक करना गलत भी लग सकता है। 

4. लड़की के बारे में जानें

लड़की को क्या पसंद है, उसे कहां घूमना पसंद है, किस क्षेत्र में उनकी रुचि है। इस बारे में भी उनसे बात करें, उनके बारे में अधिक जानें।

उनके पर्सनल विचार भी सुनें, और सबसे जरूरी उन्हें किस तरह के लड़के पसंद आते है। इससे उन्हें अजनबी जैसा नहीं लगेगा और वह अपनी बातें कह पाएंगी। 

5. उसकी तारीफ करें

लड़कियों को तारीफ सुनना काफी पसंद होता है, आप उनके पहनावे या फिर उनके लुक को लेकर तारीफ कर सकते है। आप उनके पढ़ाई, हॉबी या बात विचार की भी तारीफ कर सकते है।

आप उनके गुणों के बारे में कुछ अच्छा कहेंगे, तो वह उसे अपनी जिंदगी में हमेशा याद रखेगी। 

6. उसे स्पेशल फील करवाएं

यदि लड़की को इंप्रेस करना है, तो उसे हमेशा स्पेशल फील करवाएं। उनकी हर बात को अच्छे से सुने ताकि उन्हें लगेगा कि आप उन्हें कितना अधिक वैल्यू दे रहे है।

उन्हें यदि कोई परेशानी है, तो उनकी मदद भी करें। उसे बीच बीच में नोटिस भी करते रहे, और कुछ अच्छा भी बोलते रहें। 

7. मिलने के लिए अच्छी जगह का चुनाव करें

किसी भी लड़की से मिलने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां उसे अच्छा लगे। आप किसी पार्क, रेस्टोरेंट या फिर किसी गेम जोन में मिल सकते है, यदि आप दोनों की पसंद भी एक ही हो।

ऐसी जगह ना ले जाएं, जहां आपके इरादे सही ना लगें। एक बार आपके बारे में गलत राय बन गई, तो फिर आप उनसे फिर कभी बात नहीं कर पाएंगे। 

अवश्य पढ़ें:

फोन पर बात कैसे करें?

हम फोन में कई लोगों से बात करते है, कुछ अपने परिचित होते है तो कुछ अनजान व्यक्ति भी हो सकते है।

कभी कभी आपको बात करने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है, आपको इन्हीं से बचने के कुछ उपाय बताते है। 

1. शोरगुल वाले जगह से दूर रहें

जब भी आप फोन पर बात करने जा रहे है, तो अपने आस पास का ध्यान रखें कि शोरगुल ना हो रहा हो।

ऐसे माहौल में बात करने से ना आप सामने वाली की बात समझ पाएंगे और ना ही उन्हें कुछ सुनाई देगा। इसीलिए फोन उठाने से पहले सबसे थोड़ा दूर जाकर पढ़ाई करें। 

2. बात करने से पहले उद्देश्य तय करें

आप किस बारे में बात करनी है, क्या सवाल करने है और आपको क्या जानकारी लेनी है, इन सब उद्देश्यों को पहले ही तय कर ले। आप अपनी बातों को लेकर पूरी तरह साफ रहें, क्योंकि कुछ लक्ष्य ना रहने पर कुछ समय बाद आप शांत हो जायेंगे। 

3. अच्छे और धीमे से बात करें

फोन पर ज्यादा जोर से या फिर जल्दी जल्दी बोलने से दूसरे व्यक्ति को आपकी बातें समझ नहीं आएंगी। हमेशा अच्छे से और धीमे आवाज़ में ही बात करें, जिससे आपकी बात सामने वाले को पूरी तरह सुनाई दे। 

4. बातों को ध्यान से सुनें

आप जब भी फोन पर बात करें, सामने वाली की बात भी ध्यान से सुनें। उन्हें बोलते हुए बीच में ना टोके और उनकी बात पूरी होने के बाद ही आप बोलें। ऐसा करने से आप दोनों के बीच अच्छे से बात हो पाएंगी और एक दूसरे की बात समझ भी पाएंगे। 

5. अधिक समय तक बात ना करें

फोन पर बात करने का समय कम ही रखें, अधिक देर तक बात करने से आप वो बात भी बोल जाते है, जो आपको नहीं बोलना चाहिए था।

अपनी बातों बातों में कुछ सीक्रेट शेयर ना कर दे और किसी अनजान से बात कर रहे है तो अपने पर्सनल लाइफ के बारे में शेयर ना करें। 

बात करते समय बरतें कुछ सावधानियां

यदि आप पहली बार किसी से बात करने जा रहे है, तो आपको अपने शब्दों का चयन काफी सोच समझ कर करना होगा। आइए, आपको बताते है कुछ खास बातें, जिनके लिए आपको सावधान रहना है। 

  • जब भी किसी से बात कर रहे हो, तो अपने मोबाइल और घड़ी को बार बार ना देखें, इससे सामने वाले को लगेगा कि आप उनकी बातों में रुचि नहीं रख रहें। 
  • बात करते समय अपने हाथों से ना खेलें और ना ही पैर हिलाएं। आपके आत्मविश्वास में कमी दिखाता है। 
  • यदि आपको लग रहा है कि सामने वाला व्यक्ति बेकार की बातें कर रहा है, तो उनसे सीधे ना बोलकर, अपनी कुछ जरूरी काम का बहाना दे सकते है। इससे सामने वाले को बुरा भी नहीं लगेगा और आप उनके बकवास से बच जायेंगे। 
  • बात करते वक्त किसी का कॉल आ जाता है, तो Excuse me बोल कर थोड़ी दूरी पर जाकर फोन पर बात करें। 
  • अपने घर, परिवार के कुछ प्राइवेट सीक्रेट होते है, उनके बारे में अपनी बातों में कभी भी जिक्र ना करें। इस आदत से लोग आप पर कम भरोसा करेंगे और बात करने से कतराएंगे। 

निष्कर्ष

आशा करते है आपको आज का लेख अच्छे से समझ आया होगा और आपके अंदर आत्मविश्वास भी जगा होगा। यदि आपको भी बात करने में असहज महसूस होता है, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

आज हमने आपको बताया कि बात कैसे करें और अपनी बातों से सबको इंप्रेस करें। आपने स्वयं कुछ ऐसे लोगों को देखा होगा, जिनसे मन करता है घंटों बात करते रहें। खुद की भी पर्सनेलिटी ऐसी बनाएं कि सब आपसे मंत्रमुक्त हो जाएं। इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहे और नए नए पोस्ट पढ़ते रहें। 

Leave a Comment