आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें? जाने यूआईडी प्राप्त करने के आसान तरीके

शुरूआत के दिनों के मुकाबले आज के समय में आधार कार्ड प्राप्त करना काफी आसान हो चुका है। यदि आपने आधार कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया हुआ है और अब तक आपको अपना कार्ड नहीं मिला है, तो घबराएं नहीं, आप खुद से भी इस कार्ड को प्राप्त कर सकते है। अगर आपका यूआईडी कार्ड कहीं खो गया है, तब भी आप अपना कार्ड वापस प्राप्त कर सकते है। 

आपके आधार कार्ड को बनने में 15 दिनों का समय लगता है, सारे दस्तावेजों के वेरिफाई होने के बाद अपडेट आपके मोबाइल नंबर में आ जाता है। इसके बाद आप किसी भी तरीके से अपने यूआईडी कार्ड को प्राप्त कर सकते है। आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन सारे तरीकों के बारे में बताएंगे, अंत तक पढ़े। 

आधार कार्ड क्या होता है?

आधार कार्ड हार्ड कॉपी या फिर इलेक्ट्रॉनिक कॉपी, दोनों ही रूप में मिलते है। यह एक प्रकार का पहचान पत्र होता है, जिसमें आपका नाम, बायोमेट्रिक डेटा (फिंगर प्रिंट्स और रेटीना), जन्मतिथि, जेंडर, जनसांख्यिकीय डिटेल्स, फोटोग्राफ, इत्यादि दर्ज रहते है।

आप चाहे तो यूआईडी कार्ड अपने वॉलेट में रख सकते है या फिर ई-आधार कार्ड अपने मोबाइल में प्राप्त करके विभिन्न जगहों पर इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

आधार कार्ड का उद्देश्य था भ्रष्टाचार को रोकना, आम पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की बायोमेट्रिक डेटा नही रहती है, जिससे उसकी नकली कॉपी बनाना आसान होता है।

इस वजह से दिन प्रतिदिन देश में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा था, इसी को रोकने के लिए सरकार ने अहम फैसला लिया और आज के समय में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण आईडी कार्ड बन चुका है। 

आधार कार्ड कैसे बनवाया जाता है? 

आधार कार्ड आप किसी भी आधार नामांकन या फिर प्रज्ञा केंद्र से बनवा सकते है।

आवेदन देने से पहले सारे जरूरी दस्तावेजों को जमा कर ले, ताकि केंद्र में आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो। आधार कार्ड लिए निम्न डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखें। 

  • पैन कार्ड
  • राशन या PDS फोटोकार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड
  • स्कूल या कॉलेज आईडी कार्ड (नाबालिग होने पर)
  • भारत सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र
  • बिजली बिल (एड्रेस प्रूफ)

अब आपको आधार बनवाने की प्रक्रिया के बारे में जानना है। 

  • सबसे पहले अपने नजदीक के आधार नामांकन केंद्र या फिर प्रज्ञा केंद्र में जाए। 
  • वहां से फॉर्म ले और सारी डिटेल्स अच्छे से भरे, उसके बाद जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर ले। 
  • आधार केंद्र में बैठे व्यक्ति आपके पेपर को वेरिफाई करते है, सब सही रहने पर आगे की प्रक्रिया करें। 
  • अब आपको अपने आंखों के रेटीना और फिंगर प्रिंट देने होंगे, जिसे स्कैन करके अपलोड किया जाता है। आपको तस्वीर भी लाइव ली जाती है। 
  • सारी करवाई हो जाने के बाद आपको एक स्लीप दी जाती है, जिसमें इनरोलमेंट नंबर दर्ज रहता है। इसी नंबर का इस्तेमाल आप स्टेटस चेक करने में कर सकते है। 

आधार कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?

आधार कार्ड के लिए आवेदन देने के बाद आप स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है, इसके लिए आपको किसी प्रकार की फीस देने की आवश्यकता नहीं है।

बस आपके पास अपने इनरोलमेंट नंबर होना चाहिए, जिसकी मदद से यह कार्य पूर्ण किया जा सके। 

  • सबसे पहले आधार कार्ड के ऑफिशियल साइट पर जाएं, यहां से आधार कार्ड स्टेटस के बारे में जानने के लिए आपके पास इनरोलमेंट नंबर होना चाहिए। 
  • साइट ओपन करने के बाद दिए गए जगह में अपना इनरोलमेंट नंबर दर्ज करें। 
  • उसके बाद Captcha Code खाली स्थान में भरें।
  • सारी चीज़े फिल करने के बाद Check Status पर क्लिक कर दे। 
  • अब आपको Aadhar सुरक्षित का एक ऑप्शन दिखाई देगा, यहां से आप प्राप्त कर सकते है। यदि आप मोबाइल पर आधार कार्ड चाहते है, तो आपको Aadhar On Mobile के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

ये भी अवश्य पढ़ें:

आधार या यूआईडी कार्ड कैसे प्राप्त करें?

आप आधार कार्ड को विभिन्न माध्यमों से कर सकते है, आपको मदद के लिए हमने कुछ तरीके यहां बताएं है। इनमें से जो भी आपको सुविधाजनक लगे, उससे अपना यूआईडी कार्ड प्राप्त करें। 

1. आधार नंबर से आधार कार्ड प्राप्त करें

यदि आपको अपना यूआईडी नंबर मिल चुका है और किसी कारणवश आपके पास नहीं है, तो आप कहीं से भी इन अंको की मदद से आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है। 

  • सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल साइट पर जाएं, इसे आप किसी भी सर्च इंजन से ओपन कर सकते है। 
  • आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, इस पेज पर कई ऑप्शन दिखेंगे, आपको Adhaar विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक दूसरा पेज खुल जाएगा, इस पेज में आपको I Have में Aadhar Number वाले विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको अपने 12 डिजिट वाले आधार नंबर को दर्ज करना होगा, फिर आपको कुछ अन्य विकल्प दिखेगा, I want a masked adhaar, यदि आप अपना आधार नंबर नहीं देखना चाहते है, तो उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद कैप्चा कोड डालना है, और आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP पाने के लिए, Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दिए स्थान में भर दे। 
  • अब अंत में Verify And सुरक्षित ऑप्शन पर क्लिक कर दे, इसके बाद आपका यूआईडी प्राप्त हो जाएगा। 

2. इनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड प्राप्त करें

यदि आपको अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं मिला है, तो आप इनरोलमेंट नंबर की मदद से भी इसे प्राप्त कर सकते है। 

  • सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल साइट पर जाएं, वहां आपको Aadhaar सुरक्षित का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां आपको Enrollment ID ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको 14 डिजिट का इनरोलमेंट आईडी नंबर करना है और साथ में समय व तारीख भी डालनी होगी। 
  • इसके बाद पिन कोड, कैप्चा कोड, आदि भरें, फिर Send OTP पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, दिए गए जगह में OTP भरना होगा। 
  • अब अंत में आपको Verify and सुरक्षित पर क्लिक करें, आपका आधार कार्ड प्राप्त हो जाएगा। 

3. वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड प्राप्त करें

यदि आपके पास यह दोनों नहीं है, तो वर्चुअल नंबर से भी आधार कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। 

  • हमेशा की तरह, UIDAI के ऑफिशियल साइट पर जाएं, वहां होम पेज पर Aadhar सुरक्षित के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आपके स्क्रीन पर एक Virtual ID का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद 16 अंकों का वर्चुअल नंबर दर्ज करें और साथ में कैप्चा कोड भी डालें। 
  • अब Send OTP पर क्लिक करें, आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगा। इस OTP को Enter OTP वाले जगह में भरें। 
  • इसके बाद Take a Quick Survey को कंपलीट करें, और अंत में Verify and सुरक्षित पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आधार कार्ड प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। 

वर्चुअल आईडी कैसे जेनरेट करते है?

अपने सिक्योरिटी के लिए आपको आधार नंबर, इनरोलमेंट नंबर के साथ वर्चुअल आईडी पर रखना चाहिए ताकि भविष्य में आप आसानी से अपने यूआईडी को प्राप्त कर सकें। 

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां होम पेज पर कई विकल्प दिखाई देंगे। 
  • इसके बाद My Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद और विकल्प दिखाई देंगे। 
  • अब आपको Virtual ID Generator के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां आपको अपना आधार नंबर आई कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। 
  • अब आगे Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद OTP बॉक्स में उस ओटीपी नंबर को दर्ज करें। 
  • अब अंत में Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपका वर्चुअल आईडी जेनरेट हो जाएगा। 

आधार कार्ड या यूआईडी खोने पर क्या करें?

कभी ना कभी किसी से कोई जरूरी दस्तावेज़ खो जाता है, ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है, तो चिंता ना करें। आप आसानी से अपने लिए आधार कार्ड प्राप्त करके इसका इस्तेमाल भी कर सकते है। 

  • सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल साइट पर जाएं, आपके स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा। 
  • होम पेज पर My Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब यहां आपको खोया यूआईडी/ यूआईडी प्राप्त करें वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, कैप्चा कोड, आदि दर्ज करना होगा। 
  • अब Send OTP पर क्लिक करें, आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर आएगा। 
  • ओटीपी को खाली जगह पर भरें, अब आपके स्क्रीन पर यूआईडी की डिटेल्स आ जाएगी। 

आधार PVC कार्ड कैसे ऑर्डर करें?

आजकल PVC कार्ड को लोग ज्यादा महत्व देते है, सरकार द्वारा यह हिदायत दी जाती है कि किसी लोकल बाज़ार से PVC कार्ड लेने के बजाय ऑनलाइन ऑफिशियल साइट से ऑर्डर करें। 

  • सर्वप्रथम UIDAI का ऑफिशियल साइट ओपन करें, वहां आपके सामने होम पेज खुलेगा। 
  • अब आपको My Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको Order Aadhar PVC Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आगे आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा, यहां लॉगिन फॉर्म पर सारी जानकारी भरनी होगी। 
  • उसके बाद Order PVC Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इस तरह आपका ऑर्डर कन्फर्म कर दिया जाएगा। 

आधार PVC कार्ड की स्टेटस कैसे चेक करें?

यूआईडी PVC कार्ड को ऑर्डर करने के बाद उसका स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते है। 

  • सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, आपके स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा। 
  • होम पेज में आपको My Aadhar का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 
  • अब आपको Check Aadhar PVC Card Status पर क्लिक करना होगा, इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। 
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा। 
  • अब आगे आपको Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको OTP Box में मोबाइल नंबर में मिले ओटीपी को भरना होगा। 
  • अंत में आप Check Status पर क्लिक करें, अब आपके स्क्रीन पर PVC कार्ड का स्टेटस दिखाई देने लगेगा। 

आधार कार्ड कैसे अपडेट करें?

कई बार आधार में कुछ गलतियां हो जाती है, सरकार द्वारा अपने आईडी को सुधारने का भी मौका मिलता है। कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आधार को अपडेट कर सकते है। 

  • सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा, वहां आपके स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा। 
  • होम पेज में दिए गए ऑप्शन My Aadhar पर क्लिक करें। 
  • अब आगे आपको Update Aadhar At Enrollment/Update Center पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां आपको राज्य, पिनकोड लिखना होगा या फिर ऑप्शन से चयन करना होगा। 
  • इसके बाद आपको आगे चुने हुए कैटेगरी के अनुसार अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी, और लोकल सेंटर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • आगे आप अपने नजदीकी सेंटर से संपर्क करके अपडेट करवा सकते है। 

आधार अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें?

अपने आधार कार्ड को अपडेट के लिए अप्लाई करने के बाद आप स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते है। 

  • सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद होम पेज आपके स्क्रीन पर खुलेगा। 
  • होम पेज पर आपको My Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आगे आपको Check Aadhar Update Status के विकल्प पर क्लिक करते है। 
  • आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, वहां पर अपना Enrollment ID दर्ज करें। 
  • अंत में आपको कैप्चा कोड डालना है और Check Status पर क्लिक करना होगा। 
  • आपके स्क्रीन पर सारे अपडेट दिखाई देने लगेंगे। 

निष्कर्ष

आशा करते है आपको आधार कार्ड प्राप्त करने के सारे तरीके समझ में आ गए होंगे। आज के लेख में हमने आपको आधार कार्ड बनवाने, अपडेट करने, ऑनलाइन स्टेटस चेक करने, यूआईडी प्राप्त करने, इत्यादि के बारे में बताया है। यदि आपको कोई और परेशानी हो, तो आप टोल फ्री नंबर 1947 या फिर ईमेल आईडी emailhelp@uidai.gov.in से मदद ले सकते है। इसी तरह हमसे जुड़ें रहे और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ते रहें। 

Leave a Comment