Instagram का नाम तो आप सबने सुना है, यहां लोग अपने फोटो, वीडियो और ऑनलाइन reels बना कर शेयर करते है। बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी इस ऐप का हिस्सा है, हर दिन हजारों नए अकाउंट बनते है। लोगों ने इसे मनोरंजन का साधन बना लिया है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि इसके जरिए पैसे भी कमाएं जा सकते है। यहां करोड़ों यूजर्स है और कुछ लोगों ने अपना बिजनेस अकाउंट भी बना कर रखा है ताकि अपने व्यवसाय के बारे में साझा कर सकें। यदि आपको भी जानना है कि Instagram पर बिजनेस कैसे करें, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।
आज हमको बिजनेस अकाउंट बनाने से लेकर मार्केटिंग करने के बारे में बताएंगे। इसके अलावा कुछ ऐसे तरीके भी बताने वाले है, जिसकी मदद से आप हर दिन हजारों कमा सकते है। अपने पुराने अकाउंट को भी बिजनेस अकाउंट में बदलने के बारे में बताया जाएगा। बस आप सारे स्टेप को ध्यान से देखे और फिर अपना व्यापार शुरू करें।
इंस्टाग्राम क्या है?
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया ऐप है, जिसे 2010 में लांच किया गया था। इस ऐप को Kevin Systrom और Mike Krieger ने मिल कर बनाया था और आज यह Facebook का ही पार्ट बन चुका है। इंस्टाग्राम ने मात्र 2 साल में लोगों के दिलों में जगह बना ली थी, इसी इतनी तेज़ी से आगे बढ़ते देख कर 2012 में फेसबुक ने खरीद लिया। पहले यहां सिर्फ फोटो और वीडियो ही शेयर करने की परमिशन थी और साथ में स्टोरी भी लगा सकते है। इन्हें पोस्ट करने से पहले आप फिल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते थे।
अब इंस्टाग्राम के कई सारे फीचर्स जुड़ चुके है और दुनिया का नंबर वन ऐप बन चुका है। यहां तक यूट्यूब जैसे पॉपुलर प्लेटफार्म को भी यह टक्कर दे सकता है, क्योंकि जबसे reels फीचर्स को लाया गया है, अब लोगों ने इस पर अधिक समय बिताना शुरू कर दिया है। इससे पैसे भी कमाएं जा सकते है, लेकिन सीधे तौर पर नहीं बल्कि अन्य तरीके अपनाने होंगे। लोग अपने कंटेंट शेयर करके फॉलोअर्स बढ़ा रहे है और लाखों में कमा भी रहे है।
इंस्टाग्राम पर बिजनेस करने के क्या फायदे है?
Instagram पर बिजनेस करना एक तरह से ऑनलाइन बिजनेस की तरह होगा। इससे आपको ढेर सारे फायदे मिल सकते है, आइए उसी के बारे में विस्तार से बताते है।
- यहां से बिजनेस करने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी होगी और ना ही किसी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।
- इंस्ट्राग्राम पर अधिक फॉलोअर्स रहने पर बड़ी बड़ी कंपनियां आपको खुद एप्रोच करती है। उनके द्वारा आपको प्रोडक्ट विज्ञापन के लिए पैसे भी दिए जाते है।
- आपका नाम भी मार्केट में बनता है और लोगों के बीच आप पॉपुलर भी हो जायेंगे। जहां खुद का नाम बनाने के लिए कई रूपयों की आवश्यकता पड़ती है, वहीं यहां से मुफ्त में अपना नाम बनाया जा सकता है।
Instagram पर बिजनेस कैसे करें? जाने हर स्टेप
अब हम आपको बताएंगे कि बिजनेस शुरू करने के लिए आपको क्या क्या करना होगा। एक एक स्टेप को ध्यानपूर्वक देखें और इन्हें फॉलो करके व्यवसाय स्टार्ट करें।
1. बिजनेस अकाउंट बनाएं
सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर अपना बिजनेस अकाउंट बनाना होगा। इसे क्रिएट करना बड़ा ही आसान काम है, अपने नॉर्मल अकाउंट को भी प्रोफेशनल बना सकते है। अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इस्तेमाल करके एक इंस्ट्राग्राम अकाउंट बनाएं। इसके बाद कुछ स्टेप को पूरा करके बिजनेस अकाउंट बनाना होगा।
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाएं, वहां आपको तीन लाइन का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें, उसके बाद आपके सामने कई विकल्प खुल जायेंगे।
- अब आपको Direct Setting का ऑप्शन क्लिक करना होगा। यहां Account के विकल्प पर क्लिक करने होंगे।
- आगे आपको Switch to professional account का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद Continue पर क्लिक करें और कुछ कैटेगरी दिखाई देंगे।
- यहां आपको Category का चयन करके Done पर क्लिक करना है। उसके बाद Business Option पर Tick करके Next बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको बिजनेस ईमेल आईडी और बिजनेस एड्रेस डालना होगा, अपने बिजनेस की अन्य सारी जानकारी भी भर कर अपने प्रोफाइल को कंपलीट कर ले। आपका इंस्ट्राग्राम बिजनेस बन कर तैयार है, इसका इस्तेमाल कर सकते है।
2. मार्केटिंग का हिस्सा बनें
अब आपको किसी भी फेमस मार्केटिंग वेबसाइट को ज्वाइन करना होगा। आप एफिलिएट मार्केटिंग या फिर फ्रीलांसिंग से जुड़ कर अपना लिंक इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते है।
आप मार्केटिंग के लिए वीडियो भी बना सकते है और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है। आपको अपने देश में मौजूद बड़े बड़े कंपनियों से संपर्क करना होगा जो बिक्री होने पर आपको अच्छा कमीशन देंगे।
ये भी अवश्य पढ़ें:
- JCB का बिजनेस कैसे शुरू करें? प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा पैसा
- ईकॉमर्स बिजनेस कैसे शुरू करें? घर बैठे होगा अब व्यापार
3. प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताएं
आप जिस भी ब्रांड को चुनेंगे, उसके बारे में आप अपने पोस्ट के जरिए लोगों को बताएं।
इससे आपके फॉलोअर्स को पता चलेगा कि आप अब बिजनेस भी कर रहे है, उसके लाभ के बारे में बताएं और लगातार वीडियो अपलोड करते रहें। लाभों के बारे में बता कर आप उन्हें अपना कोड भी इस्तेमाल करने भी बोल सकते है।
4. अधिक फॉलोअर्स अकाउंट से जुड़े
यदि आपके इंस्ट्राग्राम पर कम फॉलोअर्स है, तो आपको दूसरे अकाउंट ऑनर से संपर्क करना होगा जो मार्केट में पहले से मौजूद है।
आप उनसे बात करके अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवा सकते है और बदले में आपको कुछ पेमेंट करनी होगी। इस तरीके से कम समय में ही आपके फॉलोअर्स भी बढ़ जायेंगे और बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी।
5. अन्य सोशल मीडिया की मदद ले
अपने प्रोडक्ट की सेलिंग बढ़ाने के लिए आप दूसरे पॉपुलर सोशल मीडिया की मदद ले सकते है। अपने प्रोडक्ट की लिंक आप फेसबुक, ट्विटर या टेलीग्राम पर भी शेयर कर सकते है।
अधिकांश संख्या में लोगों को बिजनेस की जानकारी मिलेगी और प्रोडक्ट सेल करने में आसानी होगी।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं जाते है?
इंस्ट्राग्राम से बिजनेस करने के बारे में तो आपने जान लिया, लेकिन अब हम आपको बताएंगे कि किन तरीकों से पैसे कमाएं जा सकते है। इनमें से आप किसी भी एक तरीके का चुनाव कर सकते है।
1. एफिलिएट मार्केटिंग चुनें
किसी भी सोशल मीडिया से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग। इसके द्वारा आप बिना किसी लिमिट के अनगिनत पैसे कमा सकते है। आप फ्लिपकार्ट या अमेजन जैसे बड़े कंपनियों के फ्री एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर उनके प्रोडक्ट को अपने अकाउंट के जरिए बेच सकते है।
हर बिक्री पर आपको कुछ कमीशन दी जाती है, आप जितना अधिक प्रोडक्ट बेचेंगे, आपको उतना अधिक मुनाफा मिलेगा। जिस भी प्रोडक्ट को बेचना है, उसके लिंक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करें, जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करके खरीददारी करता है, तो आपको उसके लिए पैसे दिए जाते है।
2. इंस्ट्राग्राम अकाउंट बेचें
अगर आपका अकाउंट किसी खास टॉपिक पर बना हुआ है और हर दिन हजारों में व्यूज आते है। लाखों फॉलोअर्स है और इंगेजमेंट भी अच्छी रहती है, तो इसे बेच कर भी आप पैसे कमा सकते है।
इन्हें खरीदने के लिए बड़ी बड़ी कंपनियां ही आपसे संपर्क करती है, जिन्हें अपने प्रोडक्ट की सेलिंग बढ़ानी होती है। एक बात का ध्यान रखें कि अकाउंट पर्सनल नहीं होना चाहिए और niche भी अच्छा ही चुनें। एक एक अकाउंट के लोग न्यूनतम 10 हज़ार से लेकर 1 लाख तक देते है।
3. प्रोडक्ट बेच कर
आप अपने बनाएं हुए प्रोडक्ट की भी बिक्री यहां से कर सकते है, जैसे आपको कुछ हैंडमेड क्राफ्ट आता हो या फिर कपड़ों की डिजाइनिंग, तो इसके बारे में भी आप यहां प्रोमोट कर सकते है। इसके अतिरिक्त किसी अन्य कमर्शियल वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीद करके उसमें अपना कुछ कमीशन जोड़ कर बेच सकते है।
आपको फ्लिपकार्ट, अमेजन या फिर मीशो से सस्ते में प्रोडक्ट मिल सकते है। इन्हें खरीद कर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेच सकते है। आपको एक एक उत्पाद से डबल मुनाफा होता है।
4. इंस्ट्राग्राम अकाउंट प्रोमोट करके
यदि आपके अकाउंट में अधिक फॉलोअर्स है और सारे यूजर एक्टिव रहते है, तो आपको छोटे यूजर्स के अकाउंट को प्रोमोट करने का काम मिल सकता है।
आप उनकी मदद करने के बदले कुछ पैसे ले सकते है। उनकी प्रोफाइल के बारे में अपने वीडियो में बता सकते है या फिर स्टोरी पर भी लगा सकते है।
5. फोटो/वीडियो एडिटिंग सर्विस
इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो या फोटो एडिटिंग का स्किल भी दिखा सकते है। इससे अन्य इंस्टाग्राम प्रोफाइल वाले अपने विडियो या पोस्ट एडिटिंग के लिए आपसे संपर्क कर सकते है।
आप अपने स्किल के बारे में खुद के वीडियो से बता सकते है, ऐसे कई लोग है जो बड़े ही शानदार एडिटिंग सर्विस देते है। आप भी अपना प्रोफाइल बना कर अपने कार्य के बारे में साझा कर सकते है, इसके बाद जिन्हें आपका काम पसंद आएगा, वह आपको ऑर्डर देना शुरू कर देंगे।
Instagram से कितने पैसे कमा सकते है?
इंस्टाग्राम के सहारे आज के समय में काफी लोग हजारों से लेकर लाखों तक की कमाई कर रहे है। किसी प्रोडक्ट की सेलिंग पर आपको हर महीने 50-90 हज़ार तक का फायदा मिलता है। अपने अकाउंट को बेच कर और नए नए अकाउंट बनाते जाएं, इससे हर अकाउंट को बेचने के बदले आपको न्यूनतम 10 हज़ार मिल सकते है।
ऐसे आप हर महीने 1-5 अकाउंट बेच कर कमाई करें। इनके अतिरिक्त आप अपनी ऑनलाइन सर्विस जैसे एडिटिंग, अकाउंट मैनेजमेंट, प्रमोशन कैंपेन, आदि देकर भी महीने में लाखों तक भी प्रॉफिट कमा सकते है।
निष्कर्ष:-
हम आपसे उम्मीद करते है कि यह आर्टिकल आपको मददगार लगा होगा। यदि आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमने आज आपको बताया कि Instagram पर बिजनेस कैसे करें, इससे महीने में लाखों की कमाई भी हो सकती है। इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़ें रहे और अपने दोस्तों से भी शेयर करें।