जब भी बात आती है बड़े खुदाई या फिर भारी भरकम बिल्डिंग मैटेरियल को उठाने की, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में जेसीबी का ही ख्याल आता है। इस मशीन से काम करवाने के एक दिन में ही अच्छे पैसे भी मिल जाते है और कोई काम भी जल्दी पूरा हो जाता है। पहले के जमाने में सारे काम मजदूरों को ही करने होते थे, चाहे बनी हुई इमारत को तोड़ना हो या फिर भारी पत्थरों को ऊपर तक ले जाना हो।
अब जेसीबी जैसे शानदार मशीनों के आने से यह सारे कार्य आसान हो गए है। क्या आपको पता है कि आप भी इसके जरिए अच्छा खासा कमाई कर सकते है और हर दिन हजारों रूपए भी मिल जाएंगे। आज हमको बताएंगे कि JCB का बिजनेस कैसे शुरू करें, जिससे आप फायदे में रहें।
वैसे आपको बता दे कि JCB का फुल फॉर्म Joseph Cyril Bamford है और इसी कंपनी ने ऐसी कई बड़ी मशीनें बनाई है, जो बिल्डिंग के हर काम में मदद करता है। इस लेख में आपको बिजनेस शुरू करने का आइडिया दिया जाएगा और साथ ही इसमें लगने वाले निवेश व मुनाफे के भी बारे में बताएंगे।
JCB बिजनेस क्या है?
JCB एक पीले रंग की मशीन गाड़ी होती है, जिसके आगे और पीछे कुछ उपकरण लगे होते है। उन्हीं उपकरणों की मदद से भारी वस्तुओं को उठा कर एक जगह से दूसरे जगह रखा जाता है। इसके अलावा इस मशीन से पुराने बड़े मकानों या बिल्डिंग को आसानी से तोड़ा भी जाता है। इस बिजनेस में लोग जेसीबी खरीद कर या फिर किस्त पर लेकर किसी कार्य में रेंट पर लगा देते है।
इस मशीन को इस्तेमाल करने के हर घंटे हजारों में कीमत ली जाती है, लेकिन अगर काम ज्यादा दिनों का रहा, तब दिन के अनुसार हिसाब किया जाता है। जेसीबी मशीन को किसी ठेकेदार को दिया जा सकता है या फिर कंस्ट्रक्शन साइट पर भी इन्हें लगाया जाता है।
इसके अलावा सरकारी प्रोजेक्ट जैसे रोड निर्माण, फ्लाईओवर कंस्ट्रक्शन, आदि में भी इसे आप भाड़े में दे सकते है। इसी पूरी प्रक्रिया को ही जेसीबी बिजनेस कहा जाता है, जहां किराये पर पैसे लिए जाते है।
अवश्य पढ़ें:
- Flipkart के साथ बिजनेस कैसे करें? घर बैठे कमाएं पैसे
- 5 लाख में कौन सा बिजनेस करें? 15 बिजनेस आइडिया की करें शुरूआत
- Import Export बिजनेस कैसे करें? निवेश, लाभ और मार्केटिंग
JCB से क्या क्या काम किया जाता है?
हालांकि, ज्यादातर लोगों को पता है कि जेसीबी से क्या क्या काम किया जाता है। अब बात है इससे बिजनेस करने की, तो आपको संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। आइए, हम उसी के बारे में आपको विस्तार से बताते है।
- जेसीबी के उपयोग करके बड़े बड़े बिल्डिंग मैटेरियल सामग्री को बॉटम से सबसे अच्छे तल्ले पर पहुंचाया जाता है।
- इस मशीन की मदद से ऊंचे पोल पर लगे बिजली के कनेक्शन को भी ठीक किया जाता है। इसके बदले बिजली विभाग पैसे भी देते है।
- सरकारी योजना के अनुसार कुंआ या तालाब खुदवाने में भी जेसीबी का ही इस्तेमाल किया जाता है। इससे कार्य जल्दी और आसानी से हो जाता है।
- यदि किसी जगह से बिल्डिंग, पेड़, ओवरब्रिज, को तोड़ना या हटाना रहता है, तब भी इसी गाड़ी को बुक किया जाता है।
- आपदा के समय भी इनकी मदद लेकर पानी में बह रहें लोगों को रेस्क्यू किया जाता है। इन वाहनों को सरकार आपादा प्रबंधन की सेवा में प्रयोग करने देती है और कार्य के अनुसार पेमेंट भी दिया जाता है।
JCB का बिजनेस शुरू करने में कितना निवेश चाहिए?
अगर आप JCB पूरे पैसे के साथ खरीदना चाहेंगे, तो आपको 15 लाख से लेकर 3 करोड़ तक की मशीन मार्केट में मिलेगी। अब आपको तय करना है कि किस टाइप का जेसीबी आपको लेना है और आपका बजट कितना होगा।
अगर आप इसे ईएमआई पर लेते है, तो आपको महीने के 1 लाख खर्चे आ ही जाएंगे क्योंकि इसे मेंटेन भी करना होता है और साथ में ड्राइवर, डीजल में भी इन्वेस्टमेंट लगता है। एक तरह से देखा जाएं तो इस व्यवसाय को अच्छे से चलाने में आपको लगभग 50 लाख पूंजी लेकर चलना होगा। चिंता ना करें, इसकी भरपाई भी आपको छः महीने में मिल जाएगी क्योंकि किराया भी हर घंटे के न्यूनतम 1 हज़ार लिए जाते है।
JCB का बिजनेस कैसे शुरू करें? जाने हर स्टेप
आपने जेसीबी के बारे में तो जान लिया, तो अब जानते है कि इस बिजनेस को शुरू कैसे करना है। यहां हम आपको एक एक स्टेप के बारे में विस्तार से बताएंगे ताकि आगे कोई भी दिक्कत ना आएं।
1.मार्केट रिसर्च करें
सबसे पहले आपको मार्केट रिसर्च ही करना होगा क्योंकि जेसीबी से आपको हर दिन काम नहीं मिलता है। जब जब इसकी जरूरत होती है, तभी संपर्क भी किया जाता है। आपको देखना होगा कि आपके एरिया में और कितने लोग इसी बिजनेस को करते है।
मशीन लेने से कितने काम मिलने की उम्मीद है और कहीं सरकारी कार्य तो नहीं चल रहा। इसके अलावा बड़े बड़े नेताओं से भी संपर्क बनाएं ताकि आपको ही सरकारी प्रोजेक्ट में काम मिल सकें। आपको हम पहले ही बता चुके है कि जेसीबी काफी महंगी आती है और अगर कल को काम नहीं मिला तो आपके पैसे बर्बाद हो सकते है।
2.सही गाड़ी को चुनें
हमने आपको बताया है कि जेसीबी मशीन मिनिमम 15 लाख से लेकर 3 करोड़ तक की मिलती है। आपको अपने बजट और आवश्यकता के अनुसार ही इसका चुनाव करना है। अगर आपको कहीं सेकंड हैंड भी मशीन मिल रहा है, तो उसे जरूर खरीदें।
भारत में JCB Caterpillar, CASE, Bull, Manitou का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। जेसीबी खरीदने से पहले अनुभवी लोगों से चर्चा कर ले कि कौन सा मॉडल बेहतर होगा और किसकी मांग ज्यादा रहती है।
3.जेसीबी के लिए लोन ले
कभी भी एक ही साथ पैसे देकर जेसीबी खरीदने की गलती ना करें, अगर आप लोन पर मशीन लेते है तो कमाई ना होने पर भी बचे हुए पैसों से आप EMI भर पाएंगे। आपको बैंक से सरकारी योजना के अनुसार 25 मिल सकते है, जिसकी ईएमआई महीने में 30 हज़ार के आस पास आएगी।
हर महीने 15 दिन भी जेसीबी किराए पर देने पर आपको 1 लाख से लेकर 3 लाख तक की कमाई हो सकती है। इसीलिए जेसीबी खरीदते समय 3 लाख जितना डिपॉजिट करें और बाकी किस्त भरें।
4. जेसीबी भाड़े पर लगाने हेतु संपर्क करें
आपको अपने मशीन को घर पर नहीं रखना है, हर दिन आपको काम मिले इसके लिए किसी ठेकेदार से बात कर ले। आप चाहे तो उस ठेकेदार को ही अपना जेसीबी दे सकते है, उसे जब जरूरत पड़ेगी वह उससे काम ले लेगा।
आप हर महीने को लेकर एक डील आपस में कर ले, जिससे महीने के पैसे आपको मिलते रहेंगे। किसी ठेकेदार के अलावा नेताओं या मिनिस्टर से भी अपने बिजनेस के बारे में बता सकते है। सरकारी कार्यों में इनकी काफी आवश्यकता पड़ती है और अच्छे संपर्क रहने पर आपको वहां भी भाड़ा लगाने का मौका मिल जाएगा।
5.बिजनेस रजिस्ट्रेशन करवाएं
इतनी बड़े इन्वेस्टमेंट के साथ बिजनेस करने जा रहे है,तो सब कुछ लीगल तरीके से ही करें। आपने आप को टैक्स या फिर अन्य किसी डिपार्टमेंट से सुरक्षित रखने के लिए सारे जरूरी कागजात बनवा ले। आपको बिजनेस लाइसेंस लेना होगा, ट्रेड लाइसेंस, GST नंबर, इत्यादि लेना होगा और साथ में गाड़ी का भी सारा पेपर बनवा ले।
जेसीबी चलाने के लिए LDRXCV ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है, जो हेवी मोटर गाड़ी लाइसेंस की तरह ही होता है। इससे ड्राइवर को यह परमिशन मिलती है कि वह खुदाई, लोडर और हाइड्रोलिक उपकरणों का उपयोग कर सकता है।
6.ड्राइवर की नियुक्ति करें
आपको एक सलाह दी जाएं तो शुरू में खुद ही से जेसीबी चलाएं, ऐसे करने से आपके कमाई में और बचत होगी। किंतु, जरूरी नहीं है कि हर बिजनेस करने वाले को मशीन भी चलाना आता है।
अपने पोटेंशियल के अनुसार ही इसका निर्णय ले, आपको ड्राइवर हायर करना है या फिर खुद से शुरूआत करनी है। ड्राइवर को नियुक्त करते समय उसके लाइसेंस की जांच कर ले और सुनिश्चित करें कि उसे जेसीबी ऑपरेट करने अच्छे से आता हो।
7.गाड़ी की देख रेख पर नज़र रखें
आपको अपने जेसीबी का खास ख्याल रखना होगा क्योंकि इसके पार्ट्स काफी महंगे आते है। किसी अच्छे से वर्कशॉप से संपर्क करना होगा और खुद से भी रखरखाव पर ध्यान देना होगा। अकसर बारिश में यह मशीन घर पर ही पड़ा रहता है, उसी समय इसे पूरी तरह से सर्विसिंग देकर ठीक ठाक कर ले।
गर्मियों या सर्दियों में लगातार मांग बढ़ जाती है और उस समय कुछ भी खराब होने पर आपके हाथ से काम जा सकता है। आपको हर महीने जेसीबी मेंटेन करने के लिए कम से कम 2 हज़ार रखने ही होंगे और अधिकतम पैसे इमरजेंसी में 10 हज़ार तक रखें।
JCB बिजनेस से कितना मुनाफा होता है?
ज्यादातर जेसीबी के मालिक इसे हर घंटे के हिसाब से काम करवाते है और उसी के अनुसार किराया लेते है। आपको एक घंटे का कम से कम 1 हज़ार दिया जाता है और हर दिन सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक काम लिया जाता है।
इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि हर दिन मिनिमम 8-10 हज़ार मिल सकते है और 15-20 दिनों के लिए आपको डेढ़ से दो लाख यूं ही मिल जाएंगे। इस कमाएं हुए पैसों में आपको ड्राइवर को पेमेंट देनी होगी, गाड़ी मेंटेनेंस, डीजल कॉस्ट, इत्यादि का खर्चा भी देखना होगा।
इन सबके बाद भी आपके पास प्रॉफिट हर महीने का 50-90 हज़ार तक का हो सकता है वो भी एक गाड़ी से और एक ही एरिया में काम करके।
JCB का बिजनेस शुरू करने में बरतें सावधानियां:-
अपने जेसीबी बिजनेस को आगे तक ले जाने में काफी मेहनत करनी होगी और अपने दिमाग का भी उपयोग करना होगा। अगर आप इससे अच्छा खासा कमाना चाहते है, तो कुछ बातों को जरूर अपनाएं।
- अगर काम 2-4 घंटे का ही है, तो हर घंटे के हिसाब से ही उनसे किराया ले। यदि काम 10-12 दिनों का है, तो इस मामले में आपको दिन के अनुसार ही रेंट लेना चाहिए वरना प्रति घंटा उनके लिए महंगा हो सकता है।
- सबसे पहले सेकंड हैंड जेसीबी ही खरीदे, आपको आधे दाम में मिल भी जाएंगे और अगर बिजनेस अच्छे से नहीं चला तो अफसोस भी नहीं होगा।
- दूसरे मशीन वालों से अपनी कीमत थोड़ी कम रखें और हर ठेकेदार को अच्छा लगता है कि उसके कुछ अतिरिक्त पैसे बच जायेंगे। इससे आपको काम अधिक मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
- अपने मशीन की देखभाल भी अच्छे से करें, पानी से दूर रखें वरना लोहे ने जंग लग सकती है और पार्ट्स कभी भी गिर जाएंगे।
- जेसीबी चलाने वाले ड्राइवर के पास अच्छा अनुभव होना चाहिए, हर बटन का क्या काम है, उसके बारे में पूरी जानकारी भी होनी चाहिए।
- अगले एक महीने के पूरे खर्चे का इंतजाम भी पहले ही कर ले। अगर आप समय से ईएमआई नहीं भर पाएंगे, तो आपको फिर भविष्य से लोन मिलने में दिक्कत होगी।
निष्कर्ष:
दोस्तों, देखा ना आपने कि जेसीबी कितने काम की चीज है, सिर्फ बड़ा काम ही नहीं करती बल्कि बड़ी रकम भी देती है। हमें आशा है कि आपको इससे संबंधित सारी जानकारी समझ में आ गई होगी। हमने बड़ी मेहनत से आपको बताया है कि JCB का बिजनेस कैसे करें और किन किन बातों का ध्यान रखें। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर बताएं। आपके लिए इसी तरह की जानकारी भरी आर्टिकल हम लाते रहेंगे और आपके ज्ञान में वृद्धि करते जाएंगे।