ब्लॉगर कैसे बनें, आइए जानते हैं कम समय में Successful Blogger बन कर पैसे कैसे कमाए 

वर्तमान समय में यदि किसी को कुछ जानकारी प्राप्त करना हो तो वह सबसे पहले गूगल पर सर्च करता है, और अपने मन मुताबिक चीजों की जानकारी हासिल करके सेटिस्फाइड हो जाता है। 

लेकिन कभी आपने सोचा है कि हम जिन चीजों को इंटरनेट के माध्यम से गूगल पर सर्च करते हैं, आखिर गूगल पर यह जानकारी कौन डालता है? तो आपको बता दें कि ब्लॉगर अपनी पूरी मेहनत और लगन से आपके लिए यह जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

इंटरनेट की दुनिया में अपना सकारात्मक प्रभाव बनाने के लिए ब्लॉगिंग इन दिनों बहुत ही लोकप्रिय माध्यम बन चुका है। आज बहुत सारे शिक्षित युवा ब्लॉगिंग को अपना कैरियर पेशा बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।

आज गूगल पर प्राइवेट नौकरी, सरकारी नौकरी, सरकार की योजनाएं, कैरियर से संबंधित सारी जानकारी हमें गूगल पर आसानी के साथ मिल जाती है, यह सब ब्लॉगिंग की वजह से संभव हो पाया है।

यदि आपने ब्लॉगर कैसे बने इस चीज को गूगल पर सर्च किया है, तो इसका मतलब यह है कि आप भी ब्लॉगिंग को अपने कैरियर के तौर पर चुनना चाहते हैं, और शायद इसके माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं।

ब्लॉगर कैसे बनें?

ब्लॉगिंग की दुनिया में देखा जाए तो भारत के लोग हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग करना पसंद करते हैं, इसकी वजह यह है कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है, इसलिए ब्लॉगर की रूचि हिंदी ब्लॉगिंग में बढ़ती जा रही है। 

बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग शुरू करते हैं, लेकिन सही जानकारी ना होने की वजह से वह असफल भी हो जाते हैं, यदि आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते हैं, तो हमारे साथ बनें रहिए, आज हम आपको सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बना जाता है और उसके लिए क्या-क्या करना जरूरी है इन तमाम बातों की जानकारी विस्तार पूर्वक देने वाले हैं।

1. अपने ब्लॉग के लिए सही टॉपिक का चुनाव करें

एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए टॉपिक का सही चुनाव करना बहुत ही महत्वपूर्ण है, सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार के ब्लॉगिंग करना चाहते हैं।

आप जो ब्लॉग लिखने वाले हैं इसका मकसद क्या है? आपके ब्लॉग के आदर्श दर्शक कौन होगा? यह तमाम बातें ब्लॉग का महत्वपूर्ण हिस्सा है, सबसे पहले इन बातों को निर्धारित करना आपके लिए जरूरी है।

आपके ब्लॉग का टॉपिक जितना ज्यादा अच्छा होगा, उतना ही जायदा लोग आप के ब्लॉक को पढ़ना पसंद करेंगे, क्योंकि ब्लॉगिंग में टॉपिक का सही चुनाव करना यह आप के लिए सबसे पहला लक्ष्य होना चाहिए।

जब आप एक स्पेसिफिक टॉपिक पर कांटेक्ट लिखेंगे, तो आपके दर्शक उस टॉपिक के बारे में जानने के लिए उतना ही ज्यादा आकर्षित और रुचि लेंगे, और स्पेसिफिक टॉपिक के कारण दर्शक आप के ब्लॉक को पढ़ेंगे और एक दूसरे के साथ शेयर भी करेंगे। 

2. खुद को चैलेंज करें

एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए ब्लॉगर्स को अपने आप को हमेशा चैलेंज करते रहना चाहिए। यदि आप किसी टॉपिक में बहुत ज्यादा एक्सपर्ट होंगे, लेकिन अगर आप सिर्फ उसी टॉपिक को बार-बार लिखते रहेंगे तो आपके दर्शक बोर हो जाएंगे और आप के ब्लॉक को पढ़ना छोड़ देंगे।

इसीलिए एक कामयाब ब्लोगर को चाहिए कि वह विभिन्न प्रकार के टॉपिक को चुने, और अपने आप को चैलेंज कर के अलग-अलग टॉपिक पर आर्टिकल लिखें।

यानी कि आपको कंफर्ट जोन से बाहर आना होगा, और कुछ नया सीख कर दूसरे कंपलेक्स एरिया वाले टॉपिक को अच्छे से समझ कर अपने दर्शक के लिए आपको कांटेक्ट लिखना होगा।

यदि आप अपने आप को चैलेंज कर के ऐसा कर लेते हैं, आपके दर्शक आपके साथ बने रहेंगे, क्योंकि उन्हें आप के माध्यम से हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता रहेगा।

3. खुद का अपना स्टाइल बनाएं

देखा गया है कि जब कोई ब्लॉग लिखना शुरू करता है, तो वह दूसरे सक्सेसफुल ब्लॉगर्स के स्टाइल को कॉपी करता है, और उसी अंदाज मैं हमेशा अपने कांटेक्ट को लिखता है।

यह सही तरीका नहीं है, बल्कि ब्लॉगर को चाहिए कि वह खुद का अपना स्टाइल बनाएं, यानी जब भी कोई कांटेक्ट लिखें तो उसमें कम से कम अपना कुछ ओपिनियन जरूर डालें, ताकि उनका कांटेक्ट दूसरे से अलग लगे।

एक बात का खास ख्याल रखें की आप अपना स्टाइल और अंदाज इस तरह अपनाएं की एक एवरेज दर्शक भी आपके आर्टिकल को आसानी के साथ समझ जाए।

दर्शक आपके ब्लॉग पर बार-बार इसीलिए आते हैं, क्योंकि उन्हें आपके ब्लॉक में और आपके लिखने का शैली में वह यूनिक स्टाइल नजर आता है जो दूसरों से अलग करता है, इसी वजह से वह बार-बार आप के कंटेंट को पढ़ने के लिए आते हैं। 

4. अपने पैशन और क्रेडिबिलिटी को दिखाएं

सबसे पहले आप का पैशन आपके ब्लॉग में नजर आना चाहिए, इसके लिए आपको अपना रिपोर्ट एक्शन बनाना होगा, दर्शक के विश्वास को जितना होगा, आपको उनके फायदे की बातों का ख्याल रखना होगा।

जब कोई दर्शक आपके कांटेक्ट को पढ़ें तो उन्हें यह नजर आना चाहिए कि आप उनके लिए कितना पैशनेट हैं, यह तमाम बातें जब आपके कांटेक्ट में दिखाई देगी तो वह आपके पैशन और क्रेडिबिलिटी को आसानी के साथ परख पाएंगे।

आपके पैशन और क्रेडिबिलिटी को पहचानने के लिए अपने दर्शक को मौका दें ताकि वह आपकी काबिलियत को पहचान सके, और उन्हें विश्वास हो सके कि  हम जो चीज चाहते थे वह हमें मिलता है।

5. अपने रेगुलर रेडर्स को पहचानें 

एक कामयाब ब्लॉगर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने दर्शक यानी रीडर्स की नीड्स और जरूरतों को पहचानना होगा। जब आप अपने दर्शक के नीड़ और जरूरतों को पहचान लेंगे तो आपको नया आर्टिकल लिखने में आसानी होगी।

जब आपको अपने दर्शक की मोटिवेशन, पैशन और उनकी जरूरतों के बारे में मालूम हो जाएगा, तो अब आप जब भी कोई नया आर्टिकल लिखेंगे तो आपको यह बात समझ में आ जाएगी कि आप का आर्टिकल आपके दर्शकों के नीड के मुताबिक है या नहीं है। 

यानी एक तरह से आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से उनकी मदद करनी होगी, यदि आप अपने आर्टिकल से उन्हें संतुष्ट कर लेते हैं, तो आप बहुत जल्द एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन जाएंगे।

6. Be Consistent- यानी निरंतरता जरूरी है

किसी भी काम में सक्सेसफुल होने के लिए निरंतरता बहुत महत्वपूर्ण और जरूरी चीज है, यदि आप भी एक कामयाब ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो कंसिस्टेंट बहुत ही जरूरी है।

इसके लिए सबसे पहले आपको एक रूटीन बनाना होगा, और उस रूटीन के हिसाब से आप को रेगुलर नए-नए पोस्ट अपने ब्लॉग में डालना जरूरी होगा।

यदि आप सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको रेगुलर हर दिन एक पोस्ट जरूर डालना होगा, और इस दरमियान आप अपने प्रॉफिट की चिंता ना करें, आगे चल कर खुद ब खुद प्रॉफिट होगा। 

ये भी अवश्य पढ़ें:

7. Lengthy Content लिखें

एक कामयाब ब्लॉगर बनने के लिए आप को लेंथी कॉन्टेंट यानी कि ज्यादा शब्दों वाला आर्टिकल लिखना होगा, एक रिसर्च में पाया गया है कि यदि कोई 1890 शब्दों वाला आर्टिकल लिखता है, तो उसका आर्टिकल गूगल में अच्छी रैंक प्राप्त कर लेता है।

आपको बता दें कि छोटी कांटेक्ट की तुलना में ज्यादा शब्दों वाला बड़ी कांटेक्ट सर्च इंजन में बहुत जल्द बेहतर रैंक हासिल करता है, इसीलिए आपको हमेशा आर्टिकल लिखते वक्त इस बात का ध्यान रखना होगा कि आर्टिकल को डिटेल्स के साथ-साथ हाई क्वालिटी और लेंथी लिखने की कोशिश करें।

लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि लंबा आर्टिकल लिखने के लिए उसमें बार-बार एक ही चीजों को रिपीट ना करें, यानी कि आपको अपने आर्टिकल में गैर जरूरी बातें नहीं लिखना होगा, सिर्फ काम की बातें लिखें, ताकि आप के दर्शक आपके ब्लॉग से बोर ना हो जाएं। 

8. कभी भी सीखना बंद न करें

कहा जाता है कि कामयाब इंसान कभी भी सीखना बंद नहीं करता है, क्योंकि कोई भी इंडस्ट्री हो उसमें समय के साथ-साथ कुछ न कुछ बदलाव होते रहता है।

यदि आप सीखना बंद कर दे देंगे और समय के साथ आप अपने अंदर बदलाव नहीं ला सकेंगे तो आप बहुत जल्द सफल से असफल हो जाएंगे। इसीलिए आप हमेशा जरूरतों के हिसाब से टोपीक का चयन करें, और वक्त के अनुसार अपने स्टाइल को भी चेंज करना होगा।

जब आप समय के साथ साथ सीखते रहेंगे और नॉलेज हासिल करते रहेंगे तो आप हमेशा अपने आर्टिकल में कुछ नया लिखेंगे, इसका सीधा लाभ आपके दर्शक को होगा, और आपके दर्शक आपके साथ हमेशा बने रहेंगे।

9. अपने ब्लॉग को Business की तरह Treat करें

इस बात को समझने के लिए सबसे पहले आपको कामयाब और सक्सेसफुल ब्लॉगर को देखना होगा, जब आप ऑब्जर्व करेंगे तो आपको मालूम होगा कि कामयाब और सक्सेसफुल ब्लॉगर हमेशा अपने ब्लॉग को बिजनेस की तरह मानते हैं।

यानी कि इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आज वह कामयाब ब्लॉगर हैं तो इसके पीछे एक बहुत बड़ा रीजन यह है कि वह अपने ब्लॉग को बिजनेस की तरह दिखते हैं।

यदि आप भी कामयाब ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको मस्ती के लिए ब्लॉगिंग नहीं करना होगा, बल्कि सफल होने के लिए आपको अपने ब्लॉग को बिजनेस की तरह ट्रीट करना होगा।

10. User experience को Improve करें

आप ब्लॉगिंग करते हैं या ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि यदि आपके ब्लॉग का यूजर एक्सपीरियंस सही नहीं है, तो सबसे पहले आपको यूजर एक्सपीरियंस को सही करना होगा।

क्योंकि अगर आपका यूजर एक्सपीरियंस खराब है तो आपके दर्शक लंबे समय तक आपके पास रुके नहीं रहेंगे, इसके लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि यूजर आपके ब्लॉग को आसानी से नेविगेट कर सकते हैं।

और एक खास बात यह है कि आपको अपने ब्लॉग को मोबाइल रेस्पॉन्सिव बनाना होगा, क्योंकि देखा गया है कि मोबाइल सर्च पूरी तरह से डेस्कटॉप सर्च पर हमेशा हावी रहता है। 

आपको यह जांचने के लिए की आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं, इसके लिए आपको मोबाइल सेटिंग टूल का उपयोग करना होगा, अगर आपका ब्लॉक मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आपको अपने ब्लॉग पर एक रेस्पॉन्सिव वर्डप्रेस थीम इंस्टॉल करने की जरूरत है। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ब्लॉगिंग के बारे में विस्तार से सारी बातें बताई हैं, हमने आपको बताया कि ब्लॉगिंग क्या है और ब्लोग्गिंग मैं सफलता कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको विस्तार से एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के बारे में स्टेप बाय स्टेप सारी चीजों को विस्तार से बताया है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा।

आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं, ताकि वह भी इस आर्टिकल के माध्यम से नॉलेज हासिल कर सके, और एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनकर बेहतर जीवन यापन कर सकें।

Leave a Comment