आप सभी ने अपने जीवन में कभी ना कभी कैब बुक जरूर किया होगा, जिससे आपको कहीं दूर जाने में असुविधा ना हो। क्या आपने Uber का नाम सुना है, जो कैब बिजनेस की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है। इसके साथ जुड़ कर लोग अच्छी कमाई भी कर रहे है। यदि आपके पास भी अपनी गाड़ी है, तो आपको इस कंपनी के साथ बिजनेस जरूर करना चाहिए।
आज हम आपको बताएंगे कि Uber से जुड़ने के क्या क्या फायदे है और आप किस तरह अपनी गाड़ी इस कंपनी के साथ रजिस्टर करवा सकते है।
हालांकि, आपको इस बिजनेस लाभ अधिक होगा, पर कभी कभी कुछ घाटे के लिए तैयार रहें। आइए, जानते है वो सारी प्रक्रिया जिसके जरिए आप इस कंपनी के साथ मिल कर काम कर सकते है।
Uber कैब बिजनेस क्या होता है?
Uber कैब एक विदेशी कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में मौजूद है। यह एक प्रकार का ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्किंग कंपनी है, जहां लोग अपनी प्राइवेट कार को रजिस्टर करवा कर आम पब्लिक को वाहन सेवा देते है।
आज के समय में दुनिया के लगभग 785 देशों में यह कंपनी चलती है। Uber का अपना वेबसाइट और ऐप है, जिसके जरिए ऑनलाइन इसकी बुकिंग की जाती है।
हमारे देश भारत के 26 शहरों में यह कैब चलती है और इससे 3 लाख लोग जुड़े हुए है। हर दिन लाखों लोग उबेर कैब बुक करते है और अपने सफर का आनंद लेते है।
इसके साथ बिजनेस करने के लिए आपको कुछ प्रोसेस पूरी करनी होती है और फिर कंपनी की तरफ से अनुमति मिल जाने पर आप अपने आइडी के साथ गाड़ी चला सकते है।
कंपनी सारी चीज मॉनिटर करती है, कहां से बुकिंग आ रही है और कितनी दूरी के लिए कितना भाड़ा देना है, कौन सी कैब को बुकिंग नोटिफिकेशन भेजनी है, इन सब टास्क को संभालने के लिए ऑफिस में लोग होते है। आपको बस बुकिंग देखनी है, पिकअप और ड्रॉप करने का लोकेशन पता होना चाहिए।
ये भी अवश्य पढ़ें:
Uber के साथ बिजनेस करने से क्या फायदा है?
आपके मन में यह सवाल जरूर जाएगा कि भला इस कंपनी से जुड़ कर मेरा क्या फायदा हो रहा है क्योंकि आपको कुछ पैसे हर सवारी पर कंपनी को देनी पड़ती है।
आपको बता दे कुछ छोटी सी अदायगी से बचने के चक्कर में अपना नुकसान ना करवा ले। आइए, आपको बताते है उन सारे फायदों के बारे में, जिसका आनंद आप Uber के जुड़ कर उठा सकते है।
- Uber के जरिए आपको मुफ्त में एक प्लेटफार्म मिल जाती है, जहां आपको इधर उधर सवारी नहीं खोजनी पड़ती। यहां आपको हर दिन हजारों की तादाद में बुकिंग दिख सकती है। हालांकि, आप अकेले तो एक दिन में इतनी सारी बुकिंग ले नहीं सकते, पर एक दिन में लगभग 10-15 बुकिंग कम दूरी की आप आराम से पूरी कर सकते है।
- कई लोग कार की बुकिंग दूर जाने के लिए करते है, जिससे आपको उतनी अधिक कमाई नहीं हो पाती। वहीं उबेर में आपको कम दूरी की भी बुकिंग उपलब्ध करवाई जाती है। इससे आपको 3-4 Km के लिए भाड़े मिल जाते है।
- आपको बाकी कामों की तरह एक निश्चित समय में काम करने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने सुविधानुसार समय चुन सकते है। चाहे दिन हो या रात, जब आपको काम करने का मन करें, आप तभी बुकिंग रिसीव करें।
- इस कंपनी से जुड़ कर आप हर महीने की जगह, हर हफ्ते अपनी कमाई पा सकते है। कंपनी पेमेंट का पूरा हिसाब करके हफ्ते में एक दिन आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देती है।
- यदि आपको ऐप चलाना नहीं भी आता है, तो कंपनी मुफ्त में आपको ट्रेनिंग भी देती है। इससे आप कुछ नया सीख भी लेते है और बदले में कमाई भी हो जाती है।
- Uber एक ऐसी कंपनी है, जो आपको कार खरीदने में भी मदद करती है। आपको कार में कुछ डिस्काउंट भी मिल जायेंगे और कंपनी से लोन भी दिया जाता है, जिससे आप आसानी से अपनी गाड़ी खरीद सकते है।
- गाड़ी चला कर कमाने के बहाने आपको नई नई जगह घूमने को भी मिल जाते है। कभी कभी कुछ ऐसे कस्टमर भी मिलते है, जो खुश होकर आपको अपनी पार्टी में शामिल भी कर लेते है।
Uber से जुड़ने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है?
आपने यदि अपना मन बना लिया है कि आप उबेर के साथ जुड़ कर कमाई करना चाहते है, तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज बनवाने होंगे। अगर आपके पास पहले से वह सारे डॉक्यूमेंट मौजूद है, तो आपको एक बार यहां दी गई लिस्ट से मिला लेना चाहिए।
- व्हीकल RC:
आपके पास अपने गाड़ी की आरसी होनी चाहिए। जब भी आप कंपनी से जुड़ना चाहेंगे, उबेर की तरफ से रजिस्ट्रेशन कॉपी मांगी जाती है। यदि गाड़ी किसी और के नाम रहता है, तो आपको 20 रुपए के स्टैंप पेपर पर नोटराइज्ड एनओसी देनी पड़ती है।
- इंश्योरेंस और लाइसेंस:
अपने कार की इंश्योरेंस पॉलिसी पेपर की एक कॉपी देनी पड़ती है और साथ में अपने ड्राइविंग लाइसेंस की भी एक कॉपी आपको जमा करनी होती है।
- पुलिस वेरिफिकेशन:
आपको अपने थाने से एक वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट लेना होता है, ताकि वहां से पुष्टि हो जाएं कि आपका कोई भी क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है।
- टूरिस्ट परमिट:
आप अपने वाहन का इस्तेमाल लोगों को घुमाने के लिए करने वाले है इसीलिए आपके पास यह परमिट होना चाहिए।
- फिटनेस सर्टिफिकेट:
आपको किसी प्रकार की बीमारी नहीं है और ना ही आपकी आंखों में कोई समस्या है, यह सब आपको अपने फिटनेस सर्टिफिकेट में देना पड़ता है।
- पैन कार्ड और आधार कार्ड:
भारत ने इन दो आईडी प्रूफ को सबसे अहम माना जाता है, इसलिए अपने पास इन दोनों डॉक्यूमेंट को जरूर रखें।
Uber के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें? जाने सारे स्टेप
जब आपको सारी जानकारी मिल गई है, तो अब बारी है उन चरणों के बारे में जानने के, जिसके जरिए आप उबेर के साथ जुड़ सकते है। आपको उन बातों का ध्यान रखना होगा, जो नीचे दिए गए है।
1. कार का चुनाव करें
Uber ने गाड़ियों को तीन अलग अलग कैटेगरी में बांट कर रखा है। आपके पास जो गाड़ी है, आप उसी के अनुसार अपनी श्रेणी का चुनाव करें।
यदि आपके पास एक ऐसी कार है, जिसमें ड्राइवर के अलावा चार अन्य लोग भी बैठ सकते है, तो फिर आपकी गाड़ी Uber Go में आएगी।
यदि आपके पास ऐसी गाड़ी है, जिसमें ड्राइवर के अलावा चार लोग आराम से बैठ सकें और साइज में Uber Go से थोड़ी बड़ी हो, तो आपकी गाड़ी Uber X की लिस्ट में आएगी।
इसके अतिरिक्त एक और कैटेगरी है, जिसमें आपकी बड़ी गाड़ी शामिल होती है। अगर आपके पास एसयूवी जैसी बड़ी गाड़ी है, तो कंपनी उन्हें Uber XL के ग्रुप में शामिल करती है। इसमें ड्राइवर के साथ 6 और लोग आराम से बैठ सकते है।
2. जरूरी दस्तावेज़ बनवाएं
हमने आपको ऊपर ही सारे डॉक्यूमेंट के बारे में बता दिया है, बेहतर होगा कि आप उन सारे दस्तावेजों को बनवा ले। आप जितनी जल्दी सारे फॉर्मल काम निपटा लेंगे, आपके लिए उबेर से जुड़ने का रास्ता आसान होगा।
RTC ऑफिस से अपना कमर्शियल कार नंबर प्राप्त कर ले। इसके अतिरिक्त, अन्य पेपर की भी एक एक कॉपी अपने पास रख ले।
3. ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दे
आपके सारे दस्तावेज तैयार हो जाने के बाद, आप उबेर में ऑफलाइन या ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते है। यदि आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है, तो आपको उबेर की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन देना होगा।
यदि आप ऑफलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपको सारे पेपर लेकर उबेर के ऑफिस जाना होगा और वहां सब चीज जमा करना होगा। सब कुछ सही रहने पर, आपको कुछ दिनों में या फिर हफ्ते में अप्रूवल मिल ही जायेगा
4. कार निरक्षण करवाएं
अंतिम अप्रूवल या फिर परमिशन मिल जाने से पहले, कंपनी आपकी गाड़ी का निरक्षण कर सकती है। आपकी गाड़ी पूरी तरह से अच्छी स्थिति में होनी चाहिए।
5 साल से पुरानी गाड़ी रहने पर भी, आप गाड़ी नहीं चला पाएंगे। आप अपनी गाड़ी की कितनी साफ सफाई रखते है और कहीं से टूटी फूटी तो नहीं है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, आपको अपने वाहनों को लेकर सजक रहना आवश्यक है।
5. Uber ट्रेनिंग से जुड़े
शुरूआत में कंपनी आपको ऐप चलाने के बारे में ट्रेनिंग देती है, जिसे हर नए ड्राइवर को सीखना जरूरी होता है। इसे बिना पूरा किए, आप कंपनी के साथ काम नहीं कर सकते है।
उबेर ऐप के जरिए आपको काम के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है, जो आपके लिए बुकिंग लेने में मददगार होंगे। इस ट्रेनिंग के पूरा होने के बाद आप पैसेंजर को पिकअप एंड ड्रॉप करके अच्छी कमाई कर सकते है।
Uber में अपनी गाड़ी को रजिस्टर कैसे करवाएं?
आप अपनी गाड़ी को दोनों तरीके से रजिस्टर करवा सकते है, या तो कंपनी में कॉल करके सारी डिटेल उन्हें भेज सकते है या फिर कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर स्वयं रजिस्टर करवा सकते है। यहां हम आपको हर प्रोसेस स्टेप के साथ बताते है।
- सबसे पहले आपको कम्पनी में कॉल करके रजिस्ट्रेशन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करनी होगी।
- अब आप उबेर की वेबसाइट पर जाकर, वहां रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन देखें और उस पार क्लिक करें।
- अब आपको सारी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और फिर सारी डिटेल भरनी होती है।
- उबेर में आपकी गाड़ी तभी रजिस्टर हो पाएगी, जब कंपनी आपकी गाड़ी की जांच पड़ताल कर लेगी। इसके लिए आपको अपनी गाड़ी को अच्छे कंडीशन में रखना होगा।
- आपका वाहन 5 साल से पुराना नहीं होना चाहिए क्योंकि ऐसी गाड़ियों को कंपनी काम नहीं देती है।
- आपके गाड़ी कमर्शियल कामों के लिए वैलिड होना चाहिए क्योंकि सिर्फ येलो नंबर प्लेट वाली गाड़ी इस कंपनी के लिए चलती है।
- आपके मोबाइल में कंपनी का ऐप होना चाहिए और साथ ही इसकी सारी गाइडलाइन को फॉलो करना चाहिए।
- आपको कर्मचारी कुछ दिनों की ट्रेनिंग देते है, उसमें सफल होने के बाद ही आपको परमिशन मिलती है।
- आपको अपना करेंट बैंक अकाउंट भी खुलवाना होगा, जहां आपको लगातार पैसे मिलते रहें।
Uber के साथ बिजनेस करके कितना मुनाफा कमा सकते है?
Uber के साथ मुनाफा आपकी मेहनत और आपके शहर पर निर्भर करता है। यदि आप किसी मेट्रो सिटी में रहते है, तो आपको हर महीने 1-2 लाख की रकम मिल सकती है।
वहीं अगर आप किसी छोटे शहर में कैब चलाते है, तो आपको महीने के लगभग 30-50 हज़ार तक का फायदा मिल सकता है। बाकी आपको कमाई में बढ़ोतरी और घटाऊ, आपके गाड़ी चलाने के समय पर निर्भर करेगा।
हालांकि, आपको अन्य कंपनियों के मुकाबले उबेर से अधिक इंसेंटिव दिया जाता है और हर हफ्ते पूरी कमाई ट्रांसफर भी कर दी जाती है।
यदि आप सुबह सुबह बुकिंग लेते है, तो आपको कंपनी की तरफ से 250 बोनस अलग से दिया जाता है। यदि आप एक दिन में 8 से ज्यादा बुकिंग पूरी करते है, तो आपको एक्स्ट्रा 700 रूपए और दिए जाते है।
आपको बस अपना एक समय तय करना होगा कि किस समय सबसे अधिक सवारी मिलती है और आपके एरिया में ट्रेन, फ्लाइट या बस के आने-जाने का समय क्या है। दूसरी जगह यात्रा करने वाले समय से गाड़ी पकड़ सकें, इसके लिए कैब बुकिंग करना ही उचित समझते है।
निष्कर्ष:
आज हमने आपको Uber कैब के साथ बिजनेस करने के बारे में बताया है। शुरूआत में आपको इसे समझने में थोड़ा वक्त लगेगा, पर बाद में इससे आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी।
अपने सारे जरूरी दस्तावेज़ बना कर रखें और जल्दी से uber के साथ काम शुरू करें। यदि आपको आज का लेख पसंद आया हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम अपने पाठकों के लिए इसी प्रकार बिजनेस से जुड़े आर्टिकल लाते रहेंगे।