यदि आप भी अपना बिजनेस करने की सोच रहे है और आपका बजट 2 लाख का है, तो यह लेख आपकी मदद के लिए है। आज के समय में पढ़ने वाले अधिक हो गए है और नौकरी की संख्या कम है, ऐसे में अधिकांश लोग व्यापार करने के बारे में सोचते है। कई ऐसे भी है जिनके पास बजट और आइडिया दोनों को कमी रहती है। आप चंद लाख रूपए से भी अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते है, जिससे आपके घर का खर्चा आसानी से चल जाएगा।
2 लाख के साथ अपना व्यवसाय शुरू करना लाभदायक होगा, आप इससे कम में भी कुछ ऐसे बिजनेस है,जिसे स्टार्ट कर सकते है। यहां हम आपको उन सारे आइडिया के बारे में बताएंगे, जिनसे आपको मुनाफा अधिक होगा और कम निवेश से इसकी शुरूआत भी की जा सकती है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और इसी तरह हमसे जुड़ें रहें।
बिजनेस करने के क्या फायदे है?
आपके दिमाग शायद यह बात कभी कभी आए कि 2 लाख से बिजनेस ही क्यों करूं। इतने पैसों से तो आप और भी कुछ काम कर सकते है। आपको बता दे कि भले शुरूआत में यह कठिन लग सकता है, पर आगे व्यापार से कई गुना लाभ होता है।
आइए, उन बातों पर गौर करें जो आपको बताएंगे कि आपको बिजनेस क्यों करना चाहिए।
- बिजनेस करने से आप जितना चाहे उतना कमा सकते है, इसमें कोई फिक्स सैलरी नहीं होती। आप एक दिन में लाखों भी कमा सकते है, जो किसी सरकारी नौकरी से कभी नहीं मिलने वाला।
- बिजनेस में आप खुद के मालिक होते है, आपको किसी का ऑर्डर नहीं सुनना होता है और ना ही किसी टास्क पूरा करने की टेंशन रहती है।
- व्यवसाय करने से आपको आज़ादी भी मिलती है और साथ ही में अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका भी मिलता है।
- नौकरी की तलाश में आपको कई साल लग सकते है, यदि आप उन सालों में बिजनेस करते है तो आप ज़मीन से आसमां तक की दूरी तय कर सकते है।
- एक नौकरी से आप अपनी जरूरतों पूरी कर सकते है, किंतु बिजनेस से आप अपने बड़े से बड़े सपनों को भी पूरा कर सकते है।
2 लाख में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते है? जाने टॉप 11 आइडिया:-
अब हम आपको बताने जा रहे है उन आइडिया के बारे में जिसे शुरू करने के लिए आपको 2 लाख या उससे कम पैसों की आवश्यकता पड़ेगी। इनमें से कुछ व्यवसाय ऐसे भी है, जिनसे आपको प्रतिदिन की कमाई हो सकती है।
1. किराने का दुकान
दोस्तों, किराने का दुकान खोलना सबसे फायदेमंद होता है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जो ना तो कभी बंद हो सकता है और ना हो इससे कभी नुकसान हो सकता है। लोगों को हर दिन राशन की जरूरत पड़ती है और कुछ ना कुछ लेने के लिए उन्हें दुकान जाना ही पड़ता है।
आपने देखा भी होगा कि लॉकडाउन के समय सारे बिजनेस ठप हो गए थे, सिर्फ एक राशन दुकान ही था, जिसे खुला रहने की परमिशन थी। चाहे बात आज की हो या फिर कल की, ग्राहक अमीर हो या गरीब, राशन के लिए सभी दुकान ही जाते है ना की किसी होटल में। आप 2 लाख या उससे कम में भी इसे शुरू कर सकते है।
राशन दुकान के लिए आपको एक जगह रेंट में लेनी होगी और फिर सामग्री के लिए किसी थोक विक्रेता से बात करनी होगी, जहां से आपको कम दामों में सामान मिल जाएं। अपने दुकान में आपको एक स्टाफ भी रखना होगा, जो राशन तौल कर ग्राहकों को दे और आप पैसों का हिसाब रखें। आपको अपने दुकान के नाम पर रजिस्ट्री भी करवानी होती है ताकि सुरक्षित तरीके से आप अपना व्यवसाय कर सकें।
ये भी अवश्य पढ़ें:
2. फूड ट्रक
आपने रेस्टोरेंट के बारे में सुना तो होगा ही, उसी तरह फूड ट्रक भी एक चलता फिरता रेस्टोरेंट ही है। आपको एक ट्रक खरीदनी होगी, जिसकी कीमत लगभग एक लाख तक हो सकती है। इसके अलावा आपके पास चूल्हा, गैस, खाना बनाने की सामग्री और अन्य कुछ जरूरी चीज़े भी होनी चाहिए जैसे बर्तन, पीने का पानी, हाथ धोने के लिए पानी, बैठने के लिए चेयर, इत्यादि। आपको अपने फूड ट्रक की एक मेन्यू भी बनानी होगी, ताकि ऑर्डर करने में लोगों को आसानी हो।
आप चाहे तो हर दिन अलग अलग जगह पर अपनी बिक्री कर सकते है या फिर कोई स्थाई जगह ले सकते है। इसके लिए आपको नगर निगम से परमिशन लेनी होगी और साथ ही में अपने फूड ट्रक के लिए FSSAI से लाइसेंस भी लेना होगा, जो यह प्रमाणित करेगा कि आपके ट्रक में बनाएं गए खाने सुरक्षित है।
3. ब्यूटी सैलून
आज के समय में सुंदर दिखना हर कोई चाहता है और इसके लिए लोग कई पैसे भी खर्च कर देते है। यदि आपने भी कहीं से ब्यूटी कोर्स कर रखा है और 2 लाख का बजट भी है, तो आप अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकते है।
आपको एक जगह रेंट में लेने की आवश्यकता है और उसके साथ ब्यूटी प्रोडक्ट्स, चेयर, मिरर और कुछ जरूरी मशीनें, जो इस बजट में आराम से आ जाएंगी।
आपको लोकेशन ऐसा चुनना होगा, जिसके आस पास कपड़ों की या फिर खाने की भी शॉप हो ताकि लेडीज शॉपिंग के साथ अपने स्किन केयर का भी काम एक ही जगह से कर ले।
आपके पास वो हुनर होना चाहिए जो उनके चेहरे या पूरे बॉडी में दिखें। यदि आपके सर्विस से लोग खुश होंगे, तो वो बार बार आना पसंद करेंगे। आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रमोशन भी कर सकते है।
4. टिफिन सर्विस
घर से दूर रहने वाले लोग अकसर घर की खाने की तलाश करते है। यदि आप ऐसे शहर में रहते है, जहां पर नौकरी करने या पढ़ने के लिए बाहर से लोग आते है, तो यह बिजनेस आपके लिए सही होगा। आपको स्वादिष्ट खाना बनाना आता हो और साथ में कीमत भी उचित होनी चाहिए।
एक टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए आपको एक बड़े रूम की आवश्यकता पड़ेगी, जहां आप सब्जियों को काट भी सकें, आटे को गूंध सकें और बड़ी मात्रा में खाना भी बना सकें। सहायता के लिए एक व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी, जो खाना बनाने, बर्तन धोने और टिफिन पैक करने में मदद कर दे। इसके अलावा यदि आप होम डिलीवरी दे रहे है, तो इस सर्विस के लिए भी एक और व्यक्ति की आवश्यकता पड़ेगी।
5. प्रिंटिंग बिजनेस
स्कूल, कॉलेज या फिर बड़े बड़े दफ्तरों को ऑफिशियल पेपर प्रिंट करवाने के लिए बड़े जगह की आवश्यकता पड़ती है। इन जगहों से बड़ी मात्रा में ऑर्डर जाती है, और इसे पूरा करना सिर्फ प्रिंटिंग बिजनेस से ही संभव है।
आपको इसके लिए ऐसे जगह अपनी शॉप खोलनी होगी, जिसके आस पास स्कूल, कॉलेज या कोई बड़ी सरकारी ऑफिस हो।
आपके शॉप में प्रिंटिंग की अलग अलग मशीन होनी चाहिए, और कुछ स्टाफ भी रखने होंगे। सिर्फ ऊपर से ही ऑर्डर नहीं आते, बल्कि कभी कभी स्टूडेंट को भी अपने प्रोजेक्ट फाइल प्रिंट करवाने के लिए ऐसे दुकानों की आवश्यकता पड़ती है।
आपको मशीनों पर अधिक निवेश करना होगा, जिसकी भरपाई मात्र 6 महीने में पूरी भी हो जाएगी।
6. कपड़े बेचना
चाहे त्यौहार का मौसम हो या फिर शादी का सीजन, कपड़ों की डिमांड खूब होती है। आप भी इसमें इन्वेस्ट कर सकते है, इससे आपको दौगुना मुनाफा मिलने की संभावना होती है। इस बिजनेस के लिए आपको एक दुकान लेना होगा और आज के फैशन के अनुसार कपड़े रखने होंगे।
यदि आपका दुकान बड़ा है, तो आपको कुछ स्टाफ भी रखने होंगे। मौसम के अनुसार अपने दुकान में कपड़े रखें, गर्मी में सूती कपड़े, ठंड में ऊनी कपड़े और बरसात में ऐसे कपड़े रखें जो आसानी से सूख जाते है। आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि कभी भी बड़े स्टॉक में कपड़े ना रखें, इससे आपको घाटा हो सकता है।
7. वेडिंग प्लानर
अब वो जमाना गया जब चार पांच लोग आपस में ही मिल कर टेंट लगा कर शादी करवा देते थे। आज के समय में शादी को अच्छे से करवाने के पीछे वेडिंग प्लानर का हाथ होता है।
आप 2 लाख के निवेश के साथ इसकी शुरूआत कर सकते है। आपके पास सजावट के कुछ सामान होने चाहिए और साथ में कुछ स्टाफ जो क्रिएटिव माइंड वाले होने चाहिए।
वेडिंग प्लानिंग में आपको गेस्ट के वेलकम करने से लेकर, ब्राइड और ग्रूम के कपड़ों का भी ध्यान रखना चाहिए। खाने में किसी चीज की कमी ना हो, दूल्हे दुल्हन की एंट्री, फोटोग्राफी, पंडित जी से संपर्क, इत्यादि जैसे सारे कार्यों को हैंडल करना ही वेडिंग प्लानिंग कहलाता है।
आपको सिर्फ एक ही वेडिंग से लाखों का मुनाफा हो सकता है, बस निर्भर इस बात पर करता है कि आप किस क्षेत्र में रहते है।
8. यूनिफॉर्म बेचने का बिजनेस
हर वर्ष बच्चों का एडमिशन स्कूल में होता है, करीब हजारों की संख्या में छोटे बच्चे पहली बार स्कूल जाते है और कुछ बच्चे जूनियर सेक्शन से सीनियर विंग में शिफ्ट होते है।
उन्हें नए यूनिफॉर्म की आवश्यकता पड़ती है, जो हर कपड़े दुकान में उपलब्ध नहीं होती है। आप किसी स्कूल या कॉलेज से टाई अप करके उनके यहां के यूनिफॉर्म अपने शॉप में बेच सकते है।
आपके पास एक दुकान होनी चाहिए और साथ ही में अपना टेलर भी, जो स्टूडेंट के बॉडी शेप के अनुसार कपड़े सिल सकें। स्कूल यूनिफॉर्म में शर्ट, पैंट, स्कर्ट, टाई, मोजे, जूते, बेल्ट, इत्यादि होते है।
आप चाहे तो किसी प्राइवेट ऑफिस की यूनिफॉर्म भी अपने दुकान में रख सकते है। आपको अपने शॉप को स्कूल या कॉलेज के आस पास ही खोलना होगा ताकि पैरेंट्स को उन्हें खरीदने में परेशानी ना हो।
9. स्टेशनरी शॉप
यदि आप यूनिफॉर्म नहीं बेचना चाहते, तो आप स्टेशनरी का शॉप जरूर खोल सकते है। हर दिन हजारों स्टूडेंट कॉपी, पेन, बुक या फिर अन्य स्टडी मैटेरियल खरीदते है।
आप अपने स्टेशनरी में जेरॉक्स मशीन भी रख सकते है ताकि किसी को फोटो कॉपी करवाना हो, तो वह काम भी वहां हो जाएं।
स्टेशनरी शॉप को खोलने में आपको लगभग 1 से 2 लाख की आवश्यकता पड़ सकती है। इतने पैसों में आप कॉपी,किताब, पेन, कलर,पेंसिल बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, फाइल, रजिस्टर, चॉक, डस्टर, इत्यादि खरीद कर अपने स्टोर में रख सकते है।
आपको जेरॉक्स मशीन खरीदने में अधिक निवेश करना होगा, बाकी सामान आसानी से सस्ते में मिल जाएगी। आप चाहे तो अपने स्टोर पर एक सहायक भी रख सकते है।
10. मोबाइल रिपेयरिंग और एक्सेसरीज सेंटर
अब हर किसी के पास अपना मोबाइल होता है और इसके बिगड़ने के भी चांस अधिक होते है। आप एक ही साथ मोबाइल रिपेयर करने और उससे जुड़े एक्सेसरीज बेचने का काम कर सकते है।
अपने स्टोर में आप स्वयं ही मोबाइल ठीक करने का काम करें या फिर किसी ऐसे आदमी को हायर करें जिसे इसकी जानकारी हो।
अपने स्टोर में आप मोबाइल कवर, स्क्रीन गार्ड, ईयरफोन, चार्जर, कनेक्टर, इत्यादि रखें। इसके अलावा आप स्पीकर भी रख सकते है, जिसे मोबाइल से कनेक्ट करके बजाया जा सकें।
एक तो आपको रिपेयरिंग के भी पैसे भी मिलेंगे साथ ही आपके कुछ एक्सेसरीज भी बिक जाएंगे, इससे आपको ही अधिक मुनाफा होगा।
11. इंटीरियर डेकोरेशन सर्विस
पहले घर की रंगन पुताई से ही काम चल जाता है, पर आजकल इंटीरियर डेकोरेशन का चलन है। अब किस रूम में कौन सा वॉल इंटीरियर होगा, कहां कौन सा फर्नीचर लगेगा, किस कोने में कौन सा सामान होना चाहिए, इन सबकी जिम्मेवारी इंटीरियर डेकोरेटर को दे दी जाती है। इसके बदले में अच्छी खासी रकम भी दी जाती है।
आप भी इस फील्ड में अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। अपने 2 लाख की मदद से अपने ऑफिस की इंटीरियर को एकदम सुंदर बनाएं ताकि उसे देख कर भी लोगों को समझ आ जाएं कि आपके अंदर कितनी क्रिएटिविटी भरी हुई है।
आपको इस काम में अपने साथ कुछ स्टाफ रखने होगे और अपने ऑफिस का एक प्रॉस्पेक्टस भी बनवाना होगा, जिसमें आपके सारे डिजाइन हो। ये सब सैंपल दिखा कर और कस्टमर के घर को देखकर, अपना डिजाइन क्रिएट करके उन्हें दिखा सकते है। आपको एक खाली घर दिया जाता है, और उसे सजाने की पूरी जिम्मेवारी आपको होगी।
निष्कर्ष
आशा करते है आपको यह आर्टिकल काफी मददगार लगा होगा और आपने भी कोई अच्छा सा बिजनेस आइडिया चुन भी लिया होगा। यदि आप और बिजनेस से संबंधित लेख चाहते है, तो हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब कर दे।
आपको यह पोस्ट कैसे लगा और आप यदि कोई अन्य जानकारी चाहते है, तो कॉमेंट बॉक्स के जरिए जरूर बताएं।
Good Information
Good Information