अगर ऐसा कोई बिजनेस है, जिसे आप लोन लेकर कहीं से भी शुरू कर सकते है और बदले में कई गुणा मुनाफा कमा सकते है। तो वह व्यवसाय कोई और नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक शॉप हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक के सामान हर क्लास के लोगों को चाहिए होता है, चाहे मिडिल क्लास हो या फिर हाई क्लास। सभी वर्गो के लोगों को अपनी जरूरतों के हिसाब से विभिन्न आइटम लेने होते है।
हर किसी को टेलीविजन, फ्रीज, ग्राइंडर, ग्रीजर, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, कूलर, इत्यादि की आवश्यकता होती है। उनकी इन्हीं आवश्यकताओं को इलेक्ट्रॉनिक शॉप पूरी करते है। अत: इस क्षेत्र में निवेश करना लाभदायक ही रहेगा, आज के समय इनकी मांग और बढ़ती जा रही है। आज के लेख के माध्यम से हम आपको इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिजनेस शुरू करने के बारे में बताएंगे, अंत तक इसे पढ़े।
इलेक्ट्रॉनिक शॉप क्या होता है?
एक ऐसा दुकान जहां बिजली से चलने वाली मशीनें बेची जाती है, उसे ही इलेक्ट्रॉनिक शॉप कहा जाता है।
यहां आपको फ्रीज, टेलीविजन, वाशिंग मशीन, ग्रीजर, वाटर हीटर, एयर कंडीशनर, फैन, कूलर, इंडक्शन, ओवन, मिक्सर ग्राइंडर, जैसी सारी मशीनें मिल जाती है। लोग अपनी आवश्यकता अनुसार यहां से खरीददारी करते है।
आप भी एक शॉप खोल कर, उसमें इन सामानों को रख के बेच सकते है। विभिन्न मशीनों के लिए विभिन्न कंपनियां भी मौजूद रहती है। जितनी अधिक ग्राहकों को वैरायटी मिलती है, भीड़ भी उतनी ही लगती है।
इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस की मार्केट में कितनी मांग है?
आज के समय में लोग सुखमय जीवन जीने के लिए कई प्रकार के मशीनों का उपयोग करते है और यह हमारी जिंदगी के अहम हिस्से बन चुके है।
चाहे छोटा सा घर हो या फिर रेंट वाला रूम, बड़ी इमारत हो या फिर कोई बड़ी सी इंडस्ट्री, हर जगह इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की आवश्यकता पड़ती है।
पहले लोगों की आमदनी भी कम होती थी, तो लोग कुछ ना कुछ जुगाड से अपनी लाइफ चला लेते थे, पर अब हमारे देश की अर्थव्यवस्था अच्छी हो गई है, तो लोगों ने भी अपने लाइफस्टाइल को बदल डाला है।
आज हर किसी को ठंडी हवा के लिए एयर कंडीशनर या कूलर चाहिए होता है। किसी को कपड़े धोने का वक्त नहीं होता, तो वो वाशिंग मशीन खरीद लेते है। वहीं किसी को किचन के लिए फ्रीज, मिक्सर ग्राइंडर, इत्यादि चाहिए होता है।
बड़े-बड़े इंडस्ट्री में इन्वर्टर से लेकर वहां की सारी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री इन्हीं इलेक्ट्रॉनिक शॉप से खरीदी जाती है। इनकी मांग साल दर साल बढ़ती जा रही है, इसलिए इसमें पैसे लगाना उचित होगा।
इलेक्ट्रॉनिक शॉप शुरू करने में कितने निवेश की आवश्यकता होती है?
बिजली के सामानों की दुकान खोलने के लिए आपको अच्छे और बड़े रकम की जरूरत होती है। चिंता ना करें, आपको स्टार्टअप इंडिया के तहत इस बिजनेस के लिए लोन भी मिल सकता है।
यदि आप किसी शॉप को रेंट में लेते है और साथ में कुछ स्टाफ भी रखते है, तो आपको लगभग 50 हजार से 1 लाख तक का खर्चा आ सकता है। इसकी लागत इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस एरिया में अपना व्यवसाय शुरू कर रहे है।
इसके अलावा बेचने के लिए आपको कहीं से थोक में इलेक्ट्रॉनिक माल खरीदने होते है, जिसकी कीमत 5-7 लाख तक पड़ सकती है। यदि पूरा टोटल किया जाए, तो आपको लगभग 10 लाख तक का खर्चा पड़ सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस के लिए सस्ते सामान कहां से खरीदें?
किसी भी बिजनेस को शुरू करते समय यह बात दिमाग में रहती है कि आखिर माल सस्ते कहां से लाए। यदि आप इलेक्ट्रोनिक शॉप खोलना चाहते है, तो इसके लिए आपको मार्केट के बारे में पता करना होगा, जहां सस्ते दामों में बिजली की सामग्री मिल जाती है।
हर एरिया में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद होते है, जो आपको किसी होलसेल मार्केट में मिल जाएंगे। आप भी अपने इलाके के डिस्ट्रीब्यूटर से बात करके उनसे कम दामों में बिजली के छोटे बड़े सामान खरीद कर बेच सकते है।
यदि आपको और अधिक सस्ते दामों में माल चाहिए, तो आपको किसी कंपनी से ही संपर्क करना होगा। आप उनसे फ्रेंचाइजी लेकर उनके ही ब्रांड के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बेच सकते है। सीधे कंपनी से माल लेने पर आपको सबसे कम पैसे निवेश करने होंगे।
किसी भी कंपनी या डिस्ट्रीब्यूटर का चुनाव करते समय आपको उनके पास मौजूद प्रोडक्ट की क्वालिटी देख लेनी चाहिए। जिस ब्रांड की मार्केट में अधिक डिमांड है, उसे ही महत्व दे। सस्ते दाम के चक्कर में बेकार गुणवता वाले प्रोडक्ट ना बेचें, ऐसा करने से आपके पास ग्राहक कम आएंगे।
इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिजनेस कैसे शुरू करें?
यदि आपने ठान लिया है कि आप इलेक्ट्रोनिक का शॉप ही खोलेंगे, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको पूरी रणनीति बनानी होगी। आइए, हम आपकी मदद के लिए यहां कुछ खास टिप्स देंगे।
1. बिजनेस प्लान बनाएं
आपके मार्केट में किस कंपनी की अधिक मांग है, लोगों के बीच किस उपकरण की डिमांड रहती है। आपके एरिया में कितने प्रतिस्पर्धी मौजूद है या फिर सस्ते माल आप अपने शॉप तक कैसे लेकर आएंगे। इन सारी बातों के बारे में पहले ही विचार कर ले।
आप कितना निवेश करना चाहते है, कौन कौन सा प्रोडक्ट बेचना चाहते है, इत्यादि जैसी चीजों पर ध्यान दे। इस तरह एक एक करके आप अपनी सारी प्लानिंग कर ले और साथ ही कुछ अतिरिक्त पूंजी रखें ताकि शुरूआत के महीनों में आपको आर्थिक तंगी ना सताएं।
2. दुकान के लिए उचित स्थान का चयन करें
अपनी प्लानिंग के बाद अब आपको एक उचित स्थान की तलाश करनी चाहिए। यदि आपने गलत जगह का चयन कर लिया, तो आपको किसी भी प्रकार का फायदा नहीं होगा।
आपको अपना शॉप या शोरूम ऐसी जगह खोलना होगा, जहां लोगों की भीड़ अधिक लगती हो। अधिकांश ग्राहक अच्छी क्वालिटी वाले बिजली के उपकरणों को खरीदने के लिए बड़े मार्केट में ही जाना पसंद करते है।
अपने दुकान के लिए बड़ी जगह देखें क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक के सामान को रखने के लिए अधिक स्पेस की आवश्यकता होती है।
3. बिजनेस रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस प्रक्रिया
अन्य बिजनेस की तरह आपको इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए भी जरूरी लाइसेंस लेने होंगे और साथ ही अपने शॉप की रजिस्ट्री भी करवानी होगी।
आपको ट्रेड लाइसेंस, बिजनेस रजिस्ट्रेशन, GST नंबर, MSME लाइसेंस, BIS लाइसेंस, बिजनेस बैंक अकाउंट, इत्यादि प्राप्त करना होगा।
आपको अपनी शॉप का नाम भी रखना होगा, तभी उसके नाम पर आपको सारे कागजात मिलेंगे। आप यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी कर सकते है या फिर नगर निगम ऑफिस से यह कार्य पूर्ण कर सकते है।
4. सामान की लिस्ट बनाएं और खरीददारी करें
आपके अपने शॉप में हर वर्ग के लोगों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रखना होगा। इसके लिए आप एक अच्छी सी लिस्ट तैयार कर ले ताकि सारे ही लोगों के आवश्यकता अनुसार सामान मिल जाए।
विभिन्न बजट वाले और अलग अलग कंपनी वाले प्रोडक्ट को रखें, मिडिल क्लास और हाई क्लास वालों की चॉइस में फर्क होता है।
आपको बड़ी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट के साथ लोकल ब्रांड को भी रखना होगा, ऐसा करने से आपके शॉप से अधिक लोग खरीददारी कर पाएंगे। सस्ते माल आपको कहां से मिलेंगे, इसकी जानकारी आपको पहले ही दे दी गई है।
5. स्टाफ की नियुक्ति करें
आपको भले देखने में आसान लगे की दुकान में अकेले बैठ कर आप सारे प्रोडक्ट को बेच भी देंगे और उसकी देखभाल भी कर लेंगे, तो ऐसा असंभव है।
दुकान में जब ग्राहक आए, तो उन्हें प्रोडक्ट के बारे में समझाने के लिए, बिल बनाने के लिए, प्रोडक्ट की अच्छे से अरेंज करने के लिए और डिस्ट्रीब्यूटर या फिर कंपनी से शॉप तक माल लेने के लिए ढेर सारे लोगों की आवश्यकता होती है।
इसलिए, अपने शॉप में कुछ स्टाफ हायर कर ले, जिससे आपका काम आसान हो जाए और अधिक बिक्री हो। स्टाफ की नियुक्ति के समय उनके बैकग्राउंड के बारे में जांच कर ले, हो सके तो उनका बीमा भी करवा दे।
इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस से कितनी कमाई होती है?
आप जितना अधिक निवेश करते है, उसका दौगुना कमाई होता है। यदि आप बड़े प्रोडक्ट बेचते है, तो आपको 20-30% तक का मुनाफा होता है। यदि आप इंटरनेट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेते है, तब भी आपको 20-40% तक का फायदा होता है।
इसके अलावा अगर आपके शॉप में प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले उपकरणों को जगह देते है, तब आपको 50% तक का मुनाफा हो सकता है।
आप जितना बड़ा अपना शॉप या शोरूम खोलेंगे, उसी हिसाब से आपको लाभ भी होगा। आपका मुनाफा इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप ग्राहकों को सामान एक ही पेमेंट पर दे रहे है या फिर EMI की सुविधा दे रहे है।
EMI पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बेचने पर अधिक कमाई होती है।
इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री कैसे बढ़ाएं?
अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए आप कई कदम उठा सकते है, इसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करना होगा और साथ ही में अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करना होगा।
यदि आप भी चाहते है कि आपके शॉप में दिन प्रतिदिन भीड़ बढ़े, तो निम्नलिखित बातों को फॉलो करें।
- अपने दुकान में आने वाले ग्राहकों को अपने ही दुकान के नाम का प्रिंट बैग दे। इससे उन्हें आपके शॉप का नाम हमेशा याद रहेगा और अन्य लोगों को भी इसके बारे में बता पाएंगे।
- अपने ग्राहकों से व्यवहार बना कर सके, अच्छे लोगों से बाकी लोग जुड़ना पसंद करते है। जब ग्राहक आपके शॉप में आए, उन्हें अतिथि की तरह माने।
- अपना एक वेबसाइट बनवाएं, जहां से लोग घर बैठे आसानी से शॉपिंग कर सके और आपकी बिक्री भी बढ़े।
- समय समय पर किसी खास मौकों पर या फिर त्योहारों पर ग्राहकों को अच्छा खासा डिस्काउंट दे या फिर उन्हें एक के साथ एक फ्री का ऑफर दे। ग्राहकों को ऑफर्स अधिक आकर्षित करते है।
- अपने शॉप में ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा रखें, आज के समय में लोग हाथ में पैसे देने के बजाय ऑनलाइन UPI, Phonepe, Gpay, इत्यादि के जरिए भुगतान करना पसंद करते है।
- हमेशा अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट रखें, आपके सामान की गुणवता जितनी अच्छी होगी, लोग बार बार आपके ही शॉप से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खरीदना पसंद करते है।
- आप चाहे तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से जुड़ कर भी अपने प्रोडक्ट बेच सकते है। ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफार्म मौजूद है, जहां से लोग रेगुलर सामान खरीदते है, जैसे- फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, इत्यादि।
निष्कर्ष
आशा करते है आपको आज का लेख पसंद आया होगा और यह आपको मददगार भी लगा होगा। यदि आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है, तो हमारे साथ जुड़े रहें। आज हमने आपको इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिजनेस शुरू करने के बारे में बताया है।
बिजनेस से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करते रहे। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर बताएं।