दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी होते है, जिन्हें ये नहीं पता होता कि लाख में पैसे रहने पर अपना अच्छा बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है। एक बेस्ट आइडिया से आप अपने ही इलाके में क्या बल्कि पूरी दुनिया में अपना नाम बना सकते है।
आपके पास पूंजी भी है, मेहनत के लिए भी तैयार है, बस कमी है तो एक बेहतरीन सुझाव की। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 5 लाख में कौन सा बिजनेस करें। इस लेख में 15 टॉप व्यवसाय के बारे में बताया जाएगा, इसे अंत तक पढ़ें।
हमारे बताएं अनुसार सारे विचारों में से किसी एक का चुनाव करें, जो आप अपने एरिया में कर सकते है और उसके लिए सारी जरूरी चीज़े भी आसानी मिल जाएं। उन व्यापार को कैसे शुरू करना है, कितने निवेश की जरूरत पड़ेगी और उन्हें करने से क्या लाभ मिलेगा, इन सबके बारे में भी आपको विस्तार से समझाया जाएगा।
5 लाख में कौन सा बिजनेस करें? 15 आइडिया से करें शुरूआत
आपको ऐसे आइडिया के बारे में बताने जा रहे है, जिनसे आपको हर दिन भी पैसा मिल सकता है और कुछ ऐसे भी है, जो खास सीजन में जबरदस्त कमाई करवाते है। आइए, बिना वक्त गवाएं उन सभी के बारे में एक एक करके देखते है।
1. प्रिंटिंग सेंटर
प्रिंटिंग की डिमांड सबसे अधिक है, इस आइडिया पर आपको अपने लोकेशन के अनुसार जरूर करना चाहिए। प्रिटिंग सेवा में लोग विजिटिंग कार्ड, शादी का कार्ड, इन्विटेशन कार्ड, न्यूजपेपर प्रिंटिग, मैग्जीन प्रिंटिंग, आदि की ज्यादा मांग करते है। आप जेरॉक्स या इंटरनेट से पेज प्रिंटिंग की भी सर्विस दे सकते है। इस काम के आपको मशीन के साथ आदमियों की भी जरूरत पड़ती है।
स्टार्ट करने के लिए एक या दो ही मशीन के, प्रिटिंग इंग लेनी होगी और साथ ही कई तरह के पेपर, जो काम के अनुसार इस्तेमाल किए जा सकें। इसे शुरू करने के लिए 5 लाख से भी कम लागत की आवश्यकता पड़ेगी। आगे भविष्य में आप प्रिटिंग की एक पूरी यूनिट खड़ी कर सकते है।
2. टेंट का बिजनेस
टेंट का बिजनेस का मतलब है, शादी जैसे समारोह के लिए किराए में कुर्सी, टेबल, बर्तन, स्टेज, सजावट, इत्यादि उपलब्ध करवाना।
कुछ लोगों के पास इतना अधिक बजट नहीं होता है कि किसी होटल को बुक कर सकें, उनके लिए ऐसे टेंट हाउस काफी मददगार साबित होते है। इससे आप कई गुना मुनाफा भी कमा सकते है और इन्वेस्ट किए गए पैसों की भरपाई कुछ ही दिनों में वापस कमा भी सकते है।
टेंट बिजनेस के लिए आपको सारे जरूरी सामान खरीदने होंगे, जो 5 लाख में तो आसानी से मिल जायेंगे। इन्हें किसी थोक स्टोर से खरीदें और सजावट के लिए लेटेस्ट आइडिया को फॉलो करें। माल को इधर उधर ले जाने के लिए आपको पास गाड़ी भी होनी चाहिए और सभी काम को सही ढंग से करने के लिए एक टीम भी बनानी होगी।
3. रेस्टोरेंट बिजनेस
आजकल तो रेस्टोरेंट जाना आम बात हो गई है, कोई गेट टुगेदर करनी हो या फिर दोस्तों के साथ पार्टी, इससे बेहतर विकल्प नहीं मिलता है। अब तो छोटा से जगह से भी इसे शुरू किया जा सकता है। आपको इन्हें खोलने के लिए मार्केट, स्कूल या कॉलेज के आस पास का जगह खोजना होगा। यहां ज्यादातर यंग लोग ही आते है, तो उन्हें आने में सुविधा है, इसका ध्यान रखें।
अपने रेस्टोरेंट में आप स्टार्टर से लेकर डेजर्ट तक का प्रबंध रखे, इंटीरियर भी यूनिक होनी चाहिए। स्टाफ भी अच्छी संख्या में रखनी होगी ताकि किसी के ऑर्डर में देरी ना हो।
टेस्टी फूड बनाने के लिए कुक भी अच्छे रखने होंगे, वरना बेकार टेस्ट से खराब रिव्यू मिल सकता है। एक बड़े हॉल जितने कमरे से भी इसे स्टार्ट किया जा सकता है, तो टोटल 5 लाख में अपना फूड सेंटर खोलना सही होगा।
4. कैटरिंग सर्विस
अच्छा खाने की मांग तब बढ़ जाती है, जब किसी के घर में कोई खास मौका हो। अब वो जमाना गया, जब आपस में ही मिलकर खाना बना लिया जाता था।आज के समय में लोग शादी, एनिवर्सरी, बर्थडे या अन्य खास त्योहार पर कैटरिंग सर्विस की बुकिंग करते है। इसके लिए निवेश अधिक इस बात की चिंता रहती है कि स्वादिष्ट खाना बनाने वाले टीम मेंबर मिल जाएं।
कैटरिंग के लिए बर्तन, चूल्हे, खाने की सामग्री और अच्छे रसोइया होना चाहिए। इन्हें छोटे स्तर पर ही शुरू करें और बाद में अपना दायरा बढ़ा सकते है। अपने घर में छोटे से कमरे से भी इसकी शुरूआत की जा सकती है, बाद में डिमांड बढ़ने में खुद का स्टोर बना ले। इसलिए सिर्फ 5 लाख में और अच्छे कुक रख कर अपना काम शुरू करें।
5. ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग
ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना आज के युग का सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस बन गया है। ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको ऑफलाइन प्रोडक्ट सेलिंग से कम खर्चा करना होगा।
इसके लिए ना तो आपको दुकान चाहिए और ना ही बेचने के कोई कर्मचारी। अपने घर में ही डिमांडिंग प्रोडक्ट को लाकर सीधे ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के घर पहुंचा सकते है। इसके लिए तो कई सारे ऑनलाइन स्टोर यानी प्लेटफार्म भी उपलब्ध है।
आप कपड़े, जूते, ज्वैलरी, मेकअप किट, आदि ऑनलाइन बेच सकते है। इसके लिए फ्लिपकार्ट, अमेजन या अन्य किसी पॉपुलर साइट की मदद ले सकते है।
अपना एक अकाउंट बनाना होगा, प्रोडक्ट लिस्टिंग करनी होगी और प्राइस भी तय करनी होगी। अब आप पर निर्भर करता है कि किस क्वालिटी का सामान आप लेंगे और कितना इन्वेस्ट करना चाहेंगे।
ये भी अवश्य पढ़ें: सीमेंट का बिजनेस कैसे करें? जाने आसान तरीके
6. साबुन एंड डिटर्जेंट मैन्युफैक्चरिंग
हर दिन नहाने या कपड़े धोने के लिए लोगों को साबुन और डिटर्जेंट की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप इन्हें बनाने में निपुण है या कहीं से अपने बनाने सीखा है, तो 5 लाख से भी कम में इस काम को स्टार्ट किया जा सकता है।
साबुन बनाने की मशीन लेनी होगी, उसके लिए कच्चे माल भी खरीदने होंगे और कर्मचारी भी रखने होंगे। यह दोनों ऐसी वस्तु है, जिन्हें हम सभी डेली इस्तेमाल करते है। इसलिए नुकसान होने का खतरा इसमें कम ही होगा।
आप हाथ से या फिर मशीन से साबुन या डिटर्जेंट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। आपको बता दे कि हाथों से बने साबुन यानी हर्बल प्रोडक्ट की डिमांड अधिक है। इन सभी सामग्री को खरीदने में आपको 2 लाख की जरूरत पड़ सकती है, जिससे मध्यम स्तर का व्यवसाय की नींव बनाया जा सकता है।
7. पेस्ट कंट्रोल सर्विस
पहले के जमाने में लोग खुद से ही घर की साफ सफाई करके कीड़े मकौड़ों को हटा दिया करते है। लेकिन अब ऐसा कर पाना सबके बस की बात नहीं रही है, अधिकतर घर में लोग अपने जॉब में ही व्यस्त रहते है।
इन कीड़ों और चूहों को हटाने के लिए भी अब विभिन्न तरह की मशीनें भी मार्केट में आ चुकी है, जिनसे सभी को अच्छे से मारा और भगाया जा सकता है। कुछ लोग खेती या बागवानी भी करते है, उन्हें भी समय समय पर पेस्ट कंट्रोल वालों की आवश्यकता पड़ती है। आप इस बिजनेस को काफी कम बजट के साथ स्टार्ट कर सकते है।
आपको शुरू में छोटे स्प्रे मशीनों और अच्छे केमिकल का इस्तेमाल करना होगा, जिससे एक एक कोने की भी सफाई अच्छे से हो जाएं।
आगे चल कर अपनी जरूरतों के अनुसार बड़े मशीनों की ओर रुख कर सकते है। इस सेवा के लिए आपको ज्यादातर कस्टमर होटल, मॉल, हाउसिंग सोसायटी या बड़े ऑफिस से ही मिलेंगे। आप इसमें डेढ़ लाख से लेकर 2 लाख तक इन्वेस्ट कर सकते है।
8. किराना स्टोर
इसे खोलने की कोई सीमा नहीं है, यह 1 लाख से शुरू हो सकता है और करोड़ों में भी इसे खोल सकते है। सब कुछ आपके दुकान में मौजूद सामान पर निर्भर करता है। अगर आप अपने ही मुहल्ले में किराना दुकान शुरू करने वाले है, तो उसके लिए 2 लाख ही सही होंगे।
वहीं अगर आप किसी मेन रोड में अपना स्टोर लगाना चाहते है, तो आपको 4-5 लाख लगाना पड़ेगा। अपने दुकान में सामान तौलने के लिए कुछ स्टाफ भी रखने होंगे, स्टोर के लिए अच्छी जगह, वजन मशीन और पैक करने के लिए कैरी बैग भी।
छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक भी राशन दुकान खोला जा सकता है। अपने दुकान में अच्छे क्वालिटी वाले माल रखें और ऐसी जगह चुनें, जो सबकी नजरों के सामने हो। आपको यह भी निर्णय लेना होगा कि रिटेल शॉप करें या फिर होलसेल, उसके हिसाब से ही खर्चे भी होंगे।
ये भी अवश्य पढ़ें: ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरू करें? जाने सारी जानकारी
9. जिम और फिटनेस सेंटर
अब लोग फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हो गए है, अधिकतर लोग जिम की तरफ बढ़ने लगे है। इसलिए इस बिजनेस को एक बार इन्वेस्ट करके खोला जा सकता है और एक दो महीने में ही सारी वसूली भी हो जाएगी। अपने सेंटर को अच्छे से चलाने के लिए अच्छी लोकेशन का चयन करना होगा। जहां पर लोगों को आने से दिक्कत ना हो और हर किसी को आते जाते नज़र भी आ जाएं।
5 लाख के साथ एक छोटा सा फिटनेस सेंटर खोला जा सकता है, मशीनों को खरीदने में आपको अधिक पैसे देने पड़ेंगे। अपने सेंटर में आपको एसी भी लगवाना होगा, म्यूजिक सिस्टम भी रखना होगा और कुछ सर्टिफाइड ट्रेनर भी हायर करने होंगे।
10. इंटीरियर डेकोरेशन
घर सजाने का भी बिजनेस अपना पैर फैला रहा है और हर मिडिल व हाई क्लास के लोग अपने घरों को सुंदर बनाने के लिए इन्हें बुक करने लगे है। इसके लिए आप ऑनलाइन या फिर किसी सेंटर से इंटीरियर डेकोरेशन का कोर्स कर सकते है, लेकिन आपका माइंड भी क्रिएटिव होना चाहिए।
इसकी मांग भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, तो घाटे का कोई मतलब नहीं बनता है। आप एक असिस्टेंट या फिर 2-3 मेंबर के साथ भी इसे शुरू कर सकते है। आपके पास सही ज्ञान और तकनीक होना चाहिए, बाकी तो डेकोरेटिव पीस ही पूरा कर देंगे।
अपने पास अच्छे उत्पाद रखें, जिन्हें देख कर ग्राहकों को भरोसा हो जाएं कि आप अच्छा काम कर सकते है। आपका अपना एक ऑफिस भी होना चाहिए, जिसका इंटीरियर भी अच्छा हो, इससे सामने वाले प्रभावित होते है। टीम को हायर करने, बिजनेस प्रोमोट करने और सबसे पहले अपने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए 5 लाख निवेश लग ही जाएंगे।
11. ब्यूटी सलून
खूबसूरत हर लड़की दिखना चाहती है और इसके लिए ब्यूटी सलून रेगुलर जाना पसंद करती है। फेशियल, क्लीनअप, मसाज, थ्रेडिंग, वैक्सिंग, मेनिक्योर, पेडीक्योर, आदि जैसी सर्विस यहां दी जाती है। अगर आपके भी हाथों में हुनर है, तो अपना खुद का सलून इतने बजट में आराम से खोल सकते है। शुरूआत में आप अकेले भी इसे कर सकते है और आगे ग्राहकों के बढ़ने में अपनी टीम भी बना सकते है।
शादियों में या पार्टियों के लिए भी मेकअप करवाने इन्हें ही बुक किया जाता है। आप किसी अच्छे सेंटर से स्किन केयर से लेकर मेकअप आर्टिस्ट का भी कोर्स अच्छे से कर ले। एक एक ब्राइडल मेकअप बुकिंग में 10 हज़ार से लेकर 1 लाख तक की रकम दी जाती है।
12. मोबाइल सेलिंग एंड रिपेयरिंग सेंटर
मोबाइल हर किसी के पास होता है और हर घर में देखने को मिल भी जाता है। आप सीमित में ही मोबाइल और एक्सेसरीज लेकर 5 लाख में अपना सेंटर खोल सकते है। इसके साथ मोबाइल रिपेयर करने की भी सेवा दे सकते है ताकि आप अपने ग्राहकों को सारी सुविधा एक ही जगह दे सकें। अपने शॉप में मोबाइल के अलावा हेडफोन, ईयरफोन, चार्जर, मोबाइल कवर, स्क्रीन गार्ड, ब्लूटूथ स्पीकर, इत्यादि भी रखें।
जरूरी नहीं है कि आप जिससे मोबाइल खरीदे, उसे एक ही साथ सारे पैसे दे दे। इस बिजनेस में एक खासियत होती है कि किस्तों में भी पैसे भर सकते है। इसलिए आप अपने 5 लाख के साथ इसे शुरू करें और अगर रिपेयरिंग अधिक समस्या आती है, तो मोबाइल कंपनियों से भी सेवा ले सकते है।
13. कपड़े का बिजनेस
कपड़े सभी की बेसिक जरूरत होती है, किसी को तन ढकने के लिए चाहिए होता है, तो किसी को फैशन के साथ चलना पसंद है। आपका एरिया कैसा है, उसी को ध्यान में रख कर अपना कपड़ा बिजनेस शुरू करें।
आप इसके लिए ऑनलाइन स्टोर खोल कर घर बैठे ही डिलीवर कर सकते है या फिर कहीं शॉप खोल कर रेडीमेड कपड़े की सेलिंग कर सकते है। ट्रेंड के साथ ट्रेडिशनल कपड़े भी रखें और हर वर्ग व विभिन्न उम्र वालों के लिए भी अच्छा स्टॉक की व्यवस्था रखें।
निवेश आपको शॉप, कपड़ों, कैरी बैग, शॉप इंटीरियर और स्टाफ में करना होगा। इस बिजनेस के लिए 5 लाख काफी होंगे, इतने में आप महीने भर का इंतजाम आसानी से कर लेंगे। कपड़े खरीदने के लिए लुधियाना, दिल्ली या फिर कोलकाता का ही चयन करें, जहां सस्ते कपड़े मिल जाते है।
14. फोटोग्राफी सर्विस
आजकल सोशल मीडिया के क्रेज ने लोगों को फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के प्रति जागरूक कर दिया है। शहर हो या छोटे इलाके, हर जगह इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है।
किसी खास अवसर जैसे शादी, सगाई, बर्थडे, प्री वेडिंग, इत्यादि के लिए लोग फोटोग्राफी सेवा लेना पसंद करते है। यदि आपने भी कहीं से फोटो क्लिक करने का कोर्स किया है, तो इस बिजनेस में आप 5 लाख का निवेश कर सकते है।
बड़े बड़े सिटी में खास और क्रिएटिव फोटोग्राफी आइडिया को अधिक महत्व दिया जाता है। आपको इस सर्विस के लिए कैमरे, ड्रोन कैमरा, लाइट,फ्लैश, ग्राफिक कार्ड्स, मेमोरी कार्ड्स, आदि की खरीददारी करनी होगी।
DSLR कैमरों की कीमत काफी अधिक होती है, इसलिए आपको पूरे सेट के लिए कम से कम टोटल 4-5 लाख तक खर्चे करने होंगे।
ये भी अवश्य पढ़ें: 2 लाख में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते है?
15. शुद्ध पानी का बिजनेस
एनवायरमेंट में बढ़ते प्रदूषण की वजह से अब पानी में भी अशुद्धता मिल रही है। टैप पानी पीने से ज्यादातर लोग अपने कदम पीछे ले रहे है और पानी का जार खरीद रहें है। आप भी 5 लाख के बजट में आसानी से प्यूरिफाई वाटर का बिजनेस शुरू कर सकते है और अपने एरिया के लोगों को शुद्ध पीने का जल उपलब्ध करवा सकते है।
इस कार्य के लिए आपको एक जल शोधन संयंत्र मशीन स्थापित करनी होगी, जो लगभग 2 लाख में मिल जाएगा। इस मशीन को लगाने के लिए एक जगह रेंट में लेनी होगी और पानी के बॉटल, कंटेनर, कर्मचारी, आदि के लिए पैसे रखने होंगे। कुल मिलाकर और कुछ इमरजेंसी के लिए भी आपके पास लगभग 3 लाख होने चाहिए।
निष्कर्ष:
हमें लगता है अब आपको अपने पास जमापूंजी से एक अच्छा बिजनेस करने का आइडिया मिल गया होगा। हमने आपको आज बताया कि 5 लाख में कौन सा बिजनेस करें जिनसे आप कुछ ही दिनों में मालामाल हो जाएंगे। इन्हें शुरू करने के लिए पूरी योजना बनानी होगी, जिसके बारे में हम बता चुके है। आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपने भी एक व्यवसाय को चुन भी लिया होगा। ऐसे ही पोस्ट के हमारे पेज के नोटिफिकेशन को ऑन कर दे और हर दिन नई नई जानकारी लेते रहें।