10वीं के बाद विद्यार्थी के साथ-साथ उनके माता-पिता भी भविष्य के बारे में सोच विचार करते हैं। विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंता करते हैं साथ ही उनके माता पिता भी अपने बच्चे के भविष्य के बारे में गंभीर रहते हैं।
विद्यार्थियों में से बहुत सारे लोग दसवीं के बाद आगे की पढ़ाई करते हैं, और कुछ दसवीं के बाद कैरियर ऑप्शन चलते हैं, उनमें चंद्र ऐसे भी होते हैं जो पढ़ाई के साथ जॉब भी करते हैं।
हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको पढ़ाई करने के बावजूद नौकरी नहीं मिलते हैं, उसकी एक वजह देश में बढ़ा हुआ जनसंख्या है। यही वजह है कि कुछ लोग दसवीं के बाद बिजनेस के तरफ कदम बढ़ाते हैं और अपना कैरियर बनाते हैं।
जिन लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां होती हैं अक्सर वह दसवीं के बाद रोजगार की तलाश में लग जाते हैं, क्योंकि उनके घरों के हालात सही नहीं होने की वजह से जिम्मेदारियां बढ़ जाती है।
ऐसे में विद्यार्थी के साथ-साथ उनके मां-बाप भी सोचते हैं कि अब हमारा बेटा क्या करेगा? बहुत सारे लोग अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत बहुत जल्द कैरियर ऑप्शन चुनकर अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं।
और कुछ ऐसे भी लोग हैं जो यह सोचते हैं कि अब दसवीं करने के बाद क्या करें? आज इस आर्टिकल के माध्यम से उन्हें बताएंगे कि आप दसवीं के बाद क्या क्या कर सकते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि यदि आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो कौन सा कोर्स करें कि आपका भविष्य बने।
यदि आप कैरियर ऑप्शन चुनना चाहते हैं तो कौन सा काम करें या कौन सा बिजनेस करें जिससे आप जल्द अपना लक्ष्य प्राप्त कर के अपने कैरियर को बेहतर बना सकते हैं।
10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई करें?
पढ़ाई जीवन यापन करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है, पढ़ाई करने के सबके अपने अपने विचार हैं, कोई पढ़ाई अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए करते हैं, तो कोई अच्छी नौकरी पाने के लिए, और कुछ लोगों को अपनी नॉलेज को बढ़ाने के लिए पढ़ाई करते हैं।
हम सभी के लिए पढ़ाई कितनी जरूरी है यह बात आज के दौर में हर कोई जानता है, इसलिए आज हम सबसे पहले पढ़ाई के बारे में बात करेंगे।
सबसे पहले आज हम बात करेंगे कि 10वीं के बाद यदि आप पढ़ाई करना चाहते हैं कौन सा सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।
10वीं करने के बाद अक्सर विद्यार्थी 11वीं और 12वीं में अच्छे सब्जेक्ट चुनने की कोशिश करते हैं, जैसे कि गणित, विज्ञान, कृषि इत्यादि। इसके बावजूद उन विद्यार्थियों को नौकरी नहीं मिल पाती है।
यानी के 11वीं, 12वीं करने के बावजूद वह असफल हो जाते हैं, और उनका खुद का लिया हुआ फैसला गलत हो सकता है। आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजें बताएंगे जो आप 10वीं के बाद कर सकते हैं और अपनी जिंदगी को सफल बना सकते हैं।
1. विज्ञान से इंटर (Science)
इंटर में विज्ञान लेकर पढ़ाई करने को बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। बहुत सारे विद्यार्थी साइंस लेकर ही पढ़ना पसंद करते हैं। विद्यार्थी के साथ-साथ उनके माता-पिता और उनके अभिभावक भी यही चाहते हैं कि उनका बच्चा सेंड से लेकर इंटर में पढ़ाई करें।
विज्ञान लेकर पढ़ाई करने का एक बहुत बड़ा फायदा है यह भी होता है कि विद्यार्थी जब चाहे ग्रेजुएशन में अपना स्ट्रीम यानी धारा बदल सकते हैं।
यानी कि अगर विद्यार्थी इंटर में साइंस लेकर पढ़ाई की है तो गिर जेशन में आर्ट्स या कॉमर्स लेकर पढ़ाई कर सकते हैं। साइंस के अलावा यह सुविधा किसी और स्ट्रीम में उपलब्ध नहीं है।
यदि आप साइंस से लेकर इंटर में पढ़ाई करते हैं तो इसकी बदौलत आपके कैरियर के कई दरवाजे खुल सकते हैं, इनमें जो आप चाहें चुनकर अच्छा केरियर बना सकते हैं:
- आईटी (IT)
- डॉक्टर (D0ctor)
- इंजीनियर( Engineer)
- एविएशन (Aviation)
- शोध (Research)
- एथिकल हैकिंग (Ethical Hacking)
- फॉरेंसिक साइंस (Forensic Science)
- मर्चेंट नेवी (Merchant Navy)
साइंस में जो सब्जेक्ट होते हैं वह यह हैं :
- मैथ (Maths)
- फिजिक्स (Physics)
- बायोलॉजी (Biology)
- केमिस्ट्री (Chemistry)
- इंग्लिश (English)
यदि आप जीवन में डॉक्टर बनना चाहते हैं तो बिल्कुल संकोच ना करें 10वीं के बाद तुरंत आप साइंस से लेकर इंटर में पढ़ाई करें और मेडिकल के फील्ड में केरियर बनाएं।
ये भी अवश्य पढ़ें:
2. वाणिज्य से इंटर (Commerce)
विद्यार्थियों में साइंस के बाद यदि कोई सबसे ज्यादा मशहूर स्ट्रीम सब्जेक्ट है तो कॉमर्स है। यदि आपका माइंडसेट बिजनेसमैन बनने का है, या एकाउंटिंग के फील्ड में जाना चाहते हैं, या फिर इकोनॉमिक्स मैं आपका बहुत ज्यादा रुचि है तो आप कॉमर्स लेकर इंटर में पढ़ाई करें।
इंटर में कॉमर्स लेकर पढ़ाई करने के बाद आप निम्नलिखित फील्ड में करियर बना सकते हैं:
- एमबीए (MBA)
- अकाउंटेंट (Accountant)
- चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
- मैनेजमेंट अकाउंटिंग (Management Accounting)
- एक्चुअरीज (Actuaries)
- फाइनेंशियल प्लानर (Financial Planner)
- कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary)
जो विद्यार्थी इंटर में कॉमर्स लेकर पढ़ाई करते हैं, यदि वह चाहे तो ग्रेजुएशन में आर्ट स्ट्रीम ले सकते हैं, लेकिन वह चाह कर भी साइंस स्ट्रीम नहीं ले सकते हैं।
इंटर में जो विद्यार्थी कॉमर्स लेकर पढ़ाई करते हैं उन्हें यह सब्जेक्ट लेना होता है:
- इकोनॉमिक्स (Economics)
- अकाउंटेंसी (Accountancy)
- इंग्लिश (English)
- इनफार्मेशन प्रैक्टिसेज/ मैथमेटिक्स (Information Practices)
- बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
यदि कोई विद्यार्थी CA बनना चाहते हैं तो उन्हें चाहिए कि10वीं के बाद कॉमर्स लेकर पढ़ाई करें और चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर बेहतर केरियर बनाएं।
3. कला से इंटर (Arts/ Humanities)
दसवीं करने के बाद बहुत सारे विद्यार्थी आर्ट लेकर पढ़ाई करते हैं। लोगों में यह बात मशहूर है कि जिस विद्यार्थी का अंक दसवीं में कम आता है यह जो विद्यार्थी पढ़ने में कमजोर होते हैं वही आर्ट लेकर पढ़ाई करते हैं।
यह सोच बिल्कुल गलत है, बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे भी होते हैं जो पढ़ने में बहुत ही ज्यादा अच्छे और ब्रिलियंट होते हैं, उनके मार्क्स भी एग्जाम में अच्छे आते हैं उसके बावजूद वह आर्ट लेकर पढ़ाई करते हैं।
इसलिए के जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए आर्ट स्ट्रीम बहुत ही ज्यादा उपयोगी होता है। क्योंकि ज्यादातर सरकारी नौकरियां पाने वाले लोग आर्ट के माध्यम से ही प्रतियोगिता परीक्षा पास करते हैं।
UPSC, SSC, BPSC, JPSC या कोई भी स्टेट लेवल का एग्जाम हो उसमें ज्यादातर सिलेबस आर्ट स्ट्रीम के ही टॉपिक होते हैं। IAS बनने के लिए 10वीं के बाद इंटर में आर्ट स्ट्रीम मददगार साबित होती है।
आर्ट लेकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने के लिए कई सारे कैरियर विकल्प मौजूद होते हैं जैसे कि:
- शिक्षक (Teacher)
- IAS, IPS अधिकारी
- ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designer
- पत्रकार (Journalist)
- वकील (lawyer)
- एनिमेटर (Animator)
- इवेंट मैनेजर (Event manager)
जो विद्यार्थी आर्ग लेकर पढ़ाई करते हैं उनके लिए यह परेशानी हो सकती है कि वह ग्रेजुएशन में स्ट्रीम चेंज नहीं कर सकते हैं। यानी कि आर्ट लेकर पढ़ने वाले विद्यार्थी ग्रेजुएशन कॉमर्स या साइंस लेकर नहीं कर सकते हैं।
11वीं और 12वीं में और स्क्रीन वाले विद्यार्थियों को यह सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं:
- सोशियोलॉजी (sociology)
- पॉलिटिकल साइंस (Political science)
- इकोनॉमिक्स (economics)
- इतिहास (history)
- अंग्रेजी (English)
- ज्योग्राफी (geography)
- क्षेत्रीय भाषा (regional language)
- साइकोलॉजी (psychology)
4. पॉलीटेक्निक कोर्स (Polytechnic)
यदि कोई विद्यार्थी 10वीं पास करने के बाद इंटर नहीं करना चाहता है तो डायरेक्ट पॉलिटेक्निक कोर्स करके अपने कैरियर को बेहतर बना सकते हैं।
पॉलिटेक्निक कोर्स यह टेक्निकल कोर्स है इसलिए इस कोर्स के करने के बाद नौकरी मिलने की संभावना अधिक रहती है। पॉलिटेक्निक कोर्स की अवधि 3 साल होती है।
जिस विद्यार्थी को जल्दी इंजीनियर बनना है, वह चाहे तो 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स करके इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में जॉब हासिल कर सकते हैं।
10वीं के बाद कुछ प्रमुख पॉलिटेक्निक के कोर्स हैं जिसे आप कर सकते हैं, और वह कोर्स निम्नलिखित हैं:
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
यदि कोई विद्यार्थी पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता है तो उसे चाहिए कि बीटेक कर लें।
5. आईटीआई कोर्स (ITI)
IIT यानी Industrial Training Institutes , अगर किसी विद्यार्थी को 10वीं के बाद तुरंत जॉब की जरूरत हो तो उसे चाहिए कि 10वीं के बाद आईटीआई कोर्स कर ले।
आईटीआई कोर्स 1 साल से लेकर 3 साल तक की होती है, तकरीबन सारे कोर्स 1 से 2 साल की है, एक ही कोर्स 3 साल का होता है।
10वीं के बाद आईटीआई कोर्स करने वाले विद्यार्थी के लिए कुछ महत्वपूर्ण कोर्स किए हैं:
Sr. No. | Course | Duration |
1. | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | 1 साल |
2. | पंप ऑपरेटर | 1 साल |
3. | फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग | 1 साल |
4. | मैन्युफैक्चर फूट वियर | 1 साल |
5. | रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग | 1 साल |
6. | फिटर इंजीनियरिंग | 2 साल |
7. | टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग | 3 साल |
जिस विद्यार्थी के फाइनेंशियल स्थिति सही ना हो, और कम उम्र में उसके कंधे पर जिम्मेदारी आ गई हो तो उसे चाहिए कि 10वीं के बाद डायरेक्ट 1 साल का आईटीआई कोर्स करके जॉब प्राप्त कर ले।
आईटीआई करने के बाद यदि किसी विद्यार्थी की नौकरी ना भी लगे फिर भी आईटीआई किए हुए कोर्स के जरिए वह प्राइवेटली काम करके अच्छे खासे पैसे महीने के कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:
हमने आज आपको इस आर्टिकल 10वीं के बाद क्या करें, पढ़ाई करें या करियर ऑप्शन चुनें के माध्यम से बताया कि आप दसवीं के बाद क्या-क्या कर सकते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको यह भी बताया कि अगर दसवीं के बाद तुरंत जॉब करना चाहते हैं तो उन्हें क्या करना चाहिए।
आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा, और इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बहुत सारे इंफॉर्मेशन मिला होगा। आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस था कि कल से लाभ उठा सकें।