हर साल लाखों स्टूडेंट ग्रेजुएट हो रहे है, लेकिन सरकारी या प्राइवेट सेक्टर नौकरियों की कमी हो गई है। इसलिए अब किसी अच्छे जॉब के पीछे भागने के बजाय लोगों ने अपना बिजनेस स्टार्ट करने का प्लान बना लिया है। अब सभी कोई एक ही जैसा व्यापार करने लगेंगे, तो इससे प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ जाएगी।
अगर आपके पास भी एक अच्छी पूंजी है, लेकिन उससे क्या व्यवसाय शुरू करें, इसके बारे में सोच नहीं पा रहे है। तो आज आपकी ही समस्या का समाधान लेकर हम आएं है, आइए जानते है कि 10 लाख में कौन सा बिजनेस करें। इनसे आपको हर महीने अच्छा मुनाफा भी मिलेगा और कुछ ही सालों में अपने शहर के अमीर आदमियों में आप गिने भी जाएंगे।
हम आपसे सबसे अधिक चलने वाले व्यवसाय के बारे में चर्चा करेंगे और उसे शुरू करने के बारे में भी आइडिया देंगे। उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि बिजनेस करने से क्या फायदा है और सभी को इसकी शुरूआत क्यों करनी चाहिए। अब शुरू करते है आज का आर्टिकल बिना कोई देरी किए।
10 लाख में बिजनेस करने से क्या फायदा है?
आप चाहे कम बजट के साथ अपना बिजनेस शुरू करें या फिर 10 लाख के साथ, सही आइडिया के चुनाव से आपको काफी लाभ मिल सकता है। अपना व्यवसाय करने के अनेकों फायदे है, उन्हीं के बारे में विस्तारपूर्वक जानते है।
- अपना बिजनेस करने से आप खुद के मालिक होते है, किसी के अंदर काम नहीं करना होता है और ना ही कोई जवाबदेही देनी पड़ती है।
- नए व्यवसाय की शुरूआत करने से कई लोगों की रोजगार का भी अवसर मिलता है। इससे देश की प्रगति में भी मदद होती है।
- आप जब चाहे तब काम कर सकते है और किसी समय भी छुट्टी ले सकते है। अन्य जॉब की तरह आपको हफ्ते के अंत का इंतजार नहीं करना होता है।
- अपने बिजनेस से आप लाखों से लेकर करोड़ों का सफर तय कर सकते है। वहीं नौकरी से आप कम समय में अधिक पैसे नहीं कमा पाएंगे।
- आपको नौकरी से एक सिक्योरिटी तो मिल जाएगी, लेकिन इससे सारे सपने पूरे नहीं किए जा सकते। दूसरी तरफ व्यापार करने में रिस्क तो है, पर फायदा भी सबसे अधिक इसी में हैं।
10 लाख में कौन सा बिजनेस करें? जाने टॉप 11 आइडिया
अब हम आपको बताने जा रहे है उन सारे बेहतरीन आइडिया के बारे में, जिसे आप 10 लाख की पूंजी के साथ शुरू कर सकते है। एक एक करके सारे व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी लेते है और फिर आप उन्हीं में से अपने अनुसार किसी एक का चुनाव करें।
1. ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इस लिस्ट में सबसे टॉप में आता है ऑनलाइन स्टोर, क्योंकि बदलते समय के साथ लोगों ने भी शॉपिंग करने के तरीके बदल लिए है। जहां उन्हें एक एरिया के दुकान में एक ही तरह के फैशन दिखते है, तो वहीं ऑनलाइन स्टोर से पसंद करने में लाखों ऑप्शन मिल जाते है। ऑनलाइन घर के सामान से लेकर मेकअप प्रोडक्ट भी बिकते है, आपको तय करना है कि आप क्या बेचना चाहते है। 10 लाख के इन्वेस्टमेंट में आप अपना एक ईकॉमर्स बिजनेस शुरू कर सकते है।
इस व्यवसाय में आपको सबसे पहले अपने कंपनी का नाम सोचना होगा, उसका डोमेन बनवाना होगा। उसके बाद वेबसाइट डिजाइन करें और प्रोडक्ट लिस्टिंग करके ऑनलाइन स्टोर स्टार्ट करें। आपको उत्पाद ऐसा चुनना है, जिसकी डिलीवरी आसानी से की जा सकें।
2. इलेक्ट्रॉनिक शॉप
हर मौसम में लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीददारी करते है, गर्मियों में पंखे, कूलर, फ्रीज, इत्यादि की अधिक मांग रहती है। वहीं ठंड के मौसम में लोग गरम उपकरणों की तलाश में रहते है, जैसे बॉयलर, ग्रिजर, रूम हीटर, इमर्सन रॉड, आदि। इन उपकरणों को खरीदने में आपको अच्छा इन्वेस्ट करना होगा, आप चाहे तो 10 लाख लगाएं या फिर 50 लाख। इसमें चिंता करने की भी आवश्यकता नहीं है, आपके अपनी लागत भी जल्दी वापस मिल जाएगी।
आपको एक शॉप रेंट में लेना होगा, प्रोडक्ट सब रखने के लिए एक गोदाम बनाना होगा। स्टोर में सामान दिखाने के लिए कर्मचारी, बिलिंग और साफ सफाई के लिए भी स्टाफ रखना होगा। अधिक बिक्री के लिए होम डिलीवरी सर्विस भी दे, जिससे ज्यादातर ग्राहक आपको ही महत्व दे।
3. मोबाइल सेल एंड रिपेयरिंग सेंटर
मोबाइल की मांग हर जगह में होती है, चाहे गांव हो या शहर। आप लेटेस्ट स्मार्टफोन की अपनी शॉप खोलनी होगी और उसके साथ ग्राहकों को रिपेयरिंग की सर्विस भी दी जाएं। एक ही जगह में दोनों सुविधा मिलने से अधिक लोग आपके स्टोर की ओर ही रुख करेंगे। मोबाइल के साथ इयरफोन, हेडफोन, चार्जर, स्पीकर, ब्लूटूथ स्पीकर, इत्यादि भी अपने दुकान में रखें।
आपको स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से सीधे संपर्क करना होगा, ताकि सस्ते में मोबाइल मिल जाएं। एक से दो महीने में ही आपके सारे इन्वेस्टमेंट वापस भी मिल जायेंगे क्योंकि इनकी बिक्री खूब होती है। शॉप में एक मैकेनिक भी रखें, जिसे मोबाइल के पार्ट्स को रिपेयर करने आता हो। अपने लोकेशन के अनुसार ही अपना फाइनेंस प्लान बनाएं, उसी से स्टाफ को भी सैलरी देनी है और रेंट का भी इंतजाम करना है।
ये भी अवश्य पढ़ें:
- ईकॉमर्स बिजनेस कैसे शुरू करें? घर बैठे होगा अब व्यापार
- JCB का बिजनेस कैसे शुरू करें? प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा पैसा
4. बिल्डिंग मैटेरियल बिजनेस
आए दिन आपको कहीं ना कहीं कंस्ट्रक्शन का काम होते हुए दिख जाएगा। इसके लिए ढेर सारे बिल्डिंग मैटेरियल की आवश्यकता भी पड़ती है, जो हर दिन करोड़ों में बिकते भी है। यह बिजनेस मुनाफे का सौदा हो सकता है क्योंकि एक भी दिन दुकान बिना बिक्री के बंद नहीं होती है।
आप अपने स्टोर में सीमेंट, मार्बल, टाइल्स, पेंट, ब्रश, इत्यादि रख सकते है और हो सकें तो ईट, बालू और गिट्टी के लिए डीलर्स से संपर्क करें। डिलीवरी के लिए स्टाफ चाहिए, माल को लोड करने और उसे अनलोड करने के लिए भी कर्मचारी की आवश्यकता पड़ेगी। जरूरी नहीं है कि सारे मैटेरियल को एक साथ ही खरीद लिया जाएं, किसी एक अधिक डिमांड वाले प्रोडक्ट के साथ शुरूआत करें।
5. मेडिकल स्टोर
अगर आपने फार्मेसी से कोर्स किया है, तो अपना दवाखाना भी खोल सकते है। चाहे व्यक्ति कोई अन्य चीज ना खरीदें, लेकिन बीमार पड़ने पर दवाई जरूर लेते है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जो कभी बंद भी नहीं होता है। हम सबने महामारी के समय भी देखा था कि इसे खुला रखने का आदेश दिया गया था। आप किसी भी मेडिसिन का चुनाव कर सकते है, एलोपैथी, होम्योपैथी या आयुर्वेदिक तीनों में से किसी एक को चुनें।
मेडिकल स्टोर के लिए कई लाइसेंस भी लेने होते है और सबकी एक्सपायरी डेट का भी ध्यान रखना होता है। आप होलसेल में या फिर रिटेलर की तरह दवाइयों की बिक्री कर सकते है। अपने मेडिकल स्टोर में डॉक्टर्स की सेवा भी दे, इससे आपको दोनों तरफ से कमीशन भी मिलेगा।
6. लैपटॉप एंड कंप्यूटर शॉप
चाहे स्कूल स्टूडेंट हो या कॉलेज के विद्यार्थी, ऑफिस में काम करने वाले एम्प्लॉय या फिर ग्राफिक डिजाइन बनाने वाले डिजाइनर, सभी को लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है। आप अपना एक लैपटॉप या कंप्यूटर का स्टोर खोलें, आपको इससे महीने में लाखों का मुनाफा मिल सकता है। इन्हें बेचने के साथ खराब होने पर रिपेयर करने की भी सर्विस उपलब्ध करवाएं।
10 लाख के इन्वेस्टमेंट में आपको लैपटॉप या कंप्यूटर और उससे जुड़े एक्सेसरीज भी आराम से मिल जाएंगे। बड़े बड़े ब्रांड से डायरेक्ट डील करें और हर पीस से कई गुणा प्रॉफिट कमाएं। अपने स्टोर को किसी मेन एरिया में रखें जहां से अपने लिस्टेड ऑडियंस को टारगेट करने में आसानी हो।
7. सरसों तेल की मील
खाने में सबसे अधिक उपयोग सरसों तेल का किया जाता है, आप अंदाजा लगा सकते है कि इसका मील खोलने से कितना लाभ होगा। आप सरसों तेल निकाल कर उसे होलसेल में या फिर रिटेलर को बेच सकते है और एक लीटर में ही ₹50 रूपए तक का मुनाफा अर्जित कर सकते है। तेलों को आप व्हाइट लेवल प्रोडक्ट की तरह अन्य कंपनियों को भी बेच सकते है।
मील में आपको तेल निकालने वाली मशीन लगानी होगी, जिसमें कुल खर्चा 5-7 लाख तक का आता है। इन्हें चलाने के लिए कारीगर रखने होंगे और कच्चे माल लाने व बने हुए तेल को दुकानों तक लेकर जाने में डिलीवरी स्टाफ भी चाहिए होगा। इन सभी कार्यों के लिए इतना निवेश काफी होगा और आगे आप और अधिक तेल का उत्पादन कर सकते है।
8. ट्रांसपोर्ट बिजनेस
हर दिन बिजनेस करने वाले अपने प्रोडक्ट को एक शहर से दूसरे शहर तक ले जाने में ट्रांसपोर्ट की मदद लिया करते है। इनके अलावा यात्रियों को भी एक जगह से दूसरे जगह सफर करने के लिए गाड़ियों की आवश्यकता पड़ती है। आप अपने अनुसार चयन कर सकते है कि आपको पैसेंजर सर्विस देनी है या फिर प्रोडक्ट लोड की सुविधा।
इन वाहनों को खरीदने के लिए आप डाउन पेमेंट भी दे सकते है और हर महीने ईएमआई जमा करें। गाड़ियों की संख्या के हिसाब से ड्राइवर को भी हायर करना होगा। इस बिजनेस में आप बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा या फिर ट्रक, किसी को भी चुन सकते है। आपको हर दिन के हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक की कमाई मिल सकती है।
9. कैफे शॉप
स्टूडेंट लाइफ में अपने पार्टनर के साथ कुछ खास पल बिताने के लिए लोग ऐसी जगहों की ही तलाश में रहते है। इसके अतिरिक्त कई लोग मीटिंग के लिए भी ऐसे ही कैफे शॉप को अधिक महत्व देते है। आपके लिए भी 10 लाख के साथ खुद का कैफे शॉप खोलना फायदेमंद रहेगा। पूरी प्लानिंग करनी होगी, मेन्यू बनानी होगी और बेस्ट लोकेशन भी चुनना होगा।
अपने कैफे के लिए सारे जरूरी लाइसेंस भी तैयार करवा ले क्योंकि यह खाद्य पदार्थ से जुड़ा हुआ होता है। उसके बाद ही आप बिना डरें बिजनेस स्टार्ट कर सकते है। कॉफी, चाय, कोल्ड ड्रिंक, कोल्ड कॉफी, सैंडविच, बर्गर, पिज्जा, रोल्स, आदि हल्के रेसिपी अपने कैफे में रखें और उन्हें बनाने के लिए एक अच्छा सा कुक। वेटर, बिलिंग मेंबर और साफ सफाई के लिए अलग अलग लोगों को हायर करें।
10. आटा पिसाई चक्की
बचपन में हम सबने अपने आस पास आटा चक्की जरूर देखी होगी, जहां लोग गेंहू, डाल, मकई, बाजरा, रागी, आदि को पिसाने ले जाते थे। आज भी इनकी डिमांड खत्म नहीं हुई है, अपने खुद का आटा चक्की चला कर आप किसी बड़ी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट भी ले सकते है। छोटे शहरों या गांवों में लोग अब भी शुद्ध गेंहू या अन्य अनाजों से बने आटे का ही सेवन करते है।
आटा पीसने की एक खास मशीन आती है, जिसमें ऊपर कोन के आकार का बना एक उपकरण होता है, उसी से दाने की डाला जाता है। पूरी मशीन एक मोटे बेल्ट के सहारे चलती है और दाने पीस कर आटे के रूप में एक कपड़े की बनी हुई पाइप से बाहर आते है। इसमें कुल खर्चा आपको 8 लाख तक का देना होगा, इससे अधिक भी अपनी आवश्यकता अनुसार लगा सकते है।
11. सॉस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
चाउमिन खाना हो या फिर रोल्स, बिना सॉस के कुछ भी टेस्टी नहीं लगता है। इसकी इतनी उच्च डिमांड का फायदा आप भी उठा सकते है। हमारे देश में अधिकांश लोगों को चाइनीज या फास्ट फूड खाना काफी पसंद है और इन फूड आइटम में सॉस का इस्तेमाल भी खूब किया जाता है। आप अपना टोमैटो या चिल्ली और किसी अन्य सॉस की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा सकते है। इसकी डिलीवरी के लिए बड़े बड़े होलसेल स्टोर, रिटेल स्टोर, होटलों, रेस्टोरेंट, आदि जगहों से बात कर सकते है।
सॉस बनाने की विधि सीखनी होगी, उसके अनुसार मशीन लगाने होंगे, कंपनी रजिस्टर करवाना, मालों की खरीददारी, आदि में भी इन्वेस्टमेंट लगेंगे। इसके अलावा पैकेजिंग भी अच्छी होनी चाहिए, मशीन चलाने के लिए कारीगर रखने होंगे और बने हुए प्रोडक्ट को सुरक्षित स्टोर करने के लिए गोदाम भी बनाना होगा।
निष्कर्ष:-
उम्मीद करते है कि आपको आज का आर्टिकल काफी पसंद आया होगा, अपना खुद का बिजनेस करने के लिए सारी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी गई है। इस लेख में आपने पढ़ा कि 10 लाख में कौन सा बिजनेस करें, हमने 11 आइडिया के बारे में शेयर किया है। उन बिजनेस को कैसे शुरू करना है, किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी, इसके बारे में भी अच्छे से उल्लेख भी किया गया है। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें। इसी तरह के टिप्स भरे लेख को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।