एक लाख में कौन सा बिजनेस करें? टॉप 15 आइडिया से करें बंपर कमाई

अपना बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पूंजी की आवश्यकता पड़ती है और हर बजट के अनुसार आइडिया भी भिन्न हो सकता है। जबसे भारत सरकार ने मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं को लांच किया है, ज्यादातर लोग अपना व्यवसाय ही शुरू करना चाहते है।

अगर आप भी अपना व्यापार करना चाहते है, लेकिन असमंजस में है कि क्या करना उचित होगा, तो आपको यहां सारी जानकारी मिल जाएगी। आज हमको शेयर करने जा रहे है कि एक लाख में कौन सा बिजनेस करें, यहां 15 आइडिया के बारे में आपको बताएंगे। 

उन बिजनेस को करने से आपको क्या मुनाफा होगा और कैसी उनकी शुरूआत करें, इन सबके बारे में विस्तार से उल्लेख किया जाएगा। मात्र लाख रूपए में इन्हें स्टार्ट करके आप अपने सपने पूरे कर सकते है और आने वाले समय में इसे काफी ऊंचाई तक ले जा सकते है। 

एक लाख में कौन सा बिजनेस करें? 15 आइडिया फॉलो करें

आपको उन सारे टॉप 15 आइडिया के बारे में एक एक करके बताएंगे जिन्हें आप मात्र 1 लाख से शुरू कर सकते है। कुछ ऐसे भी बिजनेस है, जो एक लाख से भी कम में स्टार्ट किए जा सकते है। आइए, एक एक करके सभी के बारे में वर्णन करते है और उनके निवेश के भी बारे में बताते है।

ये भी अवश्य पढ़ें:

1. बुक स्टोर

ऑनलाइन बुक बेचे या फिर ऑफलाइन, दोनों ही तरीकों के लिए आपको पहले किसी खास स्ट्रीम के बुक का चुनाव करना होगा। अपने लिए एक स्टोर लेनी होगी और जरूरत के अनुसार बुक की बिक्री करनी होगी। अगर आप ऑनलाइन बुक बेचना चाहते है, तो इसके लिए किसी फेमस प्लेटफार्म की ही मदद ले। वहां प्रोडक्ट लिस्टिंग करके आसानी से उन्हें बेचा भी जा सकता है। 

बुक की डिलीवरी का भी प्रबंध करना होगा और अपने स्टोर में किताबों के अलावा अन्य स्टडी मैटेरियल भी रखें। ऐसा करने से आपको अधिक स्टूडेंट मिलेंगे और हर वक्त भीड़ बनी रहेगी। किसी खास वर्ग जैसे स्कूल की किताबें, कॉलेज, कंपटीशन, नोवेल या फिर मैगजीन, वैगराह को चुन कर उन्हें बेचने शुरू करें।

आपको ऑफलाइन बिजनेस में लाख रुपए देने होंगे लेकिन मुनाफा थोड़ा कम होगा। वहीं दूसरी तरफ आधी कीमत में भी ऑनलाइन मोड को सेट कर सकते है और बदले में लाखों की प्रॉफिट भी होगी। 

2. चाय का बिजनेस

चाय तो जैसे अब ट्रेंड बन गया है, हर कोई इसका बिजनेस करना चाहते है। चाय के ग्राहक भी आपको हर गली में मिल जाएंगे और इनके स्टोर पर भीड़ भी अधिक देखने को मिलती है।

इसकी शुरूआत करने से पहले अच्छी चाय बनाना सीख ले और फिर एक छोटे से स्टॉल से इसे स्टार्ट करें। आप चाय के साथ बिस्कुट भी रखें, इसके साथ विभिन्न प्रकार के चाय का विकल्प भी दे। 

एक स्टॉल लगाने में आपको लगभग 50 हज़ार की जरूरत पड़ेगी, इसी में अन्य सामग्री भी आ जायेंगे। आप अकेले ही इसे शुरू करें और आगे चल कर अन्य शहरों में भी इसका ब्रांच खोलें।

आपको चाय बेच कर हर दिन का 2000 आराम से मिलता है, कभी कभी इनमें उतार चढाव देखने को मिल सकता हैं। 

3. बेकरी स्टोर

अब लोग कस्टमाइज केक की अधिक डिमांड करने लगे है, अगर आपके भी हाथों में हुनर है तो आप बेकरी के अन्य आइटम को भी बनाना स्टार्ट करें।

एक बार जब आपके टेस्ट को अप्रूवल मार्केट के फीडबैक में देखने को मिल जाता है, तो आप अपना स्टोर डाल सकते है। इसके लिए प्राइम लोकेशन का ही चुनाव करें ताकि आते जाते सबकी नजर पड़ें। 

अपने पास आपको एक लाख का बजट रखना होगा और उन्हीं से सारी चीज़े सेट करनी होगी। ओवन खरीदना होगा, बेकरी और केक बनाने के लिए कई सारे कच्चे खाद्य पदार्थ खरीदने होंगे।

आपको शुरू में अधिक लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन एक बार जम जाने के बाद हर महीने लाखों का मुनाफा आ सकता है। 

4. कुरियर सर्विस

अपने सामानों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए कुरियर को अधिक महत्व दिया जाता है। कम समय में ही सही सलामत चीजों की डिलीवरी कर दी जाती है।

आप अपना खुद का एक नया बिजनेस कुरियर सर्विस का स्टार्ट कर सकते है या फिर किसी अन्य फेमस कंपनी के साथ जुड़ सकते है।

आपको सामान का वजन करना है, उसकी पैकेजिंग करनी है और फिर एड्रेस लिख कर उसे चिपका देना है। आपको इन सारे कामों के लिए पेमेंट भी मिलेंगे और एक सुविधा वाला काम भी है। 

इनका एक लाभ यह भी है कि आपका काम कभी बंद नहीं हो सकता।।इसकी सेवा 24×7 तक जारी रहती है और हर दिन हजारों लोग इसका फायदा लेते है।

आपको इस व्यापार से महीने के 50-60 हज़ार मिल सकते है और जरूरतमंदों की सेवा में काम भी आ सकता है। 

5. ड्राई क्लीनिंग एंड लॉन्ड्री सेंटर

कुछ कपड़ों को ड्राई क्लिनिक की काफी आवश्यकता पड़ती है और कुछ को खास इंस्ट्रक्शन ही दिया जाता है। आप अपने एरिया में भी ड्राई क्लीनिंग और लॉन्ड्री सेंटर के बारे में पता कर लें।

इससे आपको समझ में आ जाएगा कि मार्केट में इसकी कितनी डिमांड है और कितने लोगों से आपको मुकाबला करना होगा। 

अपने सेंटर में क्लीनिंग मशीन लगवाएं और उसे ऑपरेट करने के लिए एक व्यक्ति भी हायर करें।  आपको कपड़े मिलने के बाद हफ्ते भर में उनकी सफाई करके रख लेना है।

अधिक ऑर्डर लाने के लिए आपको ऑनलाइन साइट से भी सहायता लेनी होगी। शॉप लेने और मशीन लगाने में आपको लगभग एक लाख का खर्च आराम से लगेगा। 

6. ग्राफिक्स डिजाइनिंग

अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रोमोट करने या पोस्टर बनवाने के लिए लोग ग्राफिक्स डिजाइनर की मदद लेते है। इस व्यवसाय में आपको आर्टवर्क, ब्रांड लोगो, पोस्टर, इत्यादि को विभिन्न ऐप का इस्तेमाल करके डिजाइन किया जाता है। इन्हें वो लोग अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने कंपनी का प्रचार करते है। 

आपको माइंड क्रिएटिव होना चाहिए और आपको सारी टूल्स का ज्ञान भी होना चाहिए। इसे शुरू करने के लिए आपको एक लैपटॉप, विभिन्न पैड टूल्स सॉफ्टवेयर और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन। कुल मिला कर आप 50 हजार में इसे घर बैठे स्टार्ट कर सकते है, यदि आपके पास पहले से ही लैपटॉप मौजूद है।

हर डिजाइन को बनाने के लगभग 150-200 रूपए दिए जाते है और एक दिन में कम से कम 10 डिजाइन आराम से क्रिएट किया जा सकता है। इसके अनुसार आपको महीने में 50-60 हजार मिल सकता है। 

7. हाउस क्लीनिंग सर्विस

आजकल की व्यस्त भरी जिंदगी में लोगों के पास फुरसत नहीं है कि अपने घर की साफ सफाई खुद से कर सकें, इसके लिए उन्हें क्लीनिंग सर्विस लेनी पड़ती है।

अगर आपके पास भी एक बड़ी टीम है, जिन्हें घर की साफ सफाई करना पसंद है, तो उनके साथ इसे अपना बिजनेस बना सकते है। त्योहारों या फिर किसी खास मौकों पर लोग अपने घरों को अच्छे से साफ करवाना चाहते है और क्लीनिंग वालों को बुक करते है। 

अपना एक ऑफिस रखना होगा, सफाई कर्मियों को हायर करना होगा। उनके लिए एक यूनिफार्म भी दे और साफ करने में इस्तेमाल होने वाली चीजों को भी खरीद कर दे। आप इसे 50 हज़ार से लेकर 80 हज़ार में कर सकते है।

आपको हर काम को पूरा करने के 5000 से 10000 हजार तक की फीस दी जाती है। एक ही दिन में अधिक टीम बना कर मुनाफा दुगुना किया जा सकता है। 

8. मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर

इस कार्य में आपको खराब हुए मोबाइल को ठीक करना होगा, जिसके बारे में आपके पास पूरी जानकारी होनी चाहिए। मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, आईफोन, टैबलेट, जैसे गैजेट को ठीक करके आप अच्छा कमा सकते है।

इसके अलावा अपने शॉप में आप अन्य मोबाइल एक्सेसरीज भी रखें, जैसे इयरफोन, हेडफोन, चार्जर, कनेक्टर, स्पीकर, इत्यादि। 

आपके पास अपना एक शॉप होना चाहिए, रिपेयरिंग के लिए सारी मशीन भी रखनी होगी। ग्राहकों से डील करने के लिए एक स्टाफ और अन्य चीजों को बेचने के लिए भी उन्हीं की मदद ले।

इस व्यवसाय को 50 हजार के भी लागत से स्टार्ट किया जा सकता है और प्रॉफिट में आपको हर महीने 20-30 हज़ार की कमाई हो सकती थी। 

9. पेट केयर सर्विस

पेट केयर सेंटर में आपको पालतू जानवरों को पालना होता है, उन्हें समय से खाना, पानी दिया जाता है। हर मौसम के अनुसार उनकी देखभाल करनी होती है और बीमार पड़ने पर वैक्सीन का भी प्रबंध करने की जिम्मेवारी भी आपकी ही होगी। आपको देखना होगा कि सर्विस देने में कोई कमी ना रही हो और आपके सेंटर पर सारे जानवर सुरक्षित भी होने चाहिए। 

आपको अपनी एक टीम बनानी होगी और उन्हें एक सही जीवन देने के लिए सारी जानकारी भी जुटानी होगी। रोगों से बचने के उपाय, उचित आहार और उनके रहने के स्थान की सफाई पर भी नज़र रखनी होगी।

इन सभी में आपको 50-60 हज़ार तक का निवेश करना होगा और प्रॉफिट आपको लाखों में मिल सकता है। 

10. वेबसाइट डेवलपमेंट 

ऑनलाइन मार्केटिंग करने के अलावा अपने बिजनेस को ऑनलाइन करने की भी लोगों में होड़ लगी हुई है। इस काम के लिए सबसे पहले अपना वेबसाइट ही बनवाते है और फिर प्रोडक्ट लिस्टिंग करके व्यवसाय को प्रोमोट करते है।

अगर आपने भी वेबसाइट डिजाइन करना सीखा है, तो आपको इस बिजनेस में जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए। इसमें आपको सबसे कम इन्वेस्ट करना पड़ेगा, लेकिन प्रॉफिट लाखों में होता है। 

एक लैपटॉप, डिजाइन करने के टूल्स और क्रिएटिव माइंड ताकि साइट देखने में काफी अट्रैक्टिव लगें।

शुरू में ऑर्डर लाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग भी करनी होगी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐड कैंपेन चलाना होगा। इसे अकेले या फिर किसी के साथ स्टार्ट किया जा सकता है। 

11. होलसेल सब्जी और फ्रूट सेंटर

लोग हर दिन सब्जी और फलों की खरीददारी करते है, इसीलिए इससे आपको कभी भी नुकसान नहीं हो सकता है। आपको एक स्टोर रेंट में लेनी होगी और फलों या सब्जियों की लंबे समय तक रखने के लिए फ्रीजर भी खरीदना होगा। इन्हें मंडियों से लाने के लिए माल गाड़ी बुक करनी होगी और मदद के लिए एक हेल्पर भी हायर करना होगा। इन सभी कार्यों को आप एक लाख में आसानी से कर सकते है और अच्छे से बिजनेस चला सकते है। 

फलों और सब्जियों को सस्ते दामों में मंडी या फिर सीधे किसानों से ही खरीदें। ध्यान रहें कि एक ही समय में अधिक माल लाने से खराब होने का खतरा रहता है। आपको हर दिन हजारों में प्रॉफिट मिल सकता है क्योंकि रिटेलर से लेकर सीधे ग्राहक भी आपसे सब्जी या फलों को खरीद सकते है। 

12. रियल एस्टेट डीलर

खुद का रियल एस्टेट बिजनेस शुरू करने पर आपको काफी अधिक निवेश करना होगा। लेकिन अगर आप डीलर का काम करते है, तो लाख पूंजी ही काफी होगी। इस कार्य में आपको दो लोगों के बीच डील करवानी होती है, इसके बदले कमीशन दिया जाता है।

आपको अपने शहर के सारे बड़े जमीन, अपार्टमेंट, आदि के मालिक से संपर्क करना होगा और उनकी लिस्ट तैयार करनी होगी। अपना एक ऑफिस लेना होगा, जहां पर डील फाइनल किया जाएगा। 

इन सारे अरेंजमेंट में आपको 60 हज़ार की लगभग आवश्यकता पड़ेगी। ऑनलाइन प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर ग्राहकों से बात करनी होगी और मालिक की प्रॉपर्टी बेचने में सहायता करनी होगी।आपको एक एक जमीन या अपार्टमेंट बेचने के लाख रूपए मिलते है। 

13. कार वॉश एंड सर्विस 

इस काम में आपको गाड़ियों की साफ सफाई, उसकी रिपेयरिंग और अन्य सारी सुविधा देनी होती है। इसका खास मकसद होता है एक वाहन की पूरी देख रेख़ करनी। यदि गाड़ी में कोई प्रोब्लम आ गई है या फिर कहीं एक्सीडेंट हो गया हो, तो डैमेज पार्ट्स को ठीक करने का कार्य भी इन्हीं सेंटर का होता है।

आपको इसे शुरू करने के लिए एक लाख आराम से लग जाएगा, मशीन लेनी होगी, साफ करने के लिए वाशिंग क्रीम, पाउडर, आदि और साथ ही पानी की अच्छी सुविधा होनी चाहिए। 

इसकी शुरूआत आप अपने घर के बड़े आंगन से भी कर सकते है, जहां ऊपर से करकट का इस्तेमाल किया जा सकता है। चाहे तो एक स्टोर ले और वहां सारा सेटअप रखें, सर्विस देने के अलावा इनकी जरूरी एक्सेसरीज भी आप बेच सकते है।

सफाई और मरम्मत की सेवा आप कार, स्कूटी, बाइक, बस, ऑटो,इत्यादि को से सकते है, इसका उपयोग लोग हर दिन करते है। आप इस बिजनेस से हर महीने 30-50 हज़ार कमा सकते है। 

14. ऑनलाइन ट्यूशन

ऑनलाइन ट्यूशन शुरू करने के लिए आपको वीडियो और टेक्स्ट दोनों ही फॉर्म में स्टडी मैटेरियल देने होंगे। अपना खुद का एक वेबसाइट बनवाएं, जहां से लोगों को पीडीएफ में नोट्स मिले। हर क्लास के अनुसार लिस्ट बनानी होगी और पेमेंट गेटवे भी रखना होगा।

दूसरी ओर आपको यूट्यूब पर लाइव क्लास देना पड़ेगा, जहां पर लाखों बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें।

पूरा सिस्टम तैयार करने में आपको 50-70 हजार की जरूरत पड़ेगी और बदले में प्रॉफिट अनगिनत आ सकता है। आपके एक एक स्टडी मैटेरियल की कीमत अगर 300 भी रखा जाता है और लाखों सब्सक्राइबर है, तो कमाई भी आपको दस गुना ही मिलेगा। 

15. जूस सेंटर

दिन प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य को लेकर लोग सजक हो रहे है और इसके लिए जूस को अपने जीवन में शामिल किया है। आपको सस्ते फलों को खरीदना होगा और जूस बनाने की मशीन, इन सबको लाने में आपको 50 हज़ार खर्चे करने होंगे। अपना स्टॉल से ही शुरू करें, वहां एक हेल्पर भी रखें, जो काम को और तेज़ी से कर पाएं। 

हर दिन ताज़ा जूस बना कर और उसमें ठंडी बर्फ व नमक-नींबू डाल कर पिलाने से भी टेस्ट बढ़ जाता है। अपने स्टोर में अलग अलग फ्रूट रखें ताकि सब अपनी पसंद के अनुसार जूस पी सके। आपको एक बड़े ग्लास में लगभग 50 रूपए का लाभ मिलता है और दिन प्रतिदिन इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही। 

निष्कर्ष:- 

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम हर बार आपके लिए बड़ी मेहनत से सारे लेख पूरी जानकारी के साथ लाते है, ताकि मन में कोई अन्य शंका शेष ना रहें। आज भी हमको आपके सवाल का ही जवाब इसके जरिए दिया है। हमें लगता है अब आपके सर्च कि एक लाख में कौन सा बिजनेस करें की तलाश खत्म हो गई होगी। इसी तरह के और भी रोचक व्यवसाय के आइडिया हेतु हमसे जुड़ें रहें। 

Leave a Comment